तेजी से सिर घूमना या फिर चक्कर आना सुनने में बहुत ही आम बात लगती है। मेडिकल की भाषा में सिर घूमने की समस्या को वर्टिगो कहा जाता है। आम तौर पर सिर घूमने की समस्या होने के पीछे खानपान और लाइफस्टाइल जिम्मेदार होते हैं। इस स्थिति में कुछ ऐसी चीजें व्यक्ति के साथ घटित होती हैं जिसे वो आसानी से बयां नहीं कर पाता। जैसे शिथिलता, संतुलन खोना, समानता, जब वह स्थाई हो तो चीजों को ठीक से नहीं देख पाना और कई बार चलने में भी परेशानी होती है। हालांकि ज्यादातर लोग जिन्हें सिर घूमने की समस्या होती है वो इसे इग्नोर कर देते हैं और समझते हैं कि यह वक्त के साथ ठीक हो जाएगी। अगर आपको या आपके जानने वाले किसी दोस्त को सिर घूमने की समस्या है तो इसे इग्नोर करने की बजाय इसका इलाज खोजिए। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं सिर घूमने की समस्या क्यों होती है और इलाज क्या है। इस विषय पर जानकारी दे रही हैं दिल्ली के एम्स की न्यूरोलॉजिस्ट प्रियंका शेरावत।
इसे भी पढ़ेंः सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद नहीं हो रहा है ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन, तो जानें इसके पीछे का कारण
सिर घूमने का कारण क्या है?
डॉ. प्रियंका शेरावत का कहना है सिर घूमना कोई बीमारी नहीं यह बीमारी का एक लक्षण है। सिर घूमने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं, जिसके आधार पर बीमारी का पता लगाया जाता है। एक्सपर्ट का कहना है आंख, दिमाग और कान के अंदरूनी हिस्से में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या फिर इन तीनों फंक्शन के सही तरीके से काम न करने की वजह से लोगों को सिर घूमने की समस्या हो सकती है।
सिर घूमने का कारण क्या है?
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि सिर घूमने के पीछे कई कारक जिम्मेदार होते हैं। इसके मुख्य कारण नीचे दिए गए हैंः
ब्लड प्रेशर का लो रहना
हड्डियों का कमजोर होना
विटामिन डी की कमी होना
शारीरिक कमजोरी होना
शरीर में इम्यूनिटी का कमजोर होना
एनीमिया से पीड़ित होना
माइग्रेन की समस्या होना
View this post on Instagram
सिर घूमने का इलाज क्या है?
डॉ. प्रियंका शेरावत का कहना है कि सिर घूमने की समस्या से निजात पाने के लिए कुछ टेस्ट करवाना बहुत जरूरी है। इन टेस्ट के जरिए पता चलता है कि आखिरकार सिर घूमने की समस्या हो क्यों रही है।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में 8 से 10 घंटे का ट्रैवल करना सुरक्षित है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
1. अपने एचबी स्तर की जांच करें
2. अपने विटामिन बी12 के स्तर की जांच करें
3. ईएनटी कंसल्टेंसी
4. सीपी एंगल घाव, सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस, सीवीजे आदि जैसे न्यूरोलॉजिकल कारणों को दूर करने के लिए न्यूरोलॉजी परामर्श जरूर लें।