Doctor Verified

पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं होने पर कब जाएं डॉक्टर के पास? जानें

When To See A Doctor For Period Related Issues: अगर आपको भी अक्सर पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं परेशान करती हैं, तो जानें डॉक्टर के पास कब जाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं होने पर कब जाएं डॉक्टर के पास? जानें


When To See A Doctor For Period Related Issues: पीरियड्स समय पर न आना आजकल महिलाओं में काफी आम समस्या हो गई है। आजकल हर तीसरी महिला में यह समस्या देखने को मिल रही है। इसके अलावा, पीरियड्स से जुड़ी कई अन्य समस्याएं भी महिलाओं में काफी देखने को मिलती हैं, जैसे पीरियड्स के दौरान गंभीर दर्द और ऐंठन, असामान्य ब्लड फ्लो आदि। इस तरह की समस्याएं महिलाओं के शरीर में हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ने का कारण देखने को मिलती हैं। महिलाएं हार्मोनल असंतुलन के प्रति काफी संवेदनशील होती हैं। लेकिन लंबे समय तक शरीर में हार्मोनल असंतुलन के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। आपको बता दें कि थायराइड, पीसीओएस, मोटापा, डायबिटीज और इनफर्टिलिटी जैसी समस्याएं भी महिलाओं में हार्मोनल असंतुलन के कारण ही देखने को मिलती हैं। इसलिए शरीर में हार्मोन्स के संतुलन को बनाए रखना बहुत जरूरी है।

पीरियड्स से जुड़ी समस्याओं को आप हार्मोन में गड़बड़ के शुरुआती संकेत के रूप में देख सकते हैं, जिन्हें समय रहते पहचानना बहुत जरूरी है। लेकिन महिलाएं इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं होने पर आखिर उन्हें डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए? मानवीज गाइनोलाइफ क्लिनिक, ईस्ट ऑफ कैलाश, दिल्ली की डॉक्टर मानवी मैनी (Consultant Gynaecologist, MBBS,M.S OBGY, Diploma in ART & Reproductive medicine) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसके बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने पीरियड्स से जुड़ी समस्याओं के कुछ ऐसे लक्षण बताए हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपको अब डॉक्टर से पास जानी चाहिए। इस लेख में आप भी जानें...

When To See A Doctor For Period Related Issues In Hindi

पीरियड्स से जुड़ी समस्याएं होने पर डॉक्टर के पास कब जाएं- When To See A Doctor For Period Related Issues In Hindi

  • हैवी ब्लीडिंग 
  • पीरियड्स के बीच में स्पॉटिंग
  • पीरियड मिस होना
  • पीरियड्स के दौरान स्तनों में दर्द
  • पीरियड्स में बड़े ब्लड क्लॉट
  • 7 दिनों के बाद भी पीरियड्स नहीं रुकना
  • गंभीर ऐंठन
  • अनियमित पीरियड्स

डॉक्टर क्या सलाह देती हैं?

अगर ऊपर दिए गए पीरियड्स से जुड़ी समस्याओं के लक्षण आपको भी अक्सर नोटिस होते हैं, तो ऐसे में अपने डॉक्टर से परामर्श लें। क्योंकि ऐसा होने के पीछे फाइब्रॉएड, एडेनोमायोसिस, एंडोमेट्रियोसिस, पीसीओएस, सिस्ट और हार्मोनल असंतुलन आदि भी जिम्मेदार हो सकते हैं। क्या आप असमंजस में हैं कि पीरियड्स के दौरान आपकी ब्लीडिंग और अन्य लक्षण सामान्य हैं या नहीं? यदि आपके पास उपरोक्त में से एक या अधिक है, तो डॉक्टर से मिलने और जांच कराने का सही समय है। आपके मासिक धर्म के दौरान ये लक्षण आंतरिक समस्याओं का संकेत हो सकते हैं।

All Image Source: Freepik

Read Next

Polycystic Ovary Syndrome: पीसीओएस का पता कैसे चलता है? डॉक्‍टर से समझें लक्षण और डायग्नोसिस

Disclaimer