विरासत में मिल सकता है कैंसर

यदि परिवार में किसी को कैंसर है तो ऐसी स्थिति में कैंसर होने का खतरा दूसरे लोगों के मुकाबले ज्यादा होता है, जानिए कैंसे।
  • SHARE
  • FOLLOW
विरासत में मिल सकता है कैंसर

कैंसर के सेल्‍स

एक नये शोध के मुताबिक, यदि आपके परिवार में किसी को कैंसर है या यह बीमारी आपके पुरखों को रही है तो आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसी स्थिति में आपको कैंसर होने का खतरा दूसरे लोगों के मुकाबले ज्यादा होता है।

 

ब्रिटेन की पत्रिका ऐनल्स ऑफ ऑनकोलॉजी में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक ऐसे लोगों के न सिर्फ उसी तरह के कैंसर के शिकार होने की आशंका रहती है जिससे उसके परिवार के लोग ग्रसित रहे थे, बल्कि दूसरी तरह के कैंसरों का खतरा भी बढ़ जाता है।

 

शोध के लिए इटली और स्विट्जरलैंड के 12 हजार कैंसर के मरीजों और 11 हजार ऐसे लोगों को चुना गया, जिन्हें कैंसर नहीं था। उनकी बीमारियों का पारिवारिक रिकॉर्ड देखा गया और इसके बाद तुलनात्मक अध्ययन से यह निष्कर्ष निकाला गया।

 

अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों के माता-पिता, भाई-बहन या बच्चों को गले का कैंसर होता है उनमें मुंह के या ग्रास नली के कैंसर का खतरा आम लोगों के मुकाबले तीन गुणा होता है। वहीं जिन लोगों के परिवार में किसी को मुंह का कैंसर रहा है उन्हें ग्रास नली का कैंसर होने की आशंका ज्यादा होती है।

 

शोध में कहा गया है कि यदि किसी के खून के रिश्तेदारों को ब्लैंडर का कैंसर रहा है तो उन पुरुषों को प्रॉस्टेट कैंसर का खतरा 3.4 गुणा बढ़ जाता है। नये शोध के बावजूद विशेषज्ञों का मानना है कि कैंसर होना या न होना हमारी जीवन शैली पर निर्भर करता है।

कैंसर रिसर्च यूके की वरिष्ठ स्वास्थ्य सूचना प्रबंधक जेसिका हैरिस का कहना है कि यदि आप स्वस्थ जीवन शैली अपनाते हैं तो आपके परिवार में किसी को कैंसर रहा हो या न रहा हो आपको कैंसर का खतरा कम हो जाता है।



 

Read More Health News In Hindi

Read Next

सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं विटामिन की गोलियां

Disclaimer