घर में अगर छोटे बच्चे हो तो माता-पिता का पूरा ध्यान बच्चों की गतिविधियों पर ही होता है। बढ़ती उम्र में वे किसी भी चीज को मुंह में ही लेने की कोशिश करते हैं। ऐसे में माता-पिता के लिए उनका ध्यान रखना और भी जरूरी हो जाता है कि वह मुंह के कुछ फंसने और नुकसान वाली चीजें न ले लें। अक्सर 1-2 साल के बढ़ते बच्चों के साथ ये परेशानी सबसे ज्यादा होती है क्योंकि बढ़ती उम्र में वे हर चीज को मुंह में लेकर खाना चाहते हैं। ऐसे में अगर वे कोई खाना वाली चीज खा लेते हैं तब, कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन अगर वे कांच, सिक्का, लोहे के टुकड़े, रबड़ और कीड़े-मकोड़े खा लेते हैं तो यह बच्चे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे बच्चे के नाक और पेट में गंभीर परेशानी हो सकती है। इसके लिए आपको काफी सावधान रहने की जरूरत होती है लेकिन अगर फिर भी आपका बच्चा मुंह और नाक में कुछ ले लेता है तो, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बच्चे के मुंह में कुछ लेने के लक्षणों और उपाय के बारे में बता रहे हैं गुड़गांव के आर्टेमिस अस्पताल के चीफ पीडियाट्रीशयन डॉ राजीव छाबड़ा ।
Image Credit- Flero.ru
बच्चे के मुंह में कुछ फंसा हो तो कैसे समझें
2. बच्चे को खान-पीने में दर्द महसूस होना
3. सांस के दौरान बच्चे की छाती से घरघराहट की आवाज आना
4. सांस लेने में तकलीफ होना
5. बोलने में परेशानी होना या रोना
6. घबराहट
7. बच्चे का सुस्त नजर आना
इसे भी पढ़ें- समय से पहले जन्मे बच्चों में क्यों होती है सांस की तकलीफ (प्रीमेच्योरिटी एप्निया)? जानें इसके लक्षण और इलाज
Image Credit- Parabrand.ru
बच्चे के मुंह या नाक में कुछ चले जाने पर क्या करें
अगर आपका बच्चा खेलते हुए कुछ मुंह में ले लेता है तो, इसके लिए ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर कोई भी चीज सांस की नली में चली गई है तो, बच्चे को खांसने को कहें और उनकी पीठ पर थपथपाएं। साथ ये भी ध्यान रखे कि अगर बच्चा बहुत छोटा है तो खांसने के दौरान पांच बार से ज्यादा न थपथपाएं और उनके गर्दन वाले हिस्से को झुकाकर रखें। अगर निगली हुई वस्तु बहुत आकार में छोटा, चिकना और कम नुकसानदायक है तो कुछ समय आप इंतजार कर सकते हैं। आप देख सकते हैं कि बच्चे के शरीर पर क्या असर पड़ रहा है। इसके अलावा बच्चे को कुछ खाने-पीने को न दें। साथ ही अगर बच्चे के फूड पाइप में कुछ चीज चली गई है तो, बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है। वह आंत से जाकर दो-तीन में बाहर निकल जाता है। इसके अलावा अगर बच्चा नाक या कान में कुछ ले लेता है तो बिल्कुल रिस्क न लें क्योंकि ये खतरनाक साबित हो सकता है। साथ ही कोई गंभीर बीमारी भी हो सकती है। ऐसे में बच्चे को बिना देर किए तुरंत अस्पताल ले जाएं।
इसे भी पढ़ें- बच्चे के गले में फंसा सिक्का कैसे निकालें? जानें ये 7 आसान उपाय
सावधानियां
आपका बच्चा कुछ मुंह या नाक में न ले लें। इसके लिए आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है। बढ़ती उम्र में बच्चों के सामने या नीचे फर्श पर कोई चीज न रखें। खासकर दवाईयां, सिक्का और सुई जैसी चीजें। इन चीजों को बच्चे आसानी से मुंह में ले लेते हैं। एक और बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपका बच्चा खिलौने के सेल मुंह में ले लेता है तो, बिना देर किए डॉक्टर के पास ले जाएं क्योंकि अगर सेल आंत में फट जाएं तो, इससे गंभीर परेशानी हो सकती है। इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स में पीनट और बादाम को भी साबुत न दें क्योंकि यह उनके गले में फंस सकता है। साथ ही इस स्थिति में कोई घरेलू उपचार न करें। बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं।