हर साल क्यों मनाया जाता है विश्व किडनी कैंसर दिवस, जानें इस साल की थीम, इतिहास और महत्व

World Kidney Cancer Day 2025 in Hindi: आजकल किडनी कैंसर के मामले भी बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। इसे देखते हुए हर साल 19 जून को किडनी कैंसर दिवस मनाया जाता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
हर साल क्यों मनाया जाता है विश्व किडनी कैंसर दिवस, जानें इस साल की थीम, इतिहास और महत्व


World Kidney Cancer Day 2025 Theme in Hindi: आजकल लोगों में खराब खान-पान और असंतुलित जीवनशैली के चलते लोगों में किडनी से जुड़ी समस्याओं के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। किडनी शरीर के लिए अन्य तरह से काम करने के साथ ही साथ खून को साफ करने में भी मददगार होती है। किडनी समय-समय पर शरीर से विषाक तत्वों का सफाया करती है। आजकल किडनी कैंसर के मामले भी बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं।

इसे देखते हुए हर साल 19 जून को किडनी कैंसर दिवस मनाया जाता है। यह दिवस मनाकर हर साल किडनी कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है और किडनी के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए योजनाएं बनाई जाती हैं। हर साल की तरह इस साल यानि 2025 में भी किडनी कैंसर दिवस दुनियाभर में मनाया जा रहा है। आइए जानते हैं हर साल विश्व किडनी कैंसर दिवस क्यों मनाया जाता है और इसकी थीम और महत्व के बारे में।

विश्व किडनी कैंसर दिवस की साल 2025 की थीम World Kidney Cancer Day 2025 Theme

विश्व किडनी कैंसर दिवस की साल 2025 काफी अच्छी और दिल को छू जाने वाली रखी गई है। विश्व किडनी कैंसर दिवस की थीम इस बार “Show your kidneys some love” रखी गई है। इस थीम को आसान भाषा में समझें तो यह लाइन कहती है कि अपनी किडनी को प्यार दें यानि अपनी किडनी शरीर का जरूरी अंग है और इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। यह थीम आपको समझाती है कि किडनी का ध्यान रखें और किडनी में होने वाली किसी भी तरीके की समस्या को नजरअंदाज बिलकुल न करें। 

world kidney cancer day-inside

विश्व किडनी कैंसर दिवस का इतिहास World kidney cancer Day 2025 History

विश्व किडनी कैंसर दिवस के इतिहास पर नजर डालें तो यह दिवस साल 2017 से मनाया जा रहा है। Kidney Cancer Association के मुताबिक किडनी कैंसर दिवस पहली बार साल 2017 में मनाया गया है। यह दिवस हर साल 19 जून को मनाया जाता है। इस साल की शुरूआत आमतौर पर लोगों को जागरूक करने के लिए की गई थी। 

इसे भी पढ़ें - किडनी कैंसर होने पर दिखते हैं ये 7 प्रमुख लक्षण, जानें बचाव 

विश्व किडनी कैंसर दिवस का महत्व

इस दिन को मनाने के पीछे का मुख्य मकसद लोगों को किडनी कैंसर Kidney Cancer Symptoms) के प्रति जागरूक करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग किडनी कैंसर के बारे में जान सकें और इसके लक्षणों को पहचान सकें। ताकि, यह बीमारी लोगों को कम से कम हो। इस दिवस को मनाकर किडनी कैंसर से जूझ रहे मरीजों का उत्साह बढ़ाया जाता है और इस बीमारी से लड़ने के लिए उनका हौंसला भी अफजाई किया जाता है। इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोग एकसाथ मिलकर किडनी कैंसर दिवस मनाते हैं। 

किडनी कैंसर की पहचान कैसे करें?

  1. किडनी कैंसर की पहचान करने के लिए आपको इसके लक्षणों के बारे में जान लेना चाहिए और इसपर नजर रखनी चाहिए।
  2. किडनी कैंसर होने पर आपको पेशाब से खून आ सकता है।
  3. इस कैंसर से पीड़ित होने पर आपको पीठ के नीचे या बगल में दर्द महसूस हो सकता है।
  4. ऐसे में आपको जरूरत से ज्यादा थकान महसूस होने के साथ-साथ बुखार भी आ सकता है।
  5. ऐसे में आपका बिना किसी कारण के कम हो सकता है।
  6. इस कैंसर के होने पर आपके पेट के आस-पास गांठ बन सकती है और भूख भी कम लग सकती है। 

इसे भी पढ़ें - किडनी हेल्थ इंप्रूव करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 3 जड़ी-बूटियां, जानें इनके बारे में 

किडनी कैंसर की रोकथाम की टिप्स

  1. किडनी कैंसर से बचने या इसकी रोकथाम करने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल को ध्यान में रखना चाहिए।
  2. इसके लिए आपको फलों, सब्जियों और विटामिन, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर फूड्स लेने चाहिए।
  3. किडनी कैंसर की रोकथाम के लिए आपको नियमिततौर पर एक्सरसाइज करनी चाहिए।
  4. इसके लिए जंक और प्रोसेस्ड फूड्स खाने से परहेज करना चाहिए।
  5. ऐसे में आपको स्मोकिंग और शराब पीने से भी बचना चाहिए। 

Read Next

क्या स्ट्रेस के कारण बवासीर का जोखिम बढ़ सकता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version