हेल्थ और फिटनेस को लेकर आज हर कोई जागरूक है। हमारे प्रधानमंत्री हों या कोई अभिनेता या आम आदमी हर कोई आज योग, एक्सरसाइज और अपने खानपान का खास ख्याल रखता है। जहां एक तरफ भारत सरकार 'फिट इंडिया मूवमेंट' चला रही है, वहीं बॉलीवुड के कुछ सितारों ने 'व्हाट्स इन योर डब्बा' चैलेंज शुरू किया है। इस डब्बा चैलेंज को यूं तो ट्विंकल खन्ना ने शुरू किया है, पर अब इसमें अक्षय कुमार से लेकर कटरीना कैफ और मलाइका अरोड़ा तक जुड़ गए हैं। इस तरह ये सबको घर में बने हेल्दी खाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। वहीं डब्बा चैलेंज के द्वारा हमें इन सितारों के खान-पान के बारे में पता चल रहा है। आइए आपको बताते हैं इन सितारों और इनके डिब्बा चैलेंज के बारे में।
ट्विंकल खन्ना के डिब्बे में चुकंदर की टिक्की
ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सबसे पहले अपनी एक हेल्दी रेसिपी शेयर करते हुए #WhatsInYourDabba चैलेंज की शुरुआत की। इसके तहत ट्विंकल ने अपने पति अक्षय के अलावा कई बॉलिवुड हस्तियों को नॉमिनेट किया। इस चैलेंज के तहत ट्विकंल ने बताया कि उन्हें चुकंदर की टिक्की पसंद है। इसके साथ ही उन्होंने इसकी रेसिपी भी बताई।
टॉप स्टोरीज़
इसे भी पढ़ें : फलों और सब्जियों के रंग बताते हैं फायदे और एंटीऑक्सीडेंट का पता, जानें किस रंग का क्या है मतलब
कटरीना कैफ ने चटनी के साथ इडली
कटरीना कैफ ट्विंकल खन्ना की 'व्हाट्स इन योर डब्बा' चैलेंज को लेने के लिए मशहूर हस्तियों की सूची में नवीनतम हैं। डिजिटल पहल ट्विक इंडिया के एक भाग के रूप में, कटरीना कैफ ने स्वस्थ भोजन के बारे में एक व्यापक पोस्ट साझा की और निश्चित रूप से, उनके डब्बा में क्या है। भारत अभिनेत्री के डिब्बे में इडली और तीन चटनी थी। उन्होंने लिखा पालक की चटनी, टमाटर और चुकंदर की चटनी और एक सादी नारियल की चटनी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया "मेरी मां ने मुझे हमेशा कहा है कि स्वस्थ भोजन जीवन का एक तरीका होना चाहिए न कि आहार। इसलिए मैं इस पर अक्षय के साथ पूरी तरह सहमत हूं। इसलिए यह मेरे सुबह का नाश्ता है। कटरीना ने अपने इस हेल्दी नुस्खा के साथ वरुण धवन और फिटनेस प्रशिक्षक यास्मीन कराचीवाला को चुनौती लेने के लिए नामित किया।
अक्षय कुमार ने ऐवकाडो टोस्ट और चिया पुडिंग
बता दें कि कटरीना कैफ को अक्षय कुमार ने नॉमिनेट किया था, जो अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के द्वारा नॉमिनेट हुए थे। उन्होंने अपने डब्बा चैलेंज की तस्वीर साझा की। अक्षय ने लिखा, '' स्वच्छ भोजन करना ''मेरे लिए जीवन जीने का एक तरीका है। यहां आज सुबह वसंत ऋतु की शुरुआत हुई है।'' अक्षय कुमार ने अपनी हेल्दी रेसिपी शेयर करते हुए बताया कि हेल्दी और टोन्ड फिजिक के लिए वह ऐवकाडो टोस्ट और चिया पुडिंग लेते हैं। साथ ही उन्होंने इसकी रेसिपी भी शेयर की।
मलाइका अरोड़ा ने जुकीनी नूडल्स और रेड बेल पेपर सॉस
अपनी फिट एंड फाइन बॉडी के लिए जाने जाने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी ट्विंकल द्वारा नॉमिनेट किए जाने के बाद अपने हेल्दी और सीक्रेट डायट से पर्दा उठाया। मलाइका ने शेयर किया कि वह जुकीनी नूडल्स के साथ रेड बेल पेपर यानी लाल शिमला मिर्च सॉस पसंद करती हैं। साथ हीं उन्होंने इसे बनाने की रेसिपी भी बताई।
इसे भी पढ़ें : आप भी हैं चाय के शौकीन? जानें ऑर्गेनिक चाय और नॉन ऑर्गेनिक चाय में से कौन-सी है आपके लिए बेहतर
सोनाली बेंद्रे ने महाराष्ट्रीयन स्टाइल में साबूदाना खिचड़ी
ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी अपनी सीक्रेट रेसिपी शेयर की है। उन्हें ट्रडिशनल स्टाइल में बनी साबूदाना खिचड़ी खाना पसंद हैं। उन्होंने इस हाराष्ट्रीयन स्टाइल की साबूदाना खिचड़ी की रेसिपी पोस्ट की और बताया कि ये हेल्दी और टेस्टी है। इस तरह कुल मिलाकर सभी ने अपने-अपने चैलेंज में बताया कि कैसे दोपहर को अपने लंच में घर का खाना एक पौष्टिक आहार ही नहीं है, बल्कि वजन प्रबंधन और ब्यूटी के लिए कितना लाभकारी है।