दुनिया भर में जीका वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत में एक बार फिर संक्रमण का डर लौट आया है। जीका को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी समेत सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार ने खासकर उन जिलों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है जहां पर एयरपोर्ट हैं। वहीं अमेरिका के वैज्ञानिकों का कहना है कि आंखें जीका का संग्रह स्थान का काम कर सकती हैं और इस खोज ने इस संभावना को बढ़ाया है कि जीका का संक्रमण आंसुओं के जरिए फैल सकता है। उन्होंने संक्रमित चूहे की आंखों और आंसुओं में इस वायरस का साक्ष्य पाया है।
दरअसल, वाराणसी में पिछले साल एक युवक में जीका के लक्षण पाए गए थे, जिसे 21 दिनों तक कड़ी निगरानी में रखा गया था। युवक ने अफ्रीकी देश से आ रही एक फ्लाइट में यात्रा की थी। इससे पूरे यूपी में डर फैल गया था। महानिदेशक स्वास्थ्य की ओर से जारी पत्र में वाराणसी के साथ ही लखनऊ, आगरा, इलाहाबाद के हवाई अड्डों के अधिकारियों व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया है कि विदेशों से आने वाले लोगों की तत्काल जांच की जाए। उनमें जीका वायरस के लक्षण पाए जाएं तो प्राथमिकता के साथ उपचार किया जाए। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट होने के नाते यूपी में लखनऊ, वाराणसी समेत अन्य हवाई अड्डों वाले जिलों में एलर्ट जारी किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य प्रमुख शहरों और अलग-अलग देशों से आने वाले यात्रियों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार ने प्रमुख अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए कहा है।
मलेशिया, सिंगापुर समेत अन्य देशों में जीका के मरीज पाए जाने से भारत में भी इसका डर फैल रहा है। हाल ही में सिंगापुर में मिले 215 मरीजों में 13 भारतीय में भी वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। इस खबर से एक बार फिर भारत में जीका के लौटने का डर लोगों को सता रहा है। इन देशों में भारतीयों की संख्या काफी है।
दूसरे देशों से आने वालों में संक्रमण का खतरा ज्यादा
विशेषज्ञों का मानना है कि ये बीमारी अपने देश में नहीं होती लेकिन दूसरे देशों से आने वालों से संक्रमण का खतरा है। ऐसे में हवाई अड्डों पर आने वाले विदेशियों व विदेश में रहने वाले भारतीय लोगों की जांच होगी जिनके शरीर के जोड़ो में दर्द व चकत्ते दिखाई देंगे। ऐसे लक्षण वाले लोगों को जीका वायरस से पीड़ित माना जाएगा। जीका वायरस वाले मरीजों में बुखार, शरीर-सीर में तेज दर्द व शरीर में चकत्ते हो जाते हैं।
Image Source : Getty
Read More Health News in Hindi