Expert

लिवर की बीमारी की किस स्टेज में खुजली शुरू होती है? डॉक्टर से जानें कहां होती है और क्यों होती है

लिवर की बीमारी के बारे में हमें तब तक पता नहीं चलता जब तक कि स्थिति गंभीर न हो जाए। ऐसे में इसके लक्षणों के बारे में जानना जरूरी है। जैसे कि आज हम जानेंगे कि लिवर की बीमारी की किस स्टेज में खुजली शुरू होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
लिवर की बीमारी की किस स्टेज में खुजली शुरू होती है? डॉक्टर से जानें कहां होती है और क्यों होती है


लिवर की बीमारी को लेकर अक्सर लोगों में जानकारी की कमी होती है। जब लोग लिवर की बीमारी के लक्षणों को पहचानते हैं तब तक बीमारी बढ़ जाती है। ऐसे में आज हम बात करेंगे कि लिवर की बीमारी की किस स्टेज में खुजली शुरू होती है। किस अंग में यह खुजली होती है और क्यों होती है। साथ ही जानेंगे क्या यह गंभीर या जानलेवा बीमारी है या फिर सही इलाज के साथ सही हो सकती है? जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में Dr. Manish Dodmani, Consultant, Medical Gastroenterology, KIMS Hospitals, Thane से जिन्होंने इस स्थिति को बिलकुल विस्तार से बताया और समझाया कि इस बीमारी को हल्के में लेना कैसे आप पर भारी पड़ सकता है।

लिवर रोग के किस चरण में खुजली शुरू होती है-At What Stage of Liver Disease Does Itching Start

Dr. Manish Dodmani बताते हैं कि खुजली, जिसे चिकित्सकीय रूप से प्रुरिटस (pruritus) कहा जाता है, लिवर रोग का एक सामान्य लेकिन कम पहचाना जाने वाला लक्षण है। यह अक्सर प्राथमिक पित्तवाहिनी पित्तवाहिनीशोथ (PBC) और प्राथमिक स्क्लेरोज़िंग पित्तवाहिनीशोथ (PSC) जैसी कोलेस्टेटिक लिवर स्थितियों से जुड़ा होता है, जहा पित्त का प्रवाह बाधित होता है। कुछ गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के अंतिम 3 महीनों में खुजली की समस्या होती है, जिसे इडियोपैथिक कोलेस्टेसिस ऑफ प्रेगनेंसी (ICP) कहा जाता है इसके अलावा, कैंसर या पथरी के कारण पित्त प्रणाली में कोई रुकावट भी पीलिया के साथ खुजली के साथ होती है।

दिलचस्प बात यह है कि खुजली लिवर रोग के शुरुआती से लेकर मध्य चरणों में भी दिखाई दे सकती है । कभी-कभी पीलिया या थकान जैसे अधिक स्पष्ट लक्षण दिखाई देने से पहले भी। 

liver_disease_inside

लिवर की बीमारी में खुजली क्यों होती है?

माना जाता है कि लिवर रोग में खुजली का मूल कारण रक्तप्रवाह में पित्त अम्लों और अन्य अपशिष्ट पदार्थों का जमा होना है। जैसे-जैसे लिवर विषाक्त पदार्थों को छानने में कम कुशल होता जाता है, ये पदार्थ जमा होकर त्वचा में तंत्रिका अंत को परेशान करते हैं, जिससे लगातार खुजली होती है। आसान भाषों में कहें तो रक्त में पित्त लवणों के जमाव से खुजली हो सकती है। बिलीरुबिन का बढ़ा हुआ स्तर भी खुजली का कारण बन सकता है। इसके अलावा हिस्टामाइन और सेरोटोनिन जैसे अन्य कारक भी लिवर रोग से संबंधित खुजली में भूमिका निभा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: एलर्जी किसकी कमी से होती है? जानें कैसे करें इसका इलाज

खुजली कहां होती है?

इस प्रकार की खुजली आमतौर पर हाथों की हथेलियों और पैरों के तलवों जैसे विशिष्ट क्षेत्रों पर शुरू होती है, लेकिन अंततः पूरे शरीर में फैल सकती है। एलर्जी या त्वचा संबंधी समस्याओं के विपरीत, लिवर से संबंधित खुजली आमतौर पर बिना किसी स्पष्ट दाने या दर्द के होती है, हालांकि बार-बार खुजलाने से त्वचा में जलन या क्षति हो सकती है। यह अक्सर रात में बढ़ जाती है, जिससे नींद में खलल पड़ता है और जीवन की गुणवत्ता प्रभावित होती है।

इस स्थिति में क्या करें और इलाज

इस लक्षण को नियंत्रित करने के लिए, गर्म पानी से नहाने, ऊनी कपड़े और कठोर साबुन जैसे ज्ञात उत्तेजक पदार्थों से बचना जरूरी है। मॉइस्चराइजर का उपयोग और ढीले, हवादार कपड़े पहनने से भी असुविधा को कम करने में मदद मिल सकती है। अधिक गंभीर मामलों में, डॉक्टर पित्त अम्लों के जमाव को कम करने में मदद करने वाली कोलेस्टारामिन, रिफैम्पिसिन या यूडीसीए जैसी दवाएं लिख सकते हैं।

लाइफस्टाइल में क्या बदलाव करें?

सही डॉक्टरी इलाज के साथ जीवनशैली में बदलाव मददगार हो सकता है। इसके लिए संतुलित आहार, शराब से परहेज और नियमित निगरानी करना स्थिति में बदलाव ला सकता है। इसके माध्यम से अंतर्निहित लिवर की स्थिति का समाधान करने से लक्षणों में काफी सुधार हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: पाचन संबंधी 5 रोग जिनके लक्षण एक जैसे हैं, डॉक्टर से जानें इन्हें कैसे पहचानें और क्या है इनका इलाज

अगर लगातार, बिना किसी कारण के खुजली हो रही है खासकर थकान या पाचन संबंधी समस्याओं के साथ तो किसी लिवर रोग विशेषज्ञ से परामर्श करना जरूरी है। शीघ्र निदान और उपचार न केवल खुजली से राहत दिला सकता है, बल्कि बढ़ते लिवर रोग की प्रगति को भी धीमा कर सकता है।

FAQ

  • लिवर खराब होने के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

    लिवर खराब होने के शुरुआती लक्षणों में थकान, पेट में दर्द और बेचैनी महसूस हो सकती है। इसके अलावा, गहरे रंग का पेशाब, हल्के रंग का मल, और शरीर पर खुजली भी लिवर की बीमारी का संकेत हो सकता है। 
  • लिवर खराब होने पर कहां दर्द होता है?

    पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द, लिवर खराब होने का दर्द हो होता है, जो पसलियों के नीचे महसूस होता है। यह दर्द दाहिने कंधे या कंधे की हड्डियों में भी महसूस हो सकता है। इसे डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
  • लिवर को साफ करने के लिए क्या पीना चाहिए?

    लिवर को साफ करने के लिए ग्रीन टी पिएं या फिर गुनगुने पानी में चिया सीड्स मिलाकर और शहद मिलाकर पिएं। यह लिवर को साफ करने के साथ इसे डिटॉक्स करने में मदद कर सकता है।

 

 

 

Read Next

किन लोगों को नहीं रखना चाहिए सावन सोमवार का व्रत? जानें नहीं तो हो सकता है सेहत को नुकसान

Disclaimer

TAGS