छोटी-छोटी बातों पर भी आपको ज्यादा गुस्सा क्यों आता है? जानें गुस्सा कंट्रोल करने के खास टिप्स

क्या अक्सर आपको छोटी-छोटी बातों पर बहुत तेज गुस्सा आ जाता है? अगर ऐसा है तो आप के लिए यह चिंताजनक हो सकता है। जानिए कैसे करें कंट्रोल।
  • SHARE
  • FOLLOW
छोटी-छोटी बातों पर भी आपको ज्यादा गुस्सा क्यों आता है? जानें गुस्सा कंट्रोल करने के खास टिप्स


आज की इस व्यस्त जीवनशैली में काम के तनाव के कारण व्यक्ति मानसिक रूप से बहुत अधिक प्रेशर में रहने लगा है। जिसकी वजह से अक्सर छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ाना एक आम समस्या बन गया है। लेकिन यह चिड़चिड़ाहाट कभी-कभी विकराल गुस्से का रूप ले लेती है। क्या आपके साथ भी अक्सर ऐसा ही होता है? अगर आपका जवाब हां है तो आपके लिए एक चिंता का विषय है। आपके लिए बेहद जरूरी है यह जानना कि आपको इतना गुस्सा क्यों आता है क्योंकि इसकी वजह से आप हाई ब्लड प्रेशर दिल संबंधी रोग डिप्रेशन आदि रोगों से घिर सकते हैं। इससे दूसरों पर भले ही कुछ समय के लिए असर पड़ रहा हो लेकिन इन कुछ पलों में जो हमारा खून जलता है वह हमारे लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए अगर ज्यादा गुस्सा आता है तो कुछ तकनीकों जैसे गहरी सांसे लेना या फिर मेडिटेशन करने से गुस्से को शांत किया जा सकता है। जानते हैं विस्तार से।

inside1angeroutbrust

क्यों आता है अधिक गुस्सा

गुस्सा हर किसी को आता है और हर किसी का इससे डील करने का तरीका अलग अलग हो सकता है। कुछ लोगों को कम गुस्सा आता है और वह अपने परिवार वालो से थोड़ा बहुत नाराजगी दिखा कर ही गुस्से को शांत कर लेते हैं। तो कुछ लोग गुस्सा में आसमान सिर पर उठा लेते हैं और वह गुस्सा आने के बाद चीजों को इधर-उधर फेंकते हैं। खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। कुछ लोगों का गुस्सा रोने के बाद ही शांत होता है। कभी कभार किसी बात पर गुस्सा आना ठीक है लेकिन अगर रोजाना ही बेवजह गुस्सा होते रहते हैं तो इस स्थिति को ठीक करना भी काफी जरूरी बन जाता है।

इसे भी पढ़ें : सर्दियों में शरीर की मालिश के लिए कौन सा तेल है अच्छा? एक्सपर्ट से जानें तेल की मसाज के फायदे और सही तरीका

गुस्से को नियंत्रित करना क्यों है जरूरी? 

अपने गुस्से को शांत करने के लिए दूसरों को मारना, उनसे लड़ाई झगड़ा करना या फिर किसी चीज को तोड़ना अच्छा तरीका नहीं होता। इसलिए गुस्से को शांत करना ताकि आप दूसरों को भी कोई नुकसान न पहुंचा सके काफी आवश्यक हो जाता है। इन तरीकों में कुछ थेरेप्टिक प्रक्रिया भी शामिल होती हैं जो आपको यह समझने में मदद करती हैं कि जो आप कर रहे हैं उसका कोई लाभ नहीं है। आपके गुस्से के कारणों को शांत करना भी इसी प्रकार के उपचार में शामिल होता है। इसलिए अपने आप को शांत करें और किसी प्रोडक्टिव काम में लगा दें।

गुस्सा शांत करने की कुछ टिप्स

  • योग ट्राई करें। 
  • जब तक आपको शांत महसूस नहीं होता तब तक लंबी लंबी सांस ले। 
  • अपने आप को रिलैक्स रहने के लिए बोलें। 
  • चिल्लाने की बजाए आराम से बात करने की कोशिश करें। 
  • अपने आप को थोड़ा ब्रेक दे और जो चीज आपको पसंद है वह करें।

इसे भी पढ़ें : सर्दियों में रूम हीटर का ज्यादा करते हैं इस्तेमाल तो हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, जानें बचाव के उपाय

कब डॉक्टर की सलाह लें

जब गुस्से की वजह से आप मानसिक और शारीरिक रूप से भी बीमार महसूस करें तो इसका मतलब है अब प्रोफेशनल की सहायता लेने का समय आ गया है। लेकिन इस स्थिति को कैसे पहचान सकते हैं यह सवाल भी आपके मन में जरूर आया होगा। तो अगर आपको निम्न लक्षण दिखते हैं तो तुरंत गुस्से को कंट्रोल करने की पहल करें।

  • ब्लड प्रेशर लेवल का अधिक बढ़ना।
  • धड़कन का ज्यादा तेज होना।
  • मसल्स में टाइटनेस होना या अकड़ना।
  • अपनी सुध बुद्ध खोना।
  • गुदगुदाहट महसूस होना।
  • मानसिक रूप से आपको काफी फ्रस्ट्रेशन महसूस होगी और आप सारा दिन चिड़चिड़ा महसूस करेंगे। 
  • आपके व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिलेगा और एंजाइटी जैसे लक्षण भी दिखेंगे।

गुस्सा जब अधिक खतरनाक रूप ले लेता है तो यह आपके लिए काफी हानिकारक हो सकता है। इसलिए इसे नियंत्रित करना जरूर आवश्यक समझें। साथ ही यह भी याद रखें कि इसमें आप अकेले नहीं हैं।

all images credit: freepik

Read Next

Work Depression: क्या अपनी जॉब से खुश नहीं हैं आप? जानें वर्क डिप्रेशन के लक्षण और बचाव के उपाय

Disclaimer