
21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है। जिसे कि इस बीमारी से होने वाले नुकसान और इसकी प्रति लोगों में जागरुकता बढाने के लिए मनाया जाता है।
अल्जाइमर एक तरह की ऐसी बीमारी है, जो बदलती नही है और इसी कारण यह मस्तिष्क की कोशिकाओं के नुकसान का कारण बनती है। कुछ अध्ययनों के मुताबिक अल्जाइमर रोग डिमेंशिया का सबसे आम कारण है। डिमेंशिया को लक्षणों के एक समूह के रूप में परिभाषित किया जाता है, जो मानसिक संज्ञानात्मक कार्यों जैसे स्मृति और तर्क को प्रभावित करता है। आइए हम आपको बताते हैं अल्जाइमर के कुछ सामान्य लक्षण और अन्य जरूरी बातें।
अल्जाइमर रोग के लक्षण (Symptoms Of Alzheimer Disease)
अल्जाइमर रोग का प्रमुख लक्षण यादाश्त का कम होते जाना है। शुरुआती दौर लोगों को हाल की घटनाओं और बातचीत को याद रखना मुश्किल हो सकता है। साथ ही किसी खास समय और स्थान पर होने वाली घटनाओं को का भी आमतौर पर गहरा प्रभावित होता है जैसे-जैसे यह बीमारी बढ़ती जाती है। यादाश्त कम होता जाता है। जिस कारण रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।
यादाश्त कम होने लगना
यह बीमारी जैसे जैसे बढ़ती जाती है, लोगों की यादाश्त कम होती जाती है। आलम यह है कि लोग अपने रोजमर्रा की चीजें मसलन अपने दराज में रखी चीजों का भूल जाना या कमरे से बाहर निकलते समय लाइट बंद करना भूल जाना, नहाने या कपड़े बदलना और यहां तक कि व्यक्ति खाना खाना तक भूलने लगता है। इन रोगियों में मुख्यत नीचे दिए गए लक्षण देखे जा सकते हैं।
बार-बार मन में सवाल
- सामान्य घटनाएं, दिनचर्या और खास इवेंट को भूल जाना
- परिचित स्थान पर भी अपना रास्ता भूल जाना
- सही शब्द चुनने में कठिनाई का महसूस करना
- चीजों का दुरुपयोग करना
सोचने और तर्क करने में असमर्थ हो जाना
इस बीमारी मैं रोगियों के लिए ध्यान केंद्रित करने, सोचने और तर्क करने में मुश्किल होने लगती है। खासकर नंबर कैलकूलेशन जैसी चीजें बेहद मुश्किल हो जाती है। यही नहीं, इस बीमारी में एक समय में एक से अधिक कार्य करना रोगी के लिए मुश्किल हो सकता है। ऐसे में उन्हें अपने बिलों का भुगतान करना और पैंसो का लेन-देन करना मुश्किल हो सकता है। यह अक्षमता धीरे-धीरे खराब हो सकती है और मरीज पूरी तरह से संख्या से निपटने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। इसके अलावा, व्यक्ति दिन में अधिक सोने लगता है।
इसे भी पढें: अल्जाइमर (भूलने की बीमारी) से बचने के लिए सुधारें मस्तिष्क की सेहत, पढ़ें एक्सपर्ट की सलाह
सही निर्णय लेने में कठिनाई महसूस करना
इस रोग में रोगी निर्णय लेने में धीरे-धीरे बहुत कमजोर होते जाते है। यहां तक की गर्मी सर्दियों के बीच अंतर करने में असमर्थ हो सकते हैं। जिससे अनुचित कपड़े पहनने लगते हैं, जो मौसम के साथ मेल नहीं खाते हैं। वे लोगों के साथ प्रतिक्रिया करने और बातचीत करने का सही तरीका भी भूल सकते हैं।
इसे भी पढें: याददाश्त का दुश्मन है हाई ब्लड प्रेशर, जानें ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के तरीके
व्यक्तित्व और व्यवहार में परिवर्तन आ जाना
अल्जाइमर रोग में रोगी मन के भीतर होने वाले परिवर्तन मूड और व्यवहार को नही पहचान पाते। इस बीमारी में रोगी को नींद की आदतों में बदलाव, रूचि की कमी, सामाजिक मेलजोल में कमी, भ्रम, अवसाद, चिड़चिड़ापन और आक्रामकता का अनुभव हो सकता है।
यह लेख डॉ. बिनीता प्रियंबदा, सीनियर कंसल्टेंट, मेडिकल टीम, डॉकप्राइम.कॉम से बातचीत पर आधारित है।
Read More Article On Other Diseases In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।
- अल्जाइमर डे 2020
- अल्जाइमर दिवस 2020
- अल्जाइमर रोग के लक्षण
- अल्जाइमर का घरेलू इलाज
- अल्जाइमर रोग के उपचार
- डिमेंशिया
- मानसिक स्वास्थ्य
- मानसिक विकार
- याददाश्त कम होना
- Alzheimer's Disease
- Alzheimer's Symptoms and Causes
- Alzheimer's Disease Symptoms
- Alzheimer's Disease Treatment
- Alzheimer's Disease Prevention World Alzheimer's Day 2020
- Mental Health In Hindi