Doctor Verified

पाचन में मदद करते हैं पैंक्र‍ियाट‍िक सप्‍लीमेंट्स, एक्‍सपर्ट से जानें कब पड़ती है इनके सेवन की जरूरत?

पैंक्रियाटिक सप्लीमेंट्स एंजाइम युक्त होते हैं जो पाचन सुधारते हैं। इन्हें पैंक्रियाज की एंजाइम उत्पादन क्षमता कम होने पर लिया जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पाचन में मदद करते हैं पैंक्र‍ियाट‍िक सप्‍लीमेंट्स, एक्‍सपर्ट से जानें कब पड़ती है इनके सेवन की जरूरत?


पैंक्रियाटिक सप्लीमेंट्स ऐसे एंजाइम युक्त उत्पाद होते हैं, जो पाचन तंत्र को ठीक से काम करने में मदद करते हैं। ये मुख्य रूप से उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जिनका पैंक्रियाज पर्याप्त मात्रा में पाचन एंजाइम्स का उत्पादन नहीं कर पाता। पैंक्रियाज शरीर के पाचन तंत्र का एक खास हिस्सा है, जो भोजन को तोड़ने और पोषक तत्वों को एब्‍सॉर्ब करने के लिए जरूरी एंजाइम्स का निर्माण करता है। जब पैंक्रियाज ठीक से काम नहीं करता, तो व्यक्ति को अपच, दस्त, पेट दर्द और पोषण की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थितियों में, पैंक्रियाटिक सप्लीमेंट्स का इस्‍तेमाल शरीर को जरूरी एंजाइम्स देता है, जिससे पाचन प्रक्रिया बेहतर होती है। इस लेख में हम जानेंगे पैंक्रियाटिक सप्लीमेंट्स की जरूरत कब पड़ती है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

पैंक्रियाटिक सप्लीमेंट्स क्‍या हैं?- What Are Pancreatic Supplements

pancreatic-supplements

पैंक्रियाटिक सप्लीमेंट्स वे उत्पाद हैं जो पाचन तंत्र को ठीक से काम करने में मदद करते हैं। इन सप्लीमेंट्स में पैंक्रियाज द्वारा बनाए जाने वाले एंजाइम्स होते हैं। ये एंजाइम्स भोजन को पचाने और शरीर में जरूरी पोषक तत्वों को एब्‍सॉर्ब करने में मदद करते हैं। जब किसी व्यक्ति का पैंक्रियाज इन एंजाइम्स को नहीं बना पाता, तो पैंक्रियाटिक सप्लीमेंट्स की जरूरत होती है।

इसे भी पढ़ें- क्रॉनिक पैन्क्रियाटाइटिस से जूझ रहे थे शिशिर सिंघल, डाइट और लाइफस्टाइल से इस तरह कंट्रोल की समस्या

पैंक्रियाटिक सप्लीमेंट्स की जरूरत कब पड़ती है?- When Are Pancreatic Supplements Needed

क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस होने पर पैंक्रियाज में सूजन आ जाती है और एंजाइम्स का उत्पादन ठीक से नहीं हो पाता। इससे पाचन संबंधी समस्याएं होती हैं, जैसे पेट दर्द, दस्त और वजन कम होना।
सिस्टिक फाइब्रोसिस एक आनुवंश‍िक बीमारी है, ज‍िसमें पैंक्रियाज के एंजाइम्स का उत्पादन बाधित हो जाता है। ऐसे में सप्लीमेंट्स की मदद से पाचन को बेहतर बनाया जाता है।
अगर किसी व्यक्ति के पैंक्रियाज को पूरी तरह से हटाना पड़ता है, तो पाचन के लिए इन सप्लीमेंट्स की जरूरत होती है।
जब पैंक्रियाज पर्याप्त मात्रा में एंजाइम्स का उत्पादन नहीं कर पाता, तो फैट, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट पचाने में मुश्‍क‍िल होती है। इससे पोषण की कमी हो सकती है।

पैंक्रियाटिक सप्लीमेंट्स कैसे काम करते हैं?

सप्लीमेंट्स में मौजूद एंजाइम्स खाने के साथ मिलकर भोजन को तोड़ने का काम करते हैं। ये सप्लीमेंट्स, फैट को पचाने में मदद करता है। यह प्रक्रिया पाचन तंत्र को आराम देती है और भोजन को शरीर में एब्‍सॉर्ब करने में मदद करता है।

सप्लीमेंट्स का इस्‍तेमाल कैसे करें?

  • पैंक्रियाटिक एंजाइम सप्लीमेंट्स को आमतौर पर डॉक्टर की सलाह के अनुसार भोजन के साथ लिया जाता है। इन्हें पानी के साथ निगलना चाहिए और चबाना नहीं चाहिए। सही खुराक और समय पर इनका सेवन करना जरूरी है।
  • इन सप्लीमेंट्स को ज्यादा मात्रा में लेने से पेट में जलन और अन्य समस्याएं हो सकती हैं।
  • अगर मतली, एलर्जी या पेट दर्द हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें।

पैंक्रियाटिक सप्लीमेंट्स उन व्यक्तियों के लिए अच्‍छे साब‍ित हो सकते हैं, जिनका पैंक्रियाज सही तरीके से काम नहीं करता। इनका इस्‍तेमाल पाचन प्रक्रिया को स्‍वस्‍थ बनाता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

सिजेरियन डिलीवरी के टांके कितने दिनों में भरते हैं? डॉक्टर से जानें

Disclaimer