चुकंदर सेहत की दृष्टि से बहुत ही फायदेमंद होते हैं। लेकिन क्या कभी आपने चुकंदर का फेस पैक चेहरे पर लगाया है। अगर नहीं, तो एक बार जरूर ट्राई करें। चुकंदर से तैयार फेस पैक से आपकी स्किन पर गुलाबी निखार आएगा। सर्दियों में चुकंदर से तैयार फेसपैक लगाने से स्किन काफी सॉफ्ट होता है। सर्दियों में महंगे-महंगे कॉस्टमेटिक क्रीम के बजाए, चुकंदर का फेस पैक लगाएं। इससे आपकी रंगत काफी निखरेगी। आज हम आपको चुकंदर से 7 तरह के फेसपैक बनाने का तरीका बताएंगे। चलिए जानते हैं चुकंदर से फेसपैक बनाने का तरीका
एलोवेरा और चुकंदर का फेस पैक
सबसे पहले 1 चुकंदर लें। इसे अच्छी तरह कद्दूकस पर घिसकर इसका रस निकाल लें। अब इस रस में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर करीब 15 मिनट के लिए लगाएं। इससे आपकी स्किन काफी साफ हो जाएगी।
टॉप स्टोरीज़
चुकंदर और नींबू के रस से तैयार करें फेस पैक
सबसे पहले 1 चम्मच चुकंदर का रस लें। इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे रुई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। करीब 10 मिनट बाद गुनगुन पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें। सप्ताह में 2 बार इस फेसपैक से आपकी स्किन में चमक आएगी।
इसे भी पढ़ें - लहसुन में छिपा है स्किन की इन 7 समस्याओं का रामबाण इलाज, जानें किस समस्या में कैसे करें इस्तेमाल
चावल पाउडर और चुकंदर का रस
चावल का पाउडर बहुत ही अच्छा क्लिंजर होता है। चुकंदर के साथ चावल का पाउडर चेहरे पर लगाने से स्किन के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। इसका फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच चुकंदर का जूस लें। इसमें आधा चम्मच चावल का पाउडर मिलाएं। अब इस पैक को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं और उसके बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें। सप्ताह में 1 बार इस पैक को लगाने से आपकी स्किन बहुत ही साफ हो जाएगी।
पत्तागोभी और चुकंदर
पत्तागोभी और चुकंदर का फेस पैक बनाने के लिए चुंकदर और पत्तागोभी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन्हें मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें। इस पेस्ट को आइस क्यूब कंटेनर में डालें और फ्रिज में जमने के लिए छोड़ दें। गर्मियों में इस क्यूब को स्किन पर लगाने से आपको रिफ्रेशिंग फील होगा।
इसे भी पढ़ें - त्वचा ही नहीं बालों पर भी पड़ सकता है सर्दियों का बुरा असर, जानें कैसे रखें अपने बालों का ख्याल
चुकंदर और शहद फेस पैक
शहद और चुकंदर का पैक तैयार करने के लिए 2 बड़े चम्मच शहद लें। इसमें 1 चम्मच चुकंदर का रस डालें। अब इसे अच्छी तरह मिक्स करके 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से स्किन को साफ करें। सर्दियों में इस पैक को लगाने से आपकी स्किन सॉफ्ट होगी। सप्ताह में 2 बार इस पैक को चेहरे पर जरूर लगाएं।
गुलाबजल और चुकंदर का रस
चुकंदर-गुलाब जल फेस पैक तैयार करने के लिए चुकंदर को अच्छी तरह घिस लें। इसका रस निकालकर अलग करें। इस रस में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को गर्दन से लेकर अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 10 मिनट बाद स्किन को अच्छी तरह साफ करें। सप्ताह में 1 बार इस पैक को जरूर लगाएं। इससे स्किन को पोषक तत्व मिलेगा। साथ ही मुंहासे की समस्या दूर होगी।
Read More Articles on Skin Care in Hindi