Right Time To Visit A Doctor During Pregnancy In Hindi: महिला को जैसे ही पता चलता है कि वह प्रेग्नेंट है, तो उसके मन में अलग सी बेचैनी होने लगती है। कभी वह खुशी से झूम रही होती है, तो भी उसके मन में अलग सा ही डर घर कर जाता है। कभी-कभी उसे अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर स्ट्रेस भी होने लगता है। ऐसा हर महिला के साथ होता है। फिर चाहे, उसकी पहली प्रेग्नेंसी हो या दूसरी। हर प्रेग्नेंसी की जर्नी अलग होती है। उस सफर में चुनौतियां भी अलग-अलग होती हैं। कुछ महिलाओं के लिए चुनौतियां कम, तो कुछ के लिए ज्यादा होती हैं। खैर, प्रेग्नेंसी कंफर्म होने के बाद अक्सर कई महिलाएं लंबे समय तक डॉक्टर के पास नहीं जाती हैं। कुछ महिलाओं को लगता है कि जब शारीरिक समस्याएं शुरू होंगी या कोई दिक्कत होगी, तभी डॉक्टर के पास जाना सही रहेगा। जबकि, यह सही नहीं है। तो सवाल है कि प्रेग्नेंसी कंफर्म होने के कितने दिनों बाद डॉक्टर के पास जाना चाहिए? इस बारे में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।
प्रेग्नेंसी कंफर्म होने के बाद डॉक्टर के पास कब जाएं- Right Time To Visit A Doctor During Pregnancy In Hindi
एक्सपर्ट्स की मानें, तो जैसे ही किसी महिला को पता चलता है कि वह प्रेग्नेंट है, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास विजिट करना चाहिए। इसमें उन्हें ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए। डॉक्टर चेकअप करके आपकी डिलीवरी डेट कंफर्म करेंगे। इसके अलावा, वे यह भी चेक करेंगे कि घर में किसी तरह की कोई बीमारी का इतिहास तो नहीं है? अगर ऐसा है, तो उससे बचाव के उपाय बताएंगे। यही नहीं, प्रेग्नेंसी में सफर में आने वाली जटिलताओं को कम करने के बारे में सजेशंस भी देंगे।
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की शुरुआत में क्या आपको भी परेशान कर रहा है कमर दर्द? डॉक्टर से जानें इससे राहत के उपाय
प्रेग्नेंसी कंफर्म होने के बाद डॉक्टर के पास जाना क्यों जरूरी है- Is It Necessary To See A Doctor During Pregnancy In Hindi
प्रेग्नेंसी का पता चलते ही डॉक्टर के पास जाना कई मायनों में आवश्यक होता है। कई बार कंसीव करने के बाद महिलाओं के कॉम्प्लीकेशन शुरू हो जाती हैं, इनसे बचने के लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए। इसके अलावा, अगर किसी को एक्टॉपिक प्रेग्नेंसी है, तो इसका कंफर्मेशन डॉक्टर ही दे पाएंगे। यही नहीं, मिसकैरेज होने के रिस्क, प्रेग्नेंसी की जटिलताओं को कम करने में भी डॉक्टर का अहम रोल होता है। वहीं, अगर प्रेग्नेंट महिला के शरीर में किसी तरह की न्यूट्रिएंट्स की कमी है, तो उसकी आपूर्ति कैसे की जा सकती है, यह भी चेकअप के बाद ही पता चल सकता है।
प्रेग्नेंसी में होने वाली सामान्य परेशानियां- Problems During Pregnancy In Hindi
प्रग्नेंसी के सफर में हर महिला को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे-
- कब्ज
- बार-बार पेशाब आना
- मूड स्विंग होना
- उल्टी या मतली आना
- पैरों में सूजन
- बॉडी और स्किन में बदलाव
- बालों का झड़ना
- वजन बढ़ना
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान ब्लीडिंग के इन 7 कारणों को न करें नजरअंदाज, स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानें बचाव के टिप्स
प्रेग्नेंसी कंफर्म होने के बाद क्या करें- What To Do After Confirming Pregnancy In Hindi
प्रेग्नेंसी कंफर्म होने के बाद महिलाओं को चाहिए कि वे अपना ध्यान रखें। कैसे? आइए जानते हैं-
- प्रेग्नेंसी के दौरान हेल्दी चीजें खाएं। अपनी डाइट से जंक फूड, स्ट्रीट फूड बाहर निकाल दें। प्रीसर्व्ड फूड भी खाने से बचें। इसके अलावा, मौसमी फल, सब्जियां आदि खाएं। अगर किसी चीज से एलर्जी है, तो उसका सेवन न करें।
- प्रेग्नेंसी की शुरुआत से ही कुछ अच्छी और लाइट एक्सरसाइज को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं। इससे सेहत में सुधार होगा और नॉर्मल डिलीवरी की संभावना बढ़ेगी।
- बार-बार मूड चिड़चिड़ा लगे, तो अपने दोस्तों, घरवालों और करीबियों से बात करें। कभी-कभी कहीं घूम आएं। इससे मूड रिफ्रेश फील करेगा और चिड़चिड़ापन दूर होगा।
- प्रेग्नेंसी की जर्नी शुरू होते ही हर महीने एक बार डॉक्टर के पास जरूर विजिट करें। किसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर अपनी जांच करवाएं।
Image Credit: Freepik
Read Next
PCOD से पीड़ित महिलाएं इन 3 गलत आदतों से बना लें दूरी, लक्षणों को मैनेज करने में मिलेगी मदद
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version