हमारा चेहरा शरीर के कुछ सबसे नाजुक हिस्सों में से एक है। इसलिए इसकी अलग से देखभाल करना बेहद जरूरी है। चेहरे की अलग से देखभाल करने के लिए आपको कुछ खास प्लॉनिंग करनी होगा। ऐसे में रात को सोने से पहले चेहरा धोना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। दरअसल, इससे आपके चेहरे को पहले तो आराम मिलता है और फिर ये आपके पोर्स को क्लीन करता है और रात भर चेहरे को सांस देने का मौका देता है। इसके अलावा भी रात को सोने से पहले चेहरा धोने के कई फायदे (Benefits of washing your face before going to bed) हैं। आइए हम आपको बताते हैं इन सबके बारे में विस्तार से। पर उससे पहले जानते हैं रात को चेहरा धोने का सही तरीका।
रात को चेहरा धोने का सही तरीका
सोने से पहले अपने चेहरे की देखभाल करने के वैसे तो कई तरीके हैं, पर हम आपको सबसे आसान तरीका बताते हैं। इसमें आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है। जैसे कि
- -सबसे पहले तो रात को सोने से पहले अपने चेहरे का मेकअप हटाएं।
- -इसके लिए आप गुलाबजल को कॉटन में लगा कर मेकअप साफ कर सकते हैं।
- -इसके बाद गुनगुने पानी से पहले अपना चेहरा धोएं। इससे चेहरे की गंदगी साफ हो जाती है।
- -अब एक नॉर्मल फेशवॉश ले। चेहरा धो लें।
- -अब चेहरे को पोंछ लें और मॉइस्चराइज लगा कर सोने जाएं।
इसे भी पढ़ें : हमेशा दिखना चाहते हैं सुंदर? जानें घर पर कैसे करें त्वचा की देखभाल और इसको अपनाने का तरीका
रात को सोने से पहले चेहरा धोने के फायदे-why you should wash your face before bed in hindi
1. एक्ने कम करता है
अगर आप नियमित रूप से मेकअप करती हैं तो आपके लिए चेहरा धोना और भी अनिवार्य हो जाता है। नहीं तो ये एक्ने की समस्या बढ़ा सकती है। ऐसे में पहले तो ऑलिव ऑयल या मेकअप रिमूवर की मदद से मेकअप हटाएं। फिर किसी उपयुक्त क्लींजर से अपना चेहरा धो लें। यह आपके रोमछिद्रों से गंदगी हटाता है और आपके पोर्स को अंदर से साफ करता है। दरअसल, गंदगी और प्रदूषण आपके छिद्रों को बंद कर देते हैं और उन्हें ताजी हवा में सांस नहीं लेने देते। ऐसे में चेहरा धो कर सोने से चेहरे अच्छे से सांस ले पाता है और आपको एक्ने की समस्या भी नहीं होती है।
2. त्वचा की टोनिंग पर पड़ता है असर
सोने से पहले चेहरा न धोने पर त्वचा की टोनिंग पर असर पड़ता है। यह स्वाभाविक रूप से खुद को एक्सफोलिएट करता है और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है। इससे चेहरे की बनावट सही होती है और चेहरे को कोई नुकसान भी नहीं होता है।
3. त्वचा की रिपेयरिंग के लिए है जरूरी
अगर आप रात को चेहरा बिना धोए सोते हैं तो आपकी त्वचा की रिपेयरिंग और हीलिंग जल्दी नहीं होती है। ऐसा इसलिए कि रात के समय हमारी त्वचा रिपेयरिंग का काम करती है। अपना चेहरा न धोकर सोमा, आप अपनी त्वचा की प्राकृतिक उपचार प्रक्रिया में बाधा डालते हैं। इससे आपकी त्वचा में लंबे समय के लिए गंदगी फंसी रहती है और चेहरे को नुकसान होता है।
इसे भी पढ़ें : स्पॉटलेस त्वचा पाने में मदद कर सकती है 'कोरियाई ग्लास स्किनकेयर रूटीन', जानें इसके 7 स्टेप्स
4. झुर्रियां कम करता है
बिस्तर पर जाने से पहले चेहरा धोने से झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है। इससे त्वचा पर बढ़ती झुर्रियों को रोकने में मदद मिल सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपका चेहरा दिन के दौरान पर्यावरण में मुक्त कणों के संपर्क में आता है जो कि त्वचा में कोलेजन के टूटने का कारण बन सकता है और अंततः महीन रेखाओं और झुर्रियों का कारण बन सकता है। लेकिन सोने से पहले अपना चेहरा ना धोने से पर्यावरण प्रदूषण रात भर आपके चेहरे को नुकसान पहुचाता है, जिससे कोलेजन का नुकसान होता है और एंजिंग के निशान तेजी से बढ़ते हैं।
इसलिए ध्यान रखें कि भले ही आप मेकअप करें या ना करें पर रात को चेहरा धो कर जरूर सोएं। इससे आपकी नींद को अच्छी होगी ही पर ये आपकी दिन भर की थकान को कम करने में मदद करेगा। इससे आपका चेहरा ही रिफ्रेश नहीं होगा बल्कि आप भी रिफ्रेश फील करेंगे। इससे साथ ही जिन लोगों को सुबह उठते ही अपने चेहरे में सूजन, डलनेस और थकान नजर आती हैं, वो भी कम हो जाएगी।
all images credit: freepik