
अक्सर काम की थकान के कारण चेहरे की चमक चली जाती है और चेहरा मुर्झाया हुआ लगने लगता है। ऐसे में अगर अचानक आपको किसी जरूरी मीटिंग में जाना हो या किसी से मिलना हो, तो आप बहुत थके हुए नजर आते हैं। इससे सामने वाले पर गलत प्रभाव पड़ता है। थकान के कारण आपका निखार भी कम लगता है। लगातार काम में बिजी रहने या नींद ठीक से न पूरी हो पाने के कारण थकान हो ही जाती है। आइए आपको बताते हैं कि ऐसे मौके पर अगर आपको अपने चेहरे पर तुरंत चमक और निखार लाना है, तो आपको क्या करना चाहिए।
ठंडे पानी या वेट टिशू से मुंह साफ करें
लगातार काम करने के कारण पसीने और धूल कणों के कारण चेहरे के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे त्वचा ऑक्सीजन नहीं ले पाती है और आपका चेहरा मुर्झाया हुआ दिखने लगता है। इसलिए सबसे पहले अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं। अगर समय नहीं है, तो वेट टिशू से अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। इससे चेहरे के रोमछिद्र खुल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:- चेहरे पर मुंहासों-दानों से होने वाले दाग-धब्बों को दूर करने के 5 उपाय, पाएं बेदाग त्वचा
हैवी फाउंडेशन की जगह लाइट बेस लगाएं
अगर थकान के कारण आपका चेहरा फूला हुआ दिख रहा है, तो हैवी फाउंडेशन की जगह आपको लाइट बेस लगाना चाहिए। वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर या सीसी क्रीम लगाकर आप ईवेन टोन से छुटकारा पा सकते हैं। सीसी क्रीम लगाने से आपके चेहरे पर चमक भी आ जाएगी।
Buy Online: Kara Face Wipes, Aloe Cucumber (30 Pulls), Offer Price: Rs. 90/-
ब्लश से त्वचा दिखेगी फ्रेश
थकी हुई त्वचा पर तुरंत फ्रेशनेस लानी है, तो आप ब्लश का प्रयोग करें। अपने नैचुरल कलर के अनुसार शेड चुनें और गालों पर इसे अच्छी तरह लगाएं। अगर आपको लगता है कि ब्लश थोड़ा डार्क हो गया है, तो इसे ब्रश से ही लाइट कर लीजिए। डार्क ब्लश लाइट में बहुत उभर कर दिखते हैं।
इसे भी पढ़ें:- उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर आने वाले दाग-धब्बों यानी 'एज स्पॉट्स' को कैसे छुपाएं?
आंखों की थकान कैसे दूर करें
नींद पूरी न होने या थकान के कारण अक्सर आंखें लाल दिखाई देती हैं। ऐसे में अगर मेकअप से आप अपनी त्वचा को ठीक भी कर लें, तो आंखों से थकान नजर आती है। आंखों की लालिमा दूर करने लिए आंखों में कोई रिफ्रेशिंग आई ड्रॉप डालिए या मेकअप से पहले ठंडे पानी से आंखों को धो लीजिए। इसके अलावा आप न्यूड आई लाइनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे आपकी आंखें बड़ी और फ्रेश दिखेंगी।
लिप्स को स्क्रब करें
चेहरे और आंखों के साथ-साथ लिप्स से भी थकान के लक्षण मिटाने जरूरी हैं, खासकर तब जब आप डेट पर जा रही हैं। अगर आपके लिप्स रूखे और काले नजर आ रहे हैं, तो थोड़ा सा चीनी पाउडर लें (ऑफिस या घर में आसानी से उपलब्ध) और इसमें 2 बूंद पानी मिलाकर लिप्स को अच्छी तरह स्क्रब करें और फिर इसे धो लें। लिप्स पर गुलाबी रंगत आ जाएगी और डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगी, जिससे आपके होंठ बिल्कुल फ्रेश दिखेंगे।
Read More Articles On Skin Care in Hindi