Why Does the Body Ache in Diabetes : डायबिटीज एक अस्थायी रूप से हाई ब्लड शुगर लेवल की स्थिति है, जो शरीर में इंसुलिन नामक हार्मोन की कमी या इस हार्मोन का सही इस्तेमाल नहीं हो पाने की स्थिति में होता है। बता दें कि देशभर में हर घर के अंदर एक व्यक्ति डायबिटीज का शिकार होता ही है। इस क्रोनिक बीमारी का पूरी तरह से इलाज नहीं किया जा सकता है। बता दें कि डायबिटीज के कारण व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कई लोगों का मानना है कि डायबिटीज की वजह से व्यक्ति को बॉडी पेन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी इस बात के पीछे की सच्चाई जानना चाहते हैं, तो हमने डॉ. ऋचा चतुर्वेदी, वरिष्ठ सलाहकार, एंडोक्रिनोलॉजी, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल (Dr Richa Chaturvedi, Senior Consultant, Endocrinology, Indraprastha Apollo Hospitals) से बात की है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि क्या डायबिटीज की वजह से बॉडी पेन की समस्या हो सकती है?
डायबिटीज के कारण हो सकती है बॉडी पेन की समस्या? - Can Diabetes Cause Body Pain
जी हां, डायबिटीज की वजह से व्यक्ति को बॉडी में दर्द की समस्या का समाना करना पड़ सकता है। बात दें कि डायबिटीज में नर्व डैमेज (डायबिटीज न्यूरोपैथी), खराब सर्कुलेशन और पुरानी सूजन के कारण शरीर में दर्द की समस्या हो सकती है। बात दें कि समय के साथ हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण नसों को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में हाथों और पैरों में झुनझुनी, जलन या चुभने वाला दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। परिधीय न्यूरोपैथी (Peripheral Neuropathy) नामक यह स्थिति डायबिटीज में दर्द के सबसे आम कारणों में से एक है। इसके अलावा, डायबिटीज ब्लड वेसल्स को संकीर्ण करके ब्लड फ्लो को प्रभावित करता है, जिससे सर्कुलेशन पर बुरा असर होता है।
बता दें कि बॉडी में मसल्स और टिशूज को मिलने वाली ऑक्सीजन और पोषक-तत्वों में कमी के चलते ऐंठन, कमजोरी और दर्द की समस्या हो सकती है। खासकर, यह स्थिति पैरों में ज्यादा पाई जाती है। डायबिटीज का एक और परिणाम, पुरानी सूजन, मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द में योगदान देना है। डायबिटीज का सामना कर रहे कई लोगों में फ्रोजन शोल्डर, कार्पल टनल सिंड्रोम और डायबिटिक एमियोट्रॉफी जैसी स्थितियां भी विकसित होती हैं, जो अकड़न, मांसपेशियों की कमजोरी और गंभीर दर्द का कारण बनती हैं।
इसे भी पढ़ें- डायबिटीज और किडनी से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे लोग किस तरह रखें हार्ट हेल्थ का ख्याल? जानें डॉक्टर से
पैरों में ज्यादा होती है दर्द की समस्या- Pain is More Common in the Legs
बता दें कि ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव की वजह से तंत्रिका कार्य (Nerve Function) और दर्द में सेंसिटिविटी को प्रभावित करके इन लक्षणों को रोका जा सकता है। बता दें कि खराब तरीके से ब्लड शुगर को सही तरह प्रतिबंधित नहीं कर पाने की वजह से पैरों में संक्रमण या अल्सर की समस्या पैदा हो सकती है। इस स्थिति में आप ब्लड शुगर लेवल को प्रबंधित करना, स्वस्थ आहार बनाए रखना, एक्टिव रहना और निर्धारित दवाएं लेना जैसी टिप्स का पालन करें। बॉडी के दर्द को कम करने और तंत्रिका क्षति को रोकने में मदद कर सकती है। बता दें कि अगर डायबिटीज से संबंधित दर्द गंभीर हो जाता है, तो विशेष उपचार के लिए डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- टाइप 1 डायबिटीज के मरीज ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स, रहेंगे हेल्दी
कुल मिलाकर, डायबिटीज के कारण इंसान को बॉडी पेन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इससे पूरी बॉडी में किसी भी हिस्से में दर्द की समस्या हो सकती है। अगर आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं, तो लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। इससे बॉडी पेन समेत शरीर की कई अन्य समस्याओं से भी बचा जा सकता है।