Doctor Verified

क्या प्रेग्नेंसी में झुकना सुरक्षित है? डॉक्‍टर से जानें गर्भावस्‍था में झुकना कब बंद कर देना चाहिए

प्रेग्नेंसी में शरीर का खास ख्‍याल रखना होता है। जानें इस दौरान नीचे की ओर झुकना क‍ितना सुरक्ष‍ित है और कब ऐसा करने से बचना चाह‍िए।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या प्रेग्नेंसी में झुकना सुरक्षित है? डॉक्‍टर से जानें गर्भावस्‍था में झुकना कब बंद कर देना चाहिए

When to Stop Bending in Pregnancy: प्रेग्नेंसी में म‍ह‍िलाएं अपना ज्‍यादा ध्‍यान रखती हैं। इस दौरान एक्‍सट्रा केयर की जरूरत होती है। खानपान से लेकर चलने-उठने की आदतें और तमाम ऐसे कार्यों में ज्‍यादा सावधानी बरतनी होती है। ऐसे में क्‍या नीचे झुकना उनके ल‍िए सुरक्ष‍ित है? साथ ही कुछ मह‍िलाओं के मन में यह सवाल भी आता होगा क‍ि क‍िस समय उन्‍हें झुकना बंद कर देना चाह‍िए। इस सवाल का जवाब हम व‍िस्‍तार से आगे जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के झलकारीबाई अस्‍पताल की गाइनोकॉलोज‍िस्‍ट डॉ दीपा शर्मा से बात की। 

bending in pregnancy is safe or not

क्‍या प्रेग्नेंसी में झुकना सुरक्ष‍ित है?- Bending in Pregnancy is Safe or Not  

प्रेग्नेंसी में कई तरह की शारीर‍िक समस्‍याएं होती हैं। इस दौरान डॉक्‍टर भारी सामान उठाने के ल‍िए मना करते हैं। ज्‍यादा थकान भी इस दौरान अच्‍छी नहीं होती। लेक‍िन आप प्रेग्नेंसी में हंल्‍का झुक सकते हैं। झुकने से श‍िशु को चोट नहीं लगती। जब आप झुकेंगी, तो गर्भस्‍थ श‍िशु के शरीर और अंग सुरक्ष‍ित रहेंगे। ऐसा इसल‍िए क्‍योंक‍ि श‍िशु, गर्भाशय में एमन‍ियोट‍िक सैक में रहता है। यह एमन‍ियोट‍िक द्रव से भरी थैली होती है। यह एमन‍ियोट‍िक द्रव आपके बच्‍चे के ल‍िए गद्दे का काम करता है। इसल‍िए श‍िशु को चोट नहीं लगती।  

प्रेग्नेंसी में झुकना कब बंद कर देना चाहिए?- When to Stop Bending in Pregnancy 

पहली त‍िमाही में मह‍िलाओं के ल‍िए झुकना आसान होता है। अगर आपको क‍िसी तरह की कोई शारीर‍िक समस्‍या नहीं है, तो पहली त‍िमाही में थोड़ा झुक सकती हैं। लेक‍िन झुककर क‍िसी भारी चीज को उठाने से बचें। झटके से उठने या बैठने से भी बचना चाह‍िए। इससे गर्भपात का खतरा हो सकता है। दूसरी त‍िमाही में उठने और बैठने में थोड़ी तकलीफ हो सकती है। इसल‍िए झुककर कोई काम न करें। तीसरी त‍िमाही में थकान ज्‍यादा होती है। इस दौरान झुकने से चक्‍कर आ सकता है या ग‍िरने का डर रहता है इसल‍िए तीसरी त‍िमाही में झुकने से बचना चाह‍िए।

इसे भी पढ़ें- Third Trimester of Pregnancy in Hindi- गर्भावस्‍था की तीसरी तिमाही के लक्षण, शिशु का विकास और सावधानियां

प्रेग्नेंसी में कैसे झुकें?- How to Bend Safely in Pregnancy

प्रेग्नेंसी में ज्‍यादा झुकने से बचना चाह‍िए लेक‍िन अगर आपको क‍िसी कारण झुकना पड़े, तो शरीर को आगे की ओर झुकाने के बजाय क‍िसी चीज का सहारा लेकर घुटनों के बल बैठकर झुकें। इसी तरह उठते समय भी झटके से न उठें। इसके बजाय हाथ से क‍िसी ठोस चीज को पकड़ें। इसके बाद दूसरे हाथ से घुटने और जांघ का सहारा लेकर उठें।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

क्या तीसरी तिमाही में घी खाने से नॉर्मल डिलीवरी की संभावना बढ़ती है? डॉक्टर से समझें

Disclaimer