ट्रेडमिल पर दौड़ने से पहले ध्‍यान रखें ये 10 बातें, पहली बात है सबसे महत्‍वपूर्ण

ट्रेडमिल वर्कआउट आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा है लेकिन इसे करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि शरीर को पूरा लाभ मिल सके। कुछ बातें, जिनका ध्यान रखना ज़रूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ट्रेडमिल पर दौड़ने से पहले ध्‍यान रखें ये 10 बातें, पहली बात है सबसे महत्‍वपूर्ण


आजकल जगह-जगह जिम खुल गए हैं और लोग इक्विपमेंट्स के जरिये फिटनेस रिजीम हासिल करना चाहते हैं। ट्रेडमिल एक ऐसा ही पॉपुलर इक्विपमेंट है। वजन घटाने के लिए भी लोग इसे आजमा रहे हैं। यह कार्डियो वर्कआउट का सबसे प्रभावशाली तरीका है। ट्रेडमिल वर्कआउट से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें।

ट्रेडमिल पर एक्‍सरसाइज़ करने से पहले ध्‍यान रखने योग्‍य बातें

1- कंफर्टेबल और अच्छी क्वॉलिटी के रनिंग शूज खरीदें। ध्यान दें कि ये अच्छी फिटिंग वाले और लाइट वेट हों, साथ ही हील्स, एंकल और एड़ी को पूरा सपोर्ट करें।

2- अपने साथ हार्ट मॉनिटर, हैंड टॉवल और पानी की बॉटल जरूर रखें।

3- यदि सप्ताह में पांच दिन 30 मिनट ट्रेडमिल करते हैं तो चार-पांच महीने में शूज बदल लें।

4- वॉर्मअप और कूल डाउन का ध्यान रखें। स्पीड बढ़ाते हैं तो शरीर फास्ट मोड में रहता है। इसमें जरूरत होती है इंटरवल ट्रेनिंग (फास्ट-स्लो, फास्ट-स्लो) वर्कआउट की।

5- ट्रेडमिल पर सही उम्र, लिंग या वजन फीड करने के बाद भी खर्च हुई कैलरी के लिए पूरी तरह इक्विपमेंट पर भरोसा न रखें क्योंकि इससे सिर्फ रफ आइडिया मिल पाता है।

इसे भी पढ़ें: रोज करें सिर्फ ये 4 काम, कभी नहीं निकलेगा पेट

6- ट्रेडमिल की स्पीड इतनी हो कि दिल की धड़कन बढ़े लेकिन इतनी अधिक न हो कि सांस फूलने लगे और बोलने में कठिनाई हो। शुरुआत धीमी गति से करें, धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाएं।

7- निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। अगर जिम में हैं तो इंस्ट्रक्टर की बातों पर ध्यान दें।

8- बोरियत से बचने के लिए हेडफोन पर म्यूजिक सुन सकते हैं। टीवी देखना चाहते हैं तो यह ध्यान रखें कि उसकी स्क्रीन आपके ठीक सामने की दिशा में हो।

9- शरीर को हाइड्रेट रखें। पानी पीते रहें।

इसे भी पढ़ें: इन 5 तरीकों से घटाएं पीठ और कमर की चर्बी, बॉडी को मिलेगा 'पर्फेक्ट शेप'

10- अगर वजन कम करना चाहते हैं तो ट्रेडमिल वर्कआउट के साथ कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी करें। अलग-अलग तरह की स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्सरसाइज अलग-अलग मसल्स को फायदा पहुंचाती हैं।

11- किसी शारीरिक समस्या से जूझ रहे हैं तो पहले डॉक्टर की सलाह लें।

12- रनिंग करते हुए पैरों की ओर न देखें, इससे संतुलन बिगड़ सकता है और गर्दन, पीठ और घुटनों को चोट पहुंच सकती है।

13- रोज एक जैसा व्यायाम करना आसान तो है लेकिन शरीर पर इसका असर कम होता है। इसलिए रूटीन बदलते रहना जरूरी है।

14- मसल्स में दर्द हो, धड़कन सामान्य न हो, हर वर्कआउट के बाद शरीर में दर्द होता हो तो इसका अर्थ है कि वर्कआउट ज्य़ादा कर रहे हैं। कुछ दिन ब्रेक लें, फिर शुरू करें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Sports & Fitness In Hindi

Read Next

पाचन और मेटाबॉलिज्म को रखना है दुरुस्त, तो 10 मिनट में करें ये 3 व्यायाम

Disclaimer