बिस्तर पर लेटकर करें ये 5 योगासन, कुछ ही दिनों में कम हो जाएगी पेट की चर्बी

Yoga Poses For Flat Tummy: अगर आप पेट की चर्बी से परेशान हैं और फ्लैट टमी पाना चाहते हैं, तो इन योगासनों को बिस्तर में ही कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बिस्तर पर लेटकर करें ये 5 योगासन, कुछ ही दिनों में कम हो जाएगी पेट की चर्बी


Yoga Poses For Flat Tummy In Hindi: स्लिम और फ्लैट टमी भला किसे पसंद नहीं होती है? लेकिन पेट पर जमा जिद्दी चर्बी को कम करना काफी मुश्किल होता है। इसके लिए लोग डाइटिंग करते हैं और जिम में तरह-तरह की एक्सरसाइज भी करते हैं। लेकिन कई बार इतना कुछ करने के बावजूद कुछ खास रिजल्ट नहीं मिल पाता है। बैली फैट बढ़ने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। अधिक और असमय भोजन करना, ज्यादा तला-भुना खाना, एक्सरसाइज न करना और घंटों एक ही जगह पर बैठे रहने के कारण भी पेट के आस-पास फैट जमा हो जाता है। अगर आप भी बैली फैट से परेशान हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ योगासन को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना सकते हैं। इन योगासनों की सबसे अच्‍छी बात यह है कि आप इन्हें बिस्तर पर बैठे-बैठे आसानी से कर सकते हैं। नियमित रूप से इन योगासनों को करने से आपका बढ़ा हुआ वजन और बैली फैट कम होने के साथ ही, शारीरिक और मानसिक कई परेशानियां भी दूर होंगी। तो आइए, न्यूट्रिशनिस्ट और योग शिक्षक जूही कपूर से जानते हैं कि पेट की चर्बी घटाने के लिए कौन से योगासन बिस्तर पर ही किए जा सकते हैं -

पेट की चर्बी कम करने के लिए बिस्तर में ही करें ये योगासन - Yoga Poses For Flat Tummy In Hindi

1. बालासन- Child Pose

  • इस आसान को करने के लिए सबसे पहले घुटने के बल बैठ जाएं।
  • अपने शरीर का सारा भार एड़ियों पर डाल दें। 
  • अब गहरी सांस भरते हुए आगे की ओर झुकें। ध्यान रहे कि आपका सीना जांघों से छूना चाहिए। 
  • फिर अपने माथे से फर्श को छूने की कोशिश करें। 
  • कुछ सेकंड तक इस स्थिति में रहने के बाद वापस सामान्‍य अवस्‍था में आ जाएं।
Child-Pose-For-Flat-Belly

2. पश्चिमोत्तानासन

  • इस आसन को करने के लिए सबसे पहले सुखासन में बैठ जाएं। 
  • अब अपने दोनों पैरों को सामने की ओर सीध में खोलकर बैठ जाएं, दोनों एड़ी और पंजे मिले रहेंगे। 
  • अब सांस छोड़ते हुए और आगे की ओर झुकते हुए दोनों हाथों से दोनों पैरों के अंगूठे पकड़ लें। 
  • माथे को घुटनों से लगाएं और दोनों कोहनियां जमीन पर लगी रहेंगी, जैसा कि आप तस्‍वीरों में देख सकते हैं।
  • इस पोजिशन में आप खुद को 30 से 60 सेकेंड तक रखें, धीमी सांसें लेते रहें। 
  • अब अपने पूर्व की मुद्रा में वापस आ जाएं और आराम करें।

3. मार्जरी आसन- Cat Pose

  • इस आसन को करने के लिए वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं। 
  • अब अपने दोनों हाथों को फर्श पर आगे की ओर रखें। 
  • अपने दोनों हाथों पर थोड़ा-सा भार डालते हुए, अपने हिप्स को ऊपर उठाएं। 
  • अपनी जांघों को ऊपर की ओर सीधा करके पैर के घुटनों पर 90 डिग्री का कोण बनाएं। 
  • अब सांस भरते हुए, अपने सिर को पीछे की ओर झुकाएं, अपनी नाभि को नीचे से ऊपर की तरफ धकेलें और टेलबोन (रीढ़ की हड्डी का निचला भाग) को ऊपर उठाएं। 
  • अब अपनी सांस को बाहर छोड़ते हुए, अपने सिर को नीचे की ओर झुकाएं और मुंह की ठुड्डी को अपनी छाती से लगाने का प्रयास करें। 
  • इस स्थिति में अपने घुटनों के बीच की दूरी को देखें। 
  • अब फिर से अपने सिर को पीछे की ओर करें और इस प्रक्रिया को दोहराएं। इस प्रक्रिया को आप 10-20 बार करें।
Cat-Pose-For-Flat-Belly

4. नौकासन - Boat Pose 

  • इस आसान को करने के लिए सबसे पहले चटाई पर बैठ जाएं।
  • अब अपनी टांगों को सामने की तरफ फैलाएं। 
  • इसके बाद अपने दोनों हाथों को पीछे की तरफ ले जाकर हिप्स से थोड़ा पीछे जमीन पर रखें। 
  • अब अपने शरीर को थोड़ा ऊपर की तरफ उठाने की कोशिश करें। 
  • इस दौरान ध्यान रहे आपकी रीढ़ की हड्डी बिलकुल सीधी होनी चाहिए। 
  • अब धीरे-धीरे सांस को बाहर की तरफ छोड़ते हुए पैरों को जमीन से 45 डिग्री तक उठाएं। 
  • अब अपने शरीर को नाव की मुद्रा में रखने की कोशिश करते हुए हिप्स और नाभि को पास लेकर आएं। 
  • अब अपने बट और टेलबोन पर बैठें। 
  • इसके बाद अपने टखनों को उठाकर आंख के सीध में लेकर जाएं। 
  • सामान्य गति से सांस लेते हुए नाव या V के आकर में लगभग 10 से 20 सेकंड तक रहें। 
  • इसके बाद धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए सामान्य मुद्रा में आएं।

5. भुजंगासन - Cobra Pose

  • इस आसान को करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेट जाएं। 
  • अपनी कोहनियों को कमर से सटा के रखें और हथेलियां ऊपर की ओर रखें। 
  • अब धीरे-धीरे सांस भरते हुए, अपनी छाती को ऊपर की ओर उठाएं। 
  • उसके बाद अपने पेट वाले हिस्से को धीरे-धीरे ऊपर उठा लें। इस स्थिति में 30 सेकंड तक रहें। 
  • अब सांस छोड़ते हुए, अपने पेट, छाती और फिर सिर को धीरे-धीरे जमीन की ओर नीचे लाएं।

अगर आप बैली फैट कम करना चाहते हैं, तो इन योगासनों का अभ्यास कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि मुलायम बिस्तर पर इन्हें करने से बचें, वरना आपको चोट लग सकती है।

Read Next

एकाग्रता बढ़ाने में मदद करता है जप ध्यान, जानें इसके अन्य फायदे

Disclaimer