What To Do When First IVF Fails Doctor Tells In Hindi: जब महिला नेचुरल तरीके से मां नहीं बन पाती है, तो वह आईवीएफ ट्रीटमेंट का सहारा लेती है। मौजूदा समय में लाखों-करोड़ों की संख्या में देश-विदेश में महिलाएं आईवीएफ के जरिए मां बन चुकी हैं। करोड़ों घरों में आईवीएफ के जरिए नन्हें बच्चों की किलकारियां गूंजी हैं। हालांकि, ऐसे पेरेंट्स की भी कमी नहीं है, जिन्होंने आईवीएफ ट्रीटमेंट करवाया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। ज्यादातर कपल्स के लिए यह बहुत ही कष्टदायी अवस्था होती है। शायद ही कोई ऐसा कपल हो, जो इस तरह के दौर से गुजरना चाहता है। तो क्या पहला आईवीएफ फेल होने पर कपल्स को दूसरी बार ट्राई नहीं करना चाहिए? उन्हें आईवीएफ फेल होने पर क्या करना चाहिए? जानें, वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से।
पहला आईवीएफ फेल हो जाए, तो क्या करें?- What Happens If First IVF Fails In Hindi
अक्सर कपल्स इस बात से परेशान होते हैं, तो आईवीएफ फेल हो गया है, तो अब वे दोबारा ट्राई नहीं कर सकते हैं। वे कभी पेरेंट्स नहीं बन सकते हैं। जबकि, ऐसा नहीं है। fertilityfoundation में प्रकाशित आलेख के अनुसार, "35 साल से कम उम्र की महिला में 40 फीसदी तक ही आईवीएफ के सफल होने की संभावना होती है। इसलिए, आईवीएफ करवा रही महिलाओं में इसके फेल होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। जरूरी ये है कि पहली कोशिश के बाद हार नहीं माननी चाहिए। खुद को मेंटली और फिजिकली फिट रखने की कोशिश करनी चाहिए। कई बार खराब एग और एंब्रयो की वजह से आईवीएफ फेल हो जाता है। इस संबंध में आपको पूरी तरह डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। वे आपको जो सलाह दें, उसे फॉलो करना चाहिए।"
इसे भी पढ़ें: आईवीएफ फेल होने के क्या कारण हो सकते हैं? डॉक्टर से जानें
दूसरे आईवीएफ के लिए कैसे तैयारी करें?- How To Prepare For Second Round Of IVF In Hindi
अगर किसी वजह से पहला आईवीएफ फेल हो गया है, तो इसे अपना अंत न समझें। इसके बजाय, आप दूसरी बार फिर से डॉक्टर की सलाह पर ट्राई कर सकते हैं। आईवीएफ के सक्सेस के लिए जरूरी है कि आप अपनी लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव करें, जैसे-
- पुराने आईवीएफ फेलियर की वजह जानें। यह बहुत जरूरी है कि आपको यह पता हो कि आखिर पहला वाला आईवीएफ फेल क्यों हुआ है? इस संबंध में डॉक्टर से विस्तार से जानें। जिन चीजों को वह करने की सलाह दें, उसे ही फॉलो करें।
- बहुत जरूरी है कि आप दूसरी कोशिश में डाइट में हेल्दी चीजें शामिल करें। फर्टिलिटी बूस्ट करने वाली चीजें खाना फायेदमंद रहेगा। ध्यान रखें कि न तो आपको ओवर वेट होना है और न ही अंडरवेट। दोनों ही कंडीशन आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए सही नहीं है।
- ट्रीटमेंट के दौरान नशीले पदार्थों से पूरी तरह दूरी बना लें। आपको बता दें कि स्मोकिंग करना या फिर शराब का सेवन करना, आईवीएफ ट्रीटमेंट के फेल होने का कारण बन सकते हैं।
- डॉक्टर की सलाह पर सभी जरूरी विटामिंस लें और समय-समय पर अपना चेकअप करवाते रहें। जरूरी विटामिन की मदद से आपके एग्स की क्वालिटी में सुधार होने की संभावना है।
- जरूरी हो, तो अंतिम रूप से फर्टिलिटी थेरेपी भी लें। इसके लिए, आपको एक्सपर्ट से बात करनी चाहिए।
Image Credit: Freepik