Expert

पिंपल्स होने पर लगाएं गेहूं के पानी और बेसन का फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

Skin Care Tips in Hindi: आजकल चेहेर पर पिंपल्स की समस्या बहुत ही आम हो गई है। इसका मुख्य कारण है तनावपूर्ण लाइफस्टाइल और जंक फूड्स का सेवन।
  • SHARE
  • FOLLOW
पिंपल्स होने पर लगाएं गेहूं के पानी और बेसन का फेस पैक, जानें बनाने का तरीका


आजकल ज्यादातर लड़कियां चेहरे पर पिंपल्स और दाग-धब्बों की समस्या से जूझ रही हैं। मौसम चाहे कोई भी हो स्किन पर पिंपल्स हमेशा ही बनें रहते हैं। पिंपल्स न सिर्फ खूबसूरती में दाग लगाते हैं, बल्कि दिमाग को भी भटकाते हैं। पिंपल्स की समस्या से निजात पाने के लिए कुछ लड़कियां ब्यूटी प्रोडक्ट्स और पार्लर का सहारा लेती हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन को खूबसूरत तो बनाते हैं, लेकिन कई बार इनका साइड इफेक्ट भी देखा जाता है। ब्यूटी प्रोड्क्टस के साइड इफेक्ट को देखते हुए ही आज ज्यादातर लोग घरेलू नुस्खों में विश्वास कर रहे हैं। पिंपल्स से निजात पाने के लिए आप हम आपको ऐसा ही घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। 

इस नुस्खे की खास बात ये है कि इसके लिए आपको किचन में मौजूद गेहूं, मुल्तानी मिट्टी और बेसन की जरूरत होगी। आइए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने के तरीके के बारे में...

फेस पैक बनाने के लिए सामग्री

  • बेसन - 1 चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच
  • गेहूं का पानी- आधा कटोरी
  • पट्टी- 1 पैकेट

इसे भी पढ़ेंः खांसी, जुकाम और छींक से राहत दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे

पिंपल्स कंट्रोल करने के लिए गेहूं के पानी और बेसन का फेस पैक | Facepack for pimples in Hindi

फेस पैक बनाने की विधि

    • इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच गेहूं को भिगोकर रात भर के लिए छोड़ दें। 
    • रातभर गेहूं को भिगाने के बाद इसका पानी तैयार कर लें और इसे एक कटोरी में निकाल लें।
    • फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें। अब मिश्रण में गेहूं का पानी मिलाएं।
    • आपके सामने एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाएगा। इसके बाद इस पेस्ट में विटामिन ई कैप्सूल के जेल को डालें। 
    • आपका गेहूं के पानी और बेसन से बना हुआ 100 प्रतिशत नैचुरल फेस पैक तैयार है। 
    • इस फेस पैक को अप्लाई करने से पहले चेहरे को गेहूं के पानी से क्लीन करें। 
    • इसके बाद फेस पैक को ब्रश की मदद से लगाएं। फेस पैक लगाने के बाद चेहरे को पट्टी से कोट करें। 
    • जब फेस पैक हल्का सा सूख जाए, तो चेहरे को क्लीन करें। 
    • पिंपल्स, एक्ने और दाग-धब्बों की समस्या से निजात पाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार कर सकते हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝐁𝐞𝐚𝐮𝐭𝐢𝐟𝐮𝐥 𝐘𝐨𝐮 𝐓𝐢𝐩𝐬 (@beautifulyoutips)

इसे भी पढ़ेंः तेजी से वजन बढ़ाने में मदद करेंगे ये 5 इंडियन फूड्स

चेहरे पर गेहूं का पानी लगाने के फायदे

गेहूं में विटामिन ई, विटामिन बी, खनिज लवण, तांबा, कैल्शियम, आयोडाइड, मैग्नीशियम, जस्ता, पोटेशियम, मैंगनीज, सल्फर, सिलिकॉन, क्लोरीन और आर्सेनिक जैसे तत्व पाए जाते हैं। जब हम इसे पानी में भिगोते हैं, तो ये सभी पोषक तत्व पानी में आ जाते हैं। नियमित तौर पर चेहरे पर गेहूं का पानी लगाने से एक्ने, पिंपल्स और झुर्रियों से भी राहत मिलती है। 

 

Read Next

स्किन पर जमा हो गई है मैल की पर्त? इन उपायों से करें स्किन की डीप क्लीनिंग

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version