Doctor Verified

मुख्तार अंसारी की ऑटोप्सी रिपोर्ट में हार्ट पर दिखा येलो स्पॉट, जानें इसके बारे में

Yellow Spots on Heart: हार्ट में ब्लड जमने की वजह से ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत होती है और गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
मुख्तार अंसारी की ऑटोप्सी रिपोर्ट में हार्ट पर दिखा येलो स्पॉट, जानें इसके बारे में


Yellow Spots on Heart: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनकी ऑटोप्सी रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटोप्सी रिपोर्ट में हार्ट के 'येलो स्पॉट' दिखने की बात कही गई है। हार्ट में येलो स्पॉट दिखना, इससे जुड़ी गंभीर समस्या का संकेत होता है। मुख्तार अंसारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत की वजह से हार्ट अटैक बताई गई थी। ऑटोप्सी रिपोर्ट बताया गया है कि, उनके हार्ट में 1.9X1.5 एरिया पीला पड़ गया था। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं, हार्ट में येलो स्पॉट यानी पीलापन का कारण क्या है और इस स्थिति से बचाव के लिए क्या करना चाहिए?

हार्ट में येलो स्पॉट का क्या मतलब है?- Yellow Spots on Heart Causes in Hindi

हार्ट में येलो स्पॉट पड़ना सामान्य नहीं है। ऐसे लोग जिनके शरीर में झुनझुनाहट या सुन्नता रहती है। उनमें येलो स्पॉट का खतरा ज्यादा राहत है। लखनऊ के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ केके कपूर कहते हैं, "हार्ट में येलो स्पॉट दिखने का मतलब ब्लड क्लॉट होना होता है। हार्ट में ब्लड जमने की वजह से ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत होती है और गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हार्ट में खून जमने के कारण हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर की समस्या हो सकती हैं।"

Yellow Spots on Heart Causes in Hindi

इसे भी पढ़ें: हार्ट ब्लॉकेज और हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए करें राज योग का अभ्यास, जानें तरीका

दरअसल, ब्लड के प्लाज्मा में मौजूद प्लेटलेट्स, प्रोटीन ब्लड का थक्का बनाने मे मदद करते हैं। यह ब्लीडिंग से रोकने के लिए शरीर में होने वाली प्राकृतिक प्रतिक्रिया है। लेकिन जब खून का थक्का बिना किसी चोट या इंजरी के बढ़ने लगे तो यह गंभीर होता है। हार्ट में ब्लड क्लॉट होने की समस्या काफी काम देखने को मिलती है, लेकिन यह बहुत गंभीर स्थिति होती है।

हार्ट में ब्लड क्लॉट होने के कारण- What Causes Blood Clot in Heart in Hindi

हार्ट में ब्लड का थक्का जमने की समस्या के कारण ब्लड सर्कुलेशन पूरी तरह से रुक जाता है। इसकी वजह से हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट की समस्या हो सकती है। यह स्थिति शरीर में धीरे-धीरे बनती है और गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती है। हार्ट में ब्लड क्लॉट होने के मुख्य कारण इस तरह से हैं-

  • शारीरिक रूप से निष्क्रिय होना
  • बहुत ज्यादा धूम्रपान करना
  • घंटों तक एक ही जगह पर बैठना
  • हार्ट की पुरानी बीमारी
  • शरीर में हॉर्मोनल असंतुलन

हार्ट में ब्लड क्लॉट होने के लक्षण- Blood Clot in Heart Symptoms in Hindi

हार्ट में ब्लड क्लॉट होने पर ये लक्षण दिखाई देते हैं

  • सीने में तेज दर्द
  • अचानक सांस फूलना
  • बांहों में तेज दर्द
  • पीठ और गर्दन में दर्द
  • आवाज सुनने में परेशानी
  • अचानक से चक्कर आना
  • चलने में दिक्कत होना
  • अचानक सिरदर्द होना

हार्ट में ब्लॉकेज और खून का थक्का कई कारणों से जम सकता है। धमनियों में प्लाक, कोलेस्ट्रॉल, या कैल्शियम जमा होने के कारण होने वाले ब्लॉकेज को एथेरोस्क्लेरोसिस (Atherosclerosis) कहते हैं। हार्ट का हेल्दी और समस्याओं से मुक्त रहना बहुत जरूरी है। इसलिए आपको हार्ट को हेल्दी रखने के लिए शराब का सेवन और स्मोकिंग करने से बचना चाहिए।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

हार्ट अटैक से पहले दांत और मसूड़ों में दिखते हैं ये लक्षण, जानें कैसे करें बचाव

Disclaimer