बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नईम सैय्दत उर्फ जूनियर महमूद कैंसर से जूझ रहे थे। कल रात करीब दो बजे उनका निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक उनके आवास पर ही उनका निधन हुआ है। जूनियर महमूद पिछले कुछ समय से पेट के कैंसर से पीड़ित थे, जिसके चलते 68 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने वाली बड़ी बड़ी हस्तियों का तांता लगा हुआ है।
पेट के कैंसर से थे पीड़ित
जूनियर महमूद के निधन की खबर उन्ही के एक करीबी मित्र ने दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका कैंसर चौथे स्टेज पर पहुंच गया था। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उनके परिवार के लोगों ने उनके दर्द से गुजरने की पूरी कहानी बताई। महमूद के बेटे हुस्नेन ने बताया कि उनका कैंसर चौथे स्टेज पर पहुंचने की जानकारी उन्हें 18 दिन पहले ही चली। आज दोपहर को उनके अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सांताक्रूज कब्रिस्तान में ले जाया जाएगा।
जितेंद्र और जॉनी लीवर पहुंचे मिलने
एक्टर जितेंद्र और जॉनी लीवर समेत अन्य कई बॉलविड सितारे उनके आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं। कैंसर चौथा स्टेज पर होने के कारण उन्हें काफी तकलीफ हो रही थी। उनके बेटे के मुताबिक वे उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल ले गए थे, जहां डीन ने बताया कि लास्ट स्टेज के साथ ही उम्र ज्यादा होने पर कीमोथेरेपी काफी दर्दनाक हो सकती है।
पेट के कैंसर से बचने के तरीके
- पेट के कैंसर से बचने के लिए सबसे पहले अपनी डाइट और खान-पान को हेल्दी बनाएं।
- इसके लिए आपको फल, हरी सब्जियां और आसानी से पचने वाला खाना ही खाना चाहिेए।
- इस कैंसर से बचने के लिए आपको शारीरिक गतिविधयों में शामिल होना चाहिए साथ ही साथ एक्सरसाइज भी करें।
- इसके लिए अपने वजन को न बढ़ने दें।
- पेट में दर्द होने या फिर किसी तरह की असहजता होने पर तत्काल रूप से चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।