मलेरिया के खात्मे के लिए इस केमिकल का केवल एक ही डोज़ काफी

मलेरिया के बढ़ते आंकड़ों को कम करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम ने एक नई दवा की खोज की है जिसका केवल एक डोज़ मलेरिया पैरासाइट को खत्म कर देगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
मलेरिया के खात्मे के लिए इस केमिकल का केवल एक ही डोज़ काफी


मलेरिया के फैलते संक्रमण और उससे होने वाली बीमारियों को देखते हुए दुनिया के विशेषज्ञों ने कमर कस ली है। गौरतलब है कि 2015 में मलेरिया के 214 नए मामले मिले थे जिसमें से 438,000 मलेरिया ग्रस्त मरीजों की मौत हो गई थी। इस साल भी मलेरिया के लाखों नए मामले मिले हैं। खुद दिल्ली में ही बीते मंगलवार को मलेरिया से एक की मौत हो गई है। ऐसे में मलेरिया के लिए नई दवाई की काफी जरूरत है जो तुरंत मलेरिया के लक्षण को कम से कम कर सके।

इसी चुनौती को स्वीकार करते हुए पिछले कई दिनों से विशेषज्ञ इसकी नई दवा की खोज में लगे थे जो अब सफल होने के कगार पर खड़ी है। मेसाच्युट्स ऑफ टेक्नोलॉजी और हारवर्ड यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने एक नए केमिकल की खोज की है जिसका एक ही डोज़ मलेरिया का खात्मा करने के लिए काफी है।

चूहों पर किया गया शोध

इस केमिकल की जांच फिलहाल चूहों पर की गई है जिसके परिणाम सकारात्मक आए हैं। वो चूहा पिछले 30 दिनों से मलेरिया संक्रमित था। जब इस संक्रमित चूहे में इस केमिकल के एक ही डोज़ का इंजेक्ट किया गया तो चूहे के शरीर के सारे मलेरिया पैरासाइट तुरंत मर गए। ये केमिकल कंपाउड लीवर में पैरासाइट के शुरुआती चरण को ही खत्म कर देता है जहां से मलेरिया पैरासाइट खून में प्रवाहित होते हैं।

 

इन शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि ये केमिकल नई दवा बनाने में काफी सहायक हो सकते हैं। इस शोध को विज्ञान पत्रिका "नेचर" में प्रकाशित किया गया है। इस शोध के लिए बिल एंड मिलिंडा गेट्स की ओर से फंड किया गया है।


इस दवा के सिंगल डोज़ का ये फायदा है कि ये काफी सस्ता है औऱ ये तुरंत मरीजों की समस्याओं को ठीक कर देता है।

 

 

Read more Health news in Hindi.

Read Next

डेंगू-चिकनगुनिया के बाद मलेरिया ने बरपाया कहर, ली दो लोगों की जान

Disclaimer