Doctor Verified

खेल-खेल में कुछ निगल जाता है बच्चा तो जा सकती है जान, डॉक्टर से जानें पेरेंट्स कैसे बरतें सावधानी

Foreign Body Aspiration Symptoms in Child: अक्सर देखा जाता है कि छोटे बच्चे खेलते समय कोई खिलौना, मिट्टी या साबुत सब्जी मुंह में डाल लेते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
खेल-खेल में कुछ निगल जाता है बच्चा तो जा सकती है जान, डॉक्टर से जानें पेरेंट्स कैसे बरतें सावधानी

Foreign Body Aspiration Symptoms in Child: छोटे बच्चों की देखभाल करना बहुत ही मुश्किल काम होता है। जब बच्चा नया-नया घुटने पर रेंगना सीखता है और चलने की कोशिश करता है, तो कभी एक जगह नहीं रुकता है और हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने की चाह में रहता है। आपने देखा होगा कि अक्सर जब बच्चे चलना और खाना सीखते हैं, हर चीज को मुंह में लेना चाहते हैं। कई बार खेलते समय बच्चे आस-पास पड़े छोटे-छोटे खिलौने, सब्जी के टुकड़े, फल के छिलके और मिट्टी के कण भी मुंह में ले लेता है और उसे निगल जाता है। बच्चे द्वारा इस तरह किसी चीज को निगलने वाली आदत घातक साबित हो सकती है और इससे बच्चे की जान भी जा सकती है। दरअसल, जब बच्चा कोई चीज निगलता है, तो यह सांस नली में जाकर अटक सकती है।

इस स्थिति को मेडिकल की भाषा में फॉरेन बॉडी एस्पिरेशन (किसी वस्तु को निगलना) कहा जाता है। फॉरेन बॉडी एस्पिरेशन की स्थिति में तुरंत एक्शन न लिया जाए, तो यह बच्चे की मौत का कारण भी बन सकता है। आइए जानते हैं बच्चों में फॉरेन बॉडी एस्पिरेशन से बचाव कैसे किया जाता है। इस विषय पर लखनऊ के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर किया है।

इसे भी पढ़ेंः जन्म के कितने समय बाद करना चाहिए बच्चे का मुंडन? जानें डॉक्टर से

बच्चों में फॉरेन बॉडी एस्पिरेशन के लक्षण- Symptoms of Foreign Body Aspiration in Children

डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि बच्चे के गले या सांस नली में कोई चीज अटक गई है, इसकी पहचान नीचे बताए गए लक्षणों से की जा सकती हैः

 1.  खाने या खेलने के दौरान अचानक खांसी या घुटन महसूस करना

2.  सांस लेते वक्त तेज घरघराहट महसूस होना या शोर होना

3. सांस लेने में कठिनाई या हवा के लिए हांफने जैसा महसूस होना

4. त्वचा का रंग अचानक से नीला पड़ना 

5.  गंभीर मामलों में बेहोशी जैसी समस्या भी देखी जाती है।

फॉरेन बॉडी एस्पिरेशन की समस्या से बचाव के लिए क्या करें?- What to do to prevent the problem of foreign body aspiration? 

डॉक्टर का कहना है कि छोटे बच्चों को फॉरेन बॉडी एस्पिरेशन की समस्या न हो इसके लिए पेरेंट्स को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है। बच्चे के गले में खाने की कोई चीज न अटके इसके लिए अंगूर, केला,  ब्रेड या अन्य कोई भी सख्त खाद्य पदार्थ छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर ही खाने के लिए दें।

- बच्चों को छोटी वस्तुओं की पहुंच से दूर रखें। जैसी कि सिक्का, बटन, छोटे खिलौने या खिलौने के हिस्से, मेवे, बीज या कैंडी जैसी चीजें बच्चे को खेलने के लिए न दें।

- बच्चों की उम्र के हिसाब से खिलौनों का चुनाव करें। अगर बच्चा ज्यादा छोटा है और हर चीज में मुंह में रखता है, तो उसे सिक्का, बटन या कोई खिलौना खेलने के लिए न दें।

इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी शिशु को करवाते हैं वीडियो कॉल पर बात? तो डॉक्टर से जानिए इसके नुकसान

 

फॉरेन बॉडी एस्पिरेशन की समस्या होने पर क्या करें?- What to do in case of foreign body aspiration?

खाना खाते या खेलते वक्त अगर आपका बच्चा कोई चीज गले में अटका लेता है, तो पेरेंट्स दिमाग को शांत रखने की कोशिश करें। बच्चे को डांट नहीं, इस दौरान अपने बच्चे को खांसने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि गले में अटकी हुई वस्तु बाहर निकल जाए।

अगर आपका बच्चा सांस नहीं ले पा रहा है, बोल नहीं पा रहा है या बेहोश हो गया है तो आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

नवजात शिशु के गर्दन के पीछे लाल पैच हो सकता है स्ट्रोक बाइट, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

Disclaimer