एल्‍कोहल के ज्‍यादा सेवन से युवतियों में बढ़ता है ब्रेस्‍ट कैंसर का खतरा

पहली बार मां बनने से पहले महिला द्वारा ज्‍यादा मात्रा में एल्‍कोहल का सेवन करने से ब्रेस्‍ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
एल्‍कोहल के ज्‍यादा सेवन से युवतियों में बढ़ता है ब्रेस्‍ट कैंसर का खतरा


wine increase risk of breast cancerआधुनिक जीवनशैली में पुरुषों के साथ महिलाओं में भी एल्‍कोहल के सेवन का चलन तेजी से बढ़ा है। लेकिन पहली बार मां बनने से पहले शराब का ज्‍यादा सेवन खतरनाक साबित हो सकता है। एक अध्‍ययन से साफ हुआ है कि यदि कोई युवती या नवविवाहित महिला मां बनने से पहले ज्‍यादा मात्रा में एल्‍कोहल का सेवन करती है तो उसे भविष्‍य में स्‍तन कैंसर हो सकता है।

 

अमरीका की वांशिगटन यूनिवर्सिटी के स्‍कूल ऑफ मेडिसन की तरफ से किए गए अध्‍ययन में बताया गया कि यदि कोई महिला पहली बार प्रेग्‍नेंट होने से पहले प्रतिदिन शराब का सेवन करती हैं तो उसे ब्रेस्‍ट कैंसर होने का खतरा 13 फीसदी तक बढ़ जाता है।

 

नए अध्‍ययन के परिणाम से उस पुराने अध्‍ययन के नतीजों को भी बल मिला है जिसमें बताया गया था कि कम उम्र में ही शराब का सेवन शुरू करने वाली युवतियों को स्‍तन कैंसर होने की ज्‍यादा आशंका होती है। इससे पहले किए गए अध्‍ययन का मकसद एल्‍कोहल के सेवन और ब्रेस्‍ट कैंसर के खतरे के बीच जानकारी हासिल करना था।

 

अध्‍ययन में बताया गया कि कम उम्र में शराब का सेवन करने से बाद में स्‍तन कैंसर होने की आशंका बनी रहती है। नए अध्‍ययन में मुख्‍य भूमिका निभाने वाले एसोसिएटिड डायरेक्‍टर ग्राहम कोल्‍डिट्ज ने बताया कि कॉलेज के दिनों के दौरान और किशोरावस्‍था के समय छात्राएं एल्‍कोहल का ज्‍यादा सेवन करती हैं और वे भविष्‍य के खतरों की तरफ ध्‍यान नहीं देती।

 

उन्‍होंने बताया कि हमारे अध्‍ययन से साफ हुआ है कि यदि कोई युवती प्रतिदिन शराब का सेवन करती हैं तो इससे उसे ब्रेस्‍ट कैंसर होने की आशंका 13 फीसदी तक बढ़ जाती है।

 

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

रोजाना तीस मिनट तक पसंदीदा संगीत सुनने से दिल रहता है दुरुस्‍त

Disclaimer