प्रेगनेंसी टेस्ट में हल्की-धुंधली रेखा दिखना या प्रेगनेंट होने का संकेत है? एक्सपर्ट से जानें पूरी बात

कई बार प्रेगनेंसी टेस्ट के दौरान घर पर प्रेगनेंसी किट का प्रयोग करने पर उसमें एक हल्की सी लाइन देखते हैं। इसी को इवैपोरेशन लाइन कहा जाता है
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेगनेंसी टेस्ट में हल्की-धुंधली रेखा दिखना या प्रेगनेंट होने का संकेत है? एक्सपर्ट से जानें पूरी बात


प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए अक्सर घर पर महिलाएं प्रेगनेंसी टेस्ट किट का प्रयोग करते हैं इस प्रेगनेंसी टेस्ट के दौरान इसमें लाल या नीले रंग की लाइन से कंफर्म होता है कि प्रेगनेंसी है या नहीं। लेकिन कभी-कभी यह लाइन काफी हल्के रंग की दिखाई देती है। यह हल्की लाइन इवैपोरेशन लाइन होती है जिसको देखकर प्रेग्नेंट है या नहीं इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता। सिंगल लाइन का मतलब होता है कि आप गर्भवती नहीं हैं। मदरहुड हॉस्पिटल, सीनियर कंसल्टेंट एंड गायनोकोलॉजिस्ट डॉ मनीषा रंजन बताती हैं कि प्रेग्नेंसी टेस्ट में इवैपोरेशन लाइन तब देखी जा सकती है जब टेस्ट काफी लंबे समय बाद किया गया हो या यूरिन ड्राई हो गया हो। यह बिना रंग की काफी पतली लाइन होती है। यह लाइन रंगों वाली लाइन से काफी अलग होती है। आइए जानते हैं कि प्रेग्नेंसी टेस्ट में क्या होती है इवैपोरेशन लाइन। ऐसा क्यों होता है और इसका पॉजिटिव लाइन से कैसे अंतर किया जा सकता है।

Inside_pregnancytestevaporationline

प्रेग्नेंसी टेस्ट में इवैपोरेशन लाइन क्या होती है?

इवैपोरेशन लाइन एक स्ट्रीक होती है जो पॉजिटिव रिजल्ट जैसी ही दिखती है। यह एक सेकंड लाइन की तरह सामने आती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि आप गर्भवती हैं। ऐसा जब होता है तब आप सही से टेस्ट नहीं करती हैं या काफी समय बाद टेस्ट करती हैं।यह लाइन तब भी देखने को मिलती है जब टेस्ट काफी जल्दी कर लिया जाता है और रिजल्ट नेगेटिव होता है। इसलिए यह लाइन फेक पॉजिटिव रिजल्ट दिखाता है।

 

इसे भी पढ़ें : 1 महीने गर्भावस्था के लक्षण, शिशु का विकास और सावधानियां


एवापोरेशन लाइन कितनी आम हैं?

प्रेग्नेंसी टेस्ट में यह लाइन काफी देखने को मिलती हैं। यह यूरिन की केमिकल कंपोजिशन पर भी निर्भर करती है। अगर आप को नतीजों में कोई क्लियरिटी नहीं दिखाई दे रही है तो आप एक बार फिर से टेस्ट कर सकती हैं।

इवैपोरेशन लाइन कैसे बनती है?

यह लाइन जब बनती है तब टेस्टिंग वेल में यूरिन या तो ड्राई हो जाता है या फिर इवैपोरेट। यह बिना रंग की स्ट्रीक होती है जो किसी भी ब्रांड की किट में देखने को मिल सकती है और यह किसी यूरिन स्पेसिमेन की कंपोजिशन के कारण ही देखने को मिलती है।

इवैपोरेशन लाइन से पॉजिटिव लाइन में अंतर कैसे पता करें?

इवैपोरेशन लाइन दो से पांच मिनट के निर्धारित समय के जाने के किसी भी समय बाद देखने को मिल सकती है जबकि पॉजिटिव लाइन इसी समय के बीच देखने को मिलती है। यह इवैपोरेशन लाइन काफी पतली होती है। यह लाइन बिना रंग की होती है और इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। जबकि पॉजिटिव लाइन का गहरा रंग होता है।

Inside_pregnancy

आप प्रेग्नेंसी टेस्ट में इवैपोरेशन लाइन को कैसे पहचान सकती हैं?

वैसे तो प्रेग्नेंसी टेस्ट करना काफी आसान होता है और इसके ऊपर ही सारी जानकारी लिखी हुई होती हैं। यह प्रक्रिया हमें टेस्ट करने के लिए काफी बेसबर कर देती है इसलिए बहुत सी महिलाएं इसे पढ़े बिना ही टेस्ट करना शुरू कर देती हैं। कई बार बिना ढंग से टेस्ट करना भी इवैपोरेशन लाइन का कारण बन सकता है इसलिए आपको सारी जानकारी पढ़ने के बाद ही यह टेस्ट करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान होली खेलते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, जानें क्यों जरूरी है सावधानी

टेस्ट रिजल्ट में केवल दो से पांच मिनट का ही समय लगता है। आपको रिएक्शन होने के समय के दौरान ही टेस्ट के नतीजे देखने होते हैं जोकि यूरिन के ड्राई होने से पहले के होते हैं। अगर आप रिएक्शन टाइम के बाद में नतीजे देखती हैं तो इससे गलत नतीजे भी देखने को मिल सकते हैं।

लाइट लाइन के और क्या कारण हो सकते हैं?

अगर यूरिन में एचसीजी की कंसंट्रेशन कम होता है तब भी यह लाइन देखने को मिल सकती है। अगर आप काफी पहले यह टेस्ट कर रही हैं तो भी यह लाइन देखने को मिल सकती है। अगर यूरिन में पर्याप्त एचसीजी  न हो तो भी यह लाइन देखने को मिल सकती है।

कई बार आपकी लापरवाही के कारण भी यह लाइन देखने को मिल सकती है, इसलिए यह जरूर सुनिश्चित करें कि आप सारी जानकारी के मुताबिक ही टेस्ट कर रही हों।

all images credit: freepik

Read Next

1 Month Pregnancy in Hindi - 1 महीने गर्भावस्था के लक्षण, शिशु का विकास और जरूरी सावधानियां

Disclaimer