कई दिनों से खबरों में अपने वजन को लेकर चर्चित महिला 36 साल की इमान अपनी बैरिएट्रिक सर्जरी होने के इंतजार में हैं। मुंबई पहुंची 500 किलोग्राम की इमान को सैफी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने 100 किलो वजन कम करने के लिए कहा है। इमान ने पहले ही दो महीनों में 30 किलो वजन कम किया है, जिसकी देखरेख डॉ. मुफ्फज़ल लखड़ावाला, फाउंडर, सेंटर फॉर ओबेसिटी एंड डाइजेस्टिव सर्जरी (सीओडीएस), मुंबई ने की है।
हॉस्पिटल के अधिकारियों का कहना है कि इमान को मुंबई लाने का निर्णय तीन दिन पहले ही लिया गया है। डॉक्टर का कहना है कि करीब 48 घंटे उनके लिए काफी नाजुक हैं। इमान को काड़ी निगरानी में रखा गया है। उनकी हालत और स्थिति को देखते हुए कई मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे, जिसमें 48 घंटों में उनके बॉडी टेस्ट होते रहेंगे।
इसमें से 91 अलग तरह के जीन टेस्ट होंगे, जिसमें मोटापे से जुड़े लश्रणों को गंभीरता से देखा जाएगा। इमान जब पैदा हुईं थीं, तब वह पांच किलो की थीं। 11 साल की उम्र के बाद उनका वजन बढ़ता गया।
इमान को कई बैरिएट्रिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा, जिससे उन्हें बेहतर रिजल्ट मिल सकें। डॉक्टरों का एक पैनल उनके लिए खास तैयार किया गया है, जिनकी निगरानी में इमान के टेस्ट हो रहे हैं। सुनिश्चित किया जा रहा है कि वह अपनी बीमारियों पर काबू पाकर जल्द ठीक हो जाएं।