RCB के खिलाड़ी Cameron Green ने किया बड़ा खुलासा, बचपन से ही किडनी की गंभीर बीमारी से हैं पीड़ित

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के जाने माने खिलाड़ी कैमरून ग्रीन बचपन से ही क्रॉनिक किडनी डिजीज से पीड़ित हैं। चलिए जानते हैंइस बीमारी के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
RCB के खिलाड़ी Cameron Green ने किया बड़ा खुलासा, बचपन से ही किडनी की गंभीर बीमारी से हैं पीड़ित


RCB की क्रिकेट टीम के जाने माने खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। गरुवार को उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही क्रॉनिक किडनी डिजीज से जूझ रहे हैं। इस बीमारी के लक्षण नहीं दिखाई दिए बल्कि, केवल अल्ट्रासाउंड में ही इस बात का खुलासा हुआ था। जब उनकी मां 19 हफ्तों की प्रेग्नेंट थीं, उसी दौरान इस घटना के बारे में पता चल पाया था। चलिए जानते हैं ग्रीन की क्रॉनिक किडनी डिजीज के बारे में।

फिलहाल स्टेज 2 पर है बीमारी 

ग्रीन के मुताबिक वे बचपन से ही किडनी से जुड़ी समस्या से परेशान हैं। फिलहाल उनकी यह बीमारी स्टेज 2 पर है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के मुताबिक क्रॉनिक किडनी डिजीज एक प्रकार की ऐसी समस्या है, जो हेल्थ फंक्शन को प्रभावित करने के साथ ही लगातार बढ़ती है। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल दिसंबर माह में इस बात का खुलासा किया था। इस दौरान ग्रीन एक सख्त डाइट फॉलो कर रहे हैं। वे अपनी इस समस्या को बैंगलोर किडनी फाउंडेशन के पास भी लेकर पहुंचे। 

क्या है क्रॉनिक किडनी डिजीज? 

क्रॉनिक किडनी डिजीज किडनी से जुड़ी बीमारियों का एक समूह है, जो इंसान को लंबे समय तक प्रभावित कर सकती है। यह बीमारी होने पर किडनी फंक्शन्स ठीक तरीके से काम करने में असमर्थ हो जाते हैं। कई बार यह समस्या बढ़ जाने पर किडनी में फ्लूड और इलेक्ट्रोलाइट्स का स्तर बढ़ने के साथ ही साथ वेस्ट जमा होने लगता है। जिससे कई बार किडनी फेलियर होने तक का खतरा बना रहता है। कुछ मामलों में शुरुआती तौर पर इसके लक्षण बहुत सामान्य दिखते हैं। 

इसे भी पढ़ें - Chronic Kidney Disease: क्रोनिक किडनी रोग क्यों होता है? डॉक्टर से जानें इसके 5 जोखिम कारक

क्रॉनिक किडनी डिजीज से बचने के तरीके 

  • क्रॉनिक किडनी डिजीज से बचने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करना चाहिए। 
  • इसके लिए शराब पीने और स्मोकिंग करने से परहेज करना चाहिए। 
  • इस बीमारी से बचने के लिए आप को वजन मेनटेन रखना चाहिए। 
  • इसके लिए नियमित तौर पर पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। 

Read Next

मैक्सिकन मॉडल एलेना लारिया का 31 साल में हुआ निधन, लिपोसक्शन सर्जरी कराने के बाद ब्लड क्लॉटिंग से हुई मौत

Disclaimer