कहते हैं कि परिवर्तन संसार का नियम है। अर्थात् जीवन में कभी भी कुछ भी एक ऐसा नहीं रहता। यह नियम आपके रिश्ते पर भी लागू होता है। समय के साथ रिश्ते में भी बदलाव आता है। जहां रिलेशनशिप के शुरूआती दौर में कपल एक-दूसरे की हर छोटी से छोटी बात व खुशी का ध्यान रखते हैं और अपने ही प्यार में डूबे होते हैं, वहीं समय बीतने के साथ उनका वह रोमांस धीरे-धीरे कम होने लगता है और वह दोनों अपने भविष्य, बच्चों की परवरिश व घर के खर्चों जैसी उलझनों में उलझ जाते हैं। जिसके कारण उनके बीच का प्यार व रोमांस धूमिल होने लगता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि समय की चादर आपके रिश्ते में निहित प्रेम को ढक न दे तो इसके लिए आपको कुछ प्रयास करने होंगे-
छोटी-छोटी बातें
जिस तरह आप शादी से पहले या शादी के शुरूआती दिनों में एक-दूसरे के लिए कुछ व खास करने की कोशिश करते थे, उसी जुनून को अभी भी बरकरार रखें। जरूरी नहीं है कि आप हर दिन कुछ नया ही करें। लेकिन आप सप्ताह या पंद्रह दिन में अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करें। आपके एक छोटे से सरप्राइज से आपके पार्टनर के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान छा जाएगी और फिर वह भी आपको खुश करने के लिए मौका ढूंढेगा। इस तरह, रिश्ते से रोमांस कभी गायब नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: यह 5 संकेत बताते हैं कि अपने पार्टनर पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हैं आप, जानें कहीं आप तो नहीं कर रहे ऐसा
टॉप स्टोरीज़
न बदलें आदतें
अमूमन समय के साथ लोगों की आदतें बदलने लगती हैं, लेकिन अपनी उन आदतों को बिल्कुल भी न बदलें, जो आपके रिश्ते को खुशनुमा बनाती हैं। जैसे-सुबह बिस्तर छोड़ने से पहले अपने पार्टनर को किस करना या काम से लौटने के बाद उन्हें गले लगाना या आईलवयू बोलना। इस तरह की छोटी-छोटी हरकतों से आपके रिश्ते में हमेशा ही प्यार बना रहता है।
करें तारीफ
रिश्ते में एक लम्बा वक्त बीत जाने के बाद अक्सर देखने में आता है कि पति-पत्नी एक-दूसरे की तारीफ करना जरूरी नहीं समझते। अगर आपका पार्टनर आपके लिए कुछ अच्छा काम कर रहा है और आप उसकी तारीफ करते हैं तो इससे उन्हें अच्छा तो लगता है ही, साथ ही इससे रिश्ता भी मजबूत होता है। इसलिए अपने पार्टनर की तारीफ करने का मौका कभी भी हाथ से जाने न दें, भले ही वह आपके लिए छोटा सा काम क्यों न करें। इससे आपको भी अहसास होता है कि वाकई में आपका रिश्ता दूसरों से काफी अलग और खास है। यह फीलिंग आपके रिश्ते में प्यार पैदा करती है।
इसे भी पढ़ें: इंटरनेट पर दोस्ती के बाद जा रही हैं मुलाकात करने (ब्लाइंड डेट) तो ध्यान रखें ये 5 बातें, वर्ना पड़ेगा पछताना
पुरानी यादें
जब भी आप दोनों को मौका मिले, आप अपने पार्टनर के साथ उन बीते हुए पलों को याद करें, जब आप दोनों मिलकर खूब हंसे हों या आपने एक अच्छा वक्त साथ में बिताया हो। इससे आप दोनों ही एक-दूसरे से भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते हैं। साथ ही अगर संभव हो तो उन पुराने पलों को रिक्रिएट करने की भी कोशिश करें, जैसे आप उन जगहों पर जाएं, जहां आप अपने रिश्ते के शुरूआती दौर में जाते थे या उन एक्टिविटीज को दोबारा करने का प्रयास करें, जिससे आपके बीच प्रेम का संचार होता था।
Read more articles on Dating Tips in Hindi