Milind Soman Birthday: 54 साल की उम्र में क्या है मिलिंद सोमन की 'आयरन मैन' बॉडी का राज, जानें फिटनेस सीक्रेट

Milind Soman Birthday Special: फिटनेस फ्रीक कहे जाने वाले मिलिंद सोमन के जन्‍म दिन के मौके पर हम आपको उनकी फिटनेस और उनके कुछ शौकों के बारे में बताएंगे। आइए जानिए मिलिंद सोमन  कैसे खुद को फिट और एक्टिव रखते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Milind Soman Birthday: 54 साल की उम्र में क्या है मिलिंद सोमन की 'आयरन मैन' बॉडी का राज, जानें फिटनेस सीक्रेट


नेचर लवर और रनिंग के शौकीन मिलिंद सोमन भारत के पहले सुपरमॉडल से लेकर एक बेहतरीन एक्‍टर और रनर हैं। मिलिंद सोमन की फिटनेस से बहुत से लोग इंस्‍पायर होते हैं। उन्होंने सबसे कठिन ते ट्रायथलॉन को क्वालीफाई कर रिकॉर्ड बनाया और जिसके बाद उन्‍हें 'आयरनमैन' और लिम्का रिकॉर्ड के खिताब से नवाजा गया। 50 के बाद, जब लोग अपने रिटायरमेंट की योजना बनाते हैं, तो ऐसे समय में मिलिंद बिना रुके एक किलोमीटर की दूरी पर नंगे पैर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। 

जब मिलिंद से उनके रेगुलर रूटीन के बारे में पूछा जाता है, तो वह बताते हैं कि वो कभी जिम नहीं गए। केवल दौड़ना, ट्रैकिंग और तैराकी (वह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैराक हैं) ऐसे व्यायाम हैं, जो वह कभी भी कर सकते हैं। आइए यहां हम आपको उनके कुछ फिटनेस सीक्रेट बताते हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

Exploring my c-c-c-colddd @Airbnb neighbourhood with a quick morning run before I leave for the airport 😊😊😊😊😊😊😊 #ReykjavikonAirbnb #Airbnb #Ad . . Next is where ??????? Any guesses ??😜😜 . . #BeBetterEveryday #betterhabits4betterlife #Live2Inspire #fitnessaddict #runeverywhere #run #iceland 📷 freezing @ankita_earthy 😆😆

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) onOct 10, 2019 at 7:38am PDT

1.दौड़ना 

मिलिंद अपनी फिटनेस के लिए रनिंग को एक अहम हिस्‍सा मानते हैं। उनके जीवन में फिटनेस निरंतर बाकी है और उन्‍हें यह उनकी माँ से मिला है, जो 80 साल से अधिक उम्र की हैं और मैराथन दौड़ती है। आप हमेशा मिलिंद को शहर की व्यस्त सड़कों पर या समुद्र के किनारे या पथरीले पहाड़ी ट्रैक पर दौड़ते हुए पाएंगे। रनिंग उनका जुनून है, जिसने उन्हें कई प्रशंसाएं दिलाई हैं। मिलिंद ने 15 साल पहले अपनी पहली मैराथन दौड़ी और तब से, वह लगातार जारी है। यह आपको आश्चर्यचकित कर सकता है लेकिन मिलिंद ने कभी एब्स और टोंड मसल्‍स के लिए जिम का सहारा नहीं लिया। यह सब उन्‍होंने ज्यादातर बार नंगे पैर दौड़कर हासिल किया है। 

 

 

 

View this post on Instagram

#workoutwednesday did you run today ? 😊😊😊 or if not running, which activity did you choose to further your wellbeing ? Any exercise even for a minute, is a good start 😃 . . . #BeBetterEveryday #betterhabits4betterlife #Live2Inspire #fitnessaddict #wednesday #run #run . . 📷 @dahiya_vinay Pangong Tso, 14000ft

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) onOct 2, 2019 at 2:29am PDT

2.योग

दौड़ने के साथ-साथ मिलिंद की फिटनेस का राज योगा भी है। भले ही उन्‍हें दौड़ना पसंद है लेकिन योग एक ऐसी चीज ह, जिसे वह मन की शांति के लिए करते हैं। उन्‍हें विभिन्न स्थानों पर योग अभ्यास करते देखा जाता है। वह खुद को किस तरह फिट रखते हैं, इसका सबूत उनकी कई इस्‍टाग्राम पोस्‍ट हैं। आप यहां इस पोस्ट को देखें, जहां पर मिलिंद योगासन कर रहे हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

#Chakrasan after a few months, need to be #regular 😋 there is nothing more important for health and fitness than the consistency and regularity of good habits !!! #eat #sleep #thinkpositive #beactive

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) onApr 3, 2019 at 10:59pm PDT

 

 

 

View this post on Instagram

White sand, blue sky, aquamarine water, what more can one ask for ? 📷 @dahiya_vinay

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) onMar 14, 2019 at 11:03pm PDT

इसे भी पढें: वर्कआउट के बाद भी नहीं मिल रही मनचाही फिटनेस? कहीं आप तो नहीं इन 4 गलतफहमियों का शिकार

3.ट्रैकिंग

जिस तरह उन्‍हे रंनिग करना पसंद है, उसी तरह वह ट्रैकिंग करना भी बेहद पसंद करते हैं। हाल में ही मिलिंद और उनकी पत्नी अंकिता ने किलिमंजारो पर्वत के सबसे ऊंचे शिखर 'उहुरू पीक' की चढ़ाई की। उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ इस अद्भुत पोस्‍ट को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। मिलिंद का जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण है, जो उन्‍हें उनकी उम्र के बावजूद बिना ख्‍याल किये आगे बढ़ने को प्रोत्‍साहित करती है। 

 

 

 

View this post on Instagram

#traveltuesday!!!! Marangu gate to Uhuru peak is the most amazing 5 day trek, and definitely a lifetime must do for every trekker 😊 am really lucky to have had the opportunity to be at Uhuru peak twice, and this time with my love @ankita_earthy 🤗🤗🤗❤ . . . #travelblogger #Live2Inspire #begrateful #bepositive #love #traveltales #keepgoing #AFRICA !!!!!!! KARIBUUUUUUUU!

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) onSep 10, 2019 at 12:12am PDT

4. स्‍वस्‍थ खानपान 

स्वास्थ्य के प्रति भी मिलिंद काफी सजग रहते हैं, जिसके लिए वह स्‍वस्थ और पौष्टिक भोजन को तवज्‍जो देते हैं। मिलिंद अपनी डाइट से ऑयली, प्रोसेस्‍ड, और शुगरी फूड्स को पूरी तरह से दूर रखते हैं। उन्‍हें घर का बना खाना बहुत पसंद है, और ट्रेवल के समय भी वह अपना खाना बनाना पसंद करते हैं। उन्होंने एक बार खुलासा किया कि वह एक होटल में रहने के बजाय,  घर में खाना बनाने के लिए एक रसोईघर किराए पर लेते हैं। इसके अलावा, वह मांस का सेवन कम करने के लिए बहुत सारे फल और सब्जियां खाते हैं। 

इसे भी पढें: 'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस सौम्या ऐसे रखती हैं खुद को फिट और एक्टिव, जानें सीक्रेट

 

 

 

View this post on Instagram

Eating my favourite meal of the day in #Porto with @earthy_5 at our #Airbnbhome #mykindoftrip #ad #airbnb #walkabout #Lisbon2santiago #elcamino will walk all day today 😊😊😊 #KeepMoving #keepwalking #breakfast is best!!!!!

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) onJul 5, 2018 at 11:52pm PDT

Read More Article On Exercise and Fitness In Hindi

Read Next

अच्छी बॉडी और ताकत होने के बाद भी कुछ लोग क्यों नहीं कर पाते हैं पुश-अप्स? जानें कारण

Disclaimer