इन भयंकर बीमारियों से जंग जीत चुके हैं WWE के ये 5 फेमस रेसलर्स, जानें इनके बारे में

WWE के ऐसे कई फेमस रेसलर्स हैं, जो रेयर और जानलेवा डिजीज का शिकार होने के बाद भी फिट और दुरुस्त हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
इन भयंकर बीमारियों से जंग जीत चुके हैं WWE के ये 5 फेमस रेसलर्स, जानें इनके बारे में

गलत खान-पान और असंतुलित जीवनशैली के चलते बीमारियां तेजी से बढ़ने लगी हैं। कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं, जो कई बार डॉक्टर्स भी नहीं समझ पाते हैं। ऐसे में क्रिकेटर्स और एथलीट्स भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पाए हैं। WWE के ऐसे कई फेमस रेसलर्स हैं, जो रेयर और जानलेवा डिजीज का शिकार होने के बाद भी फिट और दुरुस्त हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में। 

द ग्रेट खली 

भारत के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली को एक्रोमेगाली (Acromegaly) नामक बीमारी है।  63 इंच के सीने वाले खली की यह बीमारी लाइलाइज है। दरअसल, यह एक प्रकार का सिंड्रोम है, जिसमें मरीज की कद-काठी और आकार जरूरत से ज्यादा हो जाता है। खली ने साल 2012 में इसकी सर्जरी करई थी, जिसके बाद उनका ट्यूमर निकल गया था। हालांकि, अब वे पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त हैं। 

bigshow

बिग शो 

WWE के जाने माने रेसलर बिग शो भी एक्रोमेगाली नामक बीमारी से पीड़ित थे। दरअसल, वे और खली एक ही प्रकार की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी के चलते उनकी शरीर में हार्मोन्स का असंतुलन हुआ, जिस कारण उनकी बिग शो की हाइट और वजन काफी बढ़ गया। इस बीमारी में व्यक्ति की हड्डियां भी बढ़ जाती हैं, जिससे कई बार हाथ-पैर सामान्य लोगों के मुकाबले ज्यादा बड़े दिखते हैं। 

इसे भी पढ़ें - कैंसर पर बनी हैं ये 5 बॉलीवुड फिल्में, देखकर गंभीर बीमारी से लड़ने की मिलेगी प्रेरणा

रोमन रेंस 

अमेरिकन रेसलर रोमन रेंस को साल 2018 से ही ल्यूकीमिया से पीड़ित थे। यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर है, जिससे शरीर में ब्लड सेल्स के साथ ही बोन मैरो पर भी प्रभाव पड़ता है। उन्होंने हिम्मत नहीं हारते हुए ब्लड कैंसर को मात दी और एक बार फिर से रिंग में वापसी की। इस कैंसर के हो जाने से बहुत से लोगों की मौत तक हो जाती है, लेकिन ऐसे में रोमन लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। 

wrestlers

ब्रेट हार्ट 

जाने माने रेसलर ब्रेट हार्ट को प्रोस्टेट कैंसर का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते उन्हें साल 2016 में रोबोटिक सर्जरी भी करानी पड़ी थी। हालांकि, उनका कैंसर धीरे-धीरे बढ़ रहा था। शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के साथ हेल्दी खान-पान का पालन करते हुए ब्रेट हार्ट ने साल 2020 में कैंसर को मात दी। 

Read Next

स्टडी : चीज खाने से कम हो सकता हैं डिमेंशिया का जोखिम, मानसिक स्वास्थ्य में भी होता है सुधार

Disclaimer