Cancer Gene Therapy: कैंसर के इलाज में मदद करती है 'जीन थेरेपी', जानें कैसे किया जाता है यह ट्रीटमेंट?

वर्तमान में कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी, कीमो और रेजिएशन थेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही नई-नई तकनीकों की खोज भी हो रही है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Cancer Gene Therapy: कैंसर के इलाज में मदद करती है 'जीन थेरेपी', जानें कैसे किया जाता है यह ट्रीटमेंट?


Cancer Treatment Gene Therapy: कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। दुनियाभर में होने वाले मौतों का एक मुख्य कारण कैंसर ही है। दुनियाभर में हर साल कैंसर की वजह से लाखों लोग अपनी जान गवांते हैं। कैंसर कई प्रकार का होता है, इसमें- स्तन कैंसर, ब्लड कैंसर, किडनी कैंसर, फेफड़ों का कैंसर आदि शामिल हैं। दरअसल, कैंसर के शुरुआती लक्षणों का पता लगना बेहद मुश्किल होता है। इसकी वजह से अधिकतर मामलों में कैंसर का निदान तीसरे या चौथे चरण में जाकर होता है, जिससे रिकवर कर पाना बेहद मुश्किल होता है। वर्तमान में कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी, कीमो और रेजिएशन थेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही नई-नई तकनीकों की खोज भी हो रही है। अब जीन थेरेपी को कैंसर ट्रीटमेंट के लिए एक अच्छा उपचार माना जा रहा है। आइए, इस लेख में फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया के डॉक्टर रमन कुमार से जानते हैं जीन थेरेपी के बारे में-

कैंसर इलाज के लिए जीन थेरेपी क्या है?

आपको बता दें कि कैंसर के इलाज के लिए जीन थेरेपी को काफी उपयोगी बताया जा रहा है। इसमें कैंसर रोगियों के जीन्स पर काम किया जाता है। इसमें खराब जीन्स को अच्छे जीन्स से ठीक किया जाता है। इस प्रक्रिया से कैंसर सेल्स की ग्रोथ रुक जाती है। इससे कैंसर के इलाज में मदद मिल सकती है। आजकल कैंसर के इलाज के लिए कई तरीकों के जीन थेरेपी का उपयोग किया जा रहा है। इसमें ट्यूमर सप्रेसर जीन थेरेपी भी शामिल है। इसमें जीन्स को एक्टिव किया जाता है, जिससे ट्यूमर नष्ट होता है। इसके अलावा, ऑन्कोजीन भी होता है, जो कैंसर की ग्रोथ पर ब्रेक लगाने में मदद करती है।  

इसे भी पढ़ें- Skin Cancer: स्किन कैंसर के मरीजों के लिए AIIMS में की जाएगी एडवांस सर्जरी, जानें इस ट्रीटमेंट के बारे में

gene therapy

कैंसर से बचाव कैसे करें?

  • कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए सही खान-पान लेना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए फल, हरी पत्तेदार सब्जियां और साबुत अनाज आदि को अपनी डाइट में शामिल करें। इनमें विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेट्स और मिनरल्स होते हैं, जो कैंसर से बचाने में मदद करते हैं। 
  • डाइट के साथ ही एक्सरसाइज या योग पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। इसके लिए आपको रोजाना कम से कम 30 मिनट की एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए। साथ ही, वॉकिंग या तैराकी भी की जा सकती है। नियमित रूप से एक्टिव रहने से आप हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं।
  • कैंसर से बचने के लिए आपको तंबाकू या धूम्रपान का सेवन करने से बचना चाहिए। साथ ही, शराब का सेवन भी न करें।
  • स्किन कैंसर से बचने के लिए धूप से बचाव बहुत जरूरी है। धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें।

Read Next

पेट का कैंसर होने पर क्या नहीं खाना चाहिए? डॉक्टर से जानें

Disclaimer