What is use of Copper T and how it is work : प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए कॉपर-टी का इस्तेमाल वर्षों से किया जा रहा है। अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए गर्भनिरोधक गोलियां और भी विभिन्न प्रकार के विकल्प मौजूद हैं, लेकिन आज भी देश के छोटे शहरों में अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए कॉपर-टी (Copper-T) काफी सुरक्षित मानी जाती है। एक बार कॉपर-टी लगवाने के बाद 3, 5 और 10 साल तक अनचाही प्रेग्नेंसी को रोका जा सकता है। कॉपर-टी का इस्तेमाल कई महिलाएं करती हैं, लेकिन ज्यादातर को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि यह डिवाइस आखिरकार है या और महिलाओं के गर्भाशय में कैसे काम (What is Copper-T and How it is Works) करता है।
आज इस लेख में हम इसी बारे में जानने की कोशिश करेंगे। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने दिल्ली की मैक्स हॉस्पिटल्स यूनिट की हेड और स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका सुहाग (Dr. Priyanka Suhag, head of unit BLK MAX Hospital, Delhi) से बात की।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी के दौरान ठंडी चीजें खाने से बच्चे को नुकसान हो सकता है? जानें डॉक्टर से
कॉपर-टी क्या है?- What is Copper-T
कॉपर-टी (Copper-T) एक प्रकार का अंतर्गर्भाशयी डिवाइस(IUD - Intrauterine Device) है। डॉ. प्रियंका सुहाग के अनुसार, कॉपर-टी, टी-आकार का छोटा-सा डिवाइस होता है। प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए इस डिवाइस को महिलाओं के गर्भाशय के अंदर डाला जाता है। कॉपर-टी लंबे समय तक गर्भधारण को रोकने में मदद करता है। एक बार कॉपर-टी लगवाने के बाद 3 साल से 10 साल तक अनचाही प्रेग्नेंसी को रोका जा सकता है।
कॉपर-टी कैसे काम करता है?- How Copper-T Work in Women Body
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की मानें, को कॉपर-टी तांबे की रॉड सी होती है। इसे महिलाओं के गर्भाशय के अंदर लगाने से यह संबंध बनाने के दौरान पुरुषों के शुक्राणुओं के फर्टिलाइजेशन को रोकती है। दरअसल, इस दौरान कॉपर आयन (Copper Ion) शुक्राणुओं पर विषैला प्रभाव डालते हैं, जिससे वे अंडाणु तक नहीं पहुंच पाते और फर्टिलाइजेशन को रोकने में मदद मिलती है। साथ ही, कॉपर-टी गर्भाशय में लगाए जाने के बाद गर्भाशय ग्रीवा (Cervix) में ऐसे बदलाव लाती है, जिससे शुक्राणु और अंडाणु को आपस में मिलने में रुकावट आती है, जिससे प्रेग्नेंसी को रोकने में मदद मिलती है।
कुछ स्थितियों में अगर शुक्राणुओं का फर्टिलाइजेशन हो भी जाता है, तो कॉपर-टी गर्भाशय के अस्तर (Uterine Lining) में ऐसे बदलाव कर देती है कि निषेचित अंडाणु (Fertilized Egg) वहां स्थापित नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से अनचाही प्रेग्नेंसी को रोकने में मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ेंः कॉपर-टी से जुड़ी इन 5 अफवाहों को आप मानती हैं सही? डॉक्टर से जानें इनकी सच्चाई
इसे भी पढ़ेंः रुके हुए पीरियड्स को जल्द लाने में मदद करेगा ये हर्बल काढ़ा, न्यूट्रिश्निस्ट से जानें रेसिपी
कॉपर-टी लगवाने से क्या फायदे मिलते हैं?- What are the benefits of getting a Copper-T inserted?
- कॉपर-टी लगवाने से महिलाओं को क्या फायदे मिलते हैं, जब इस विषय पर हमने डॉक्टर से बात की, तो उन्होंने बताया कि इसको लगवाने के बाद 5 से 10 सालों तक गर्भनिरोध का प्रभाव बना रहता है।
- गर्भनिरोधक गोलियों, इंजेक्शन या किसी इम्प्लांट लगवाने के बाद हार्मोनल बदलाव देखते हैं। लेकिन कॉपर-टी किसी हार्मोन पर निर्भर नहीं होती, जिससे हार्मोनल असंतुलन का खतरा नहीं रहता। एक बार लगवाने के बाद बार-बार ध्यान देने की जरूरत नहीं होती।
- अगर आपने 5 साल के लिए कॉपर-टी लगवाई है और इसे बीच में ही हटाकर प्रेग्नेंसी की प्लानिंग करना चाहती हैं, तो ऐसा कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः क्या कॉपर-टी इनफर्टिलिटी का कारण बन सकती है? स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ से जानें जवाब
निष्कर्ष
कॉपर-टी एक प्रभावी गर्भनिरोधक उपाय है, जो महिलाओं को अनचाही प्रेग्नेंसी से बचा सकता है। अगर आप कॉपर-टी लगवाने के बारे में सोच रही हैं, तो इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से बात करें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version