Doctor Verified

क्या इयर लोब क्रीज थ्योरी से हार्ट का अटैक का पता चल जाता है? जानें इसके बारे में

Ear Lobe Crease And Heart Attack: हार्ट अटैक और कान पर बनने वाली लाइन का कोई सीधा कनेक्शन नहीं है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या इयर लोब क्रीज थ्योरी से हार्ट का अटैक का पता चल जाता है? जानें इसके बारे में


Ear Lobe Crease And Heart Attack: दिल की खराब सेहत और इससे जुड़ी बीमारियों का मुख्य कारण खानपान और जीवनशैली से जुड़ी गड़बड़ी है। बीते कुछ सालों से युवाओं में भी हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़े हैं। आज के समय में तो 40 साल की उम्र तक हार्ट अटैक, स्ट्रोक और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। बहुत ज्यादा तला-भुना और फैटी भोजन खाने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है। बैड कोलेस्ट्रॉल नसों में जमा हो जाता है, इससे नसें ब्लाक हो जाती हैं। हाई कोलेस्ट्रॉल हार्ट अटैक की समस्या का बड़ा कारण माना जाता है। खानपान में सुधार और जीवनशैली को ठीक करके आप हार्ट से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम कर सकते हैं। हार्ट अटैक से बचने के लिए इसके लक्षणों को सही समय पर पहचानकर उचित कदम उठाना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि हार्ट अटैक आने से पहले कुछ लक्षण आपके कान पर भी दिखाई देते हैं। इस स्थिति को इयर लोब क्रीज थ्योरी (Ear Lobe Crease) कहते हैं।

क्या इयर लोब क्रीज थ्योरी से हार्ट का अटैक का पता चल जाता है?- What is Ear Lobe Crease Can It Predict Heart Attacks in Hindi

हार्ट अटैक आने से पहले आपका शरीर कई तरह के वार्निंग साइन देता है। इन लक्षणों को सही समय पर पहचानकर उचित कदम उठाने से आप इसके खतरे से बच सकते हैं। लखनऊ के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ केके कपूर कहते हैं, "आज के समय में सोशल मीडिया और इंटरनेट पर हार्ट अटैक को लेकर कई तरह के भ्रामक दावे किये जाते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि कान के निचले हिस्से में बनी लाइन हार्ट अटैक का संकेत हो सकती है। इस लाइन को इयर लोब क्रीज या फ्रेंक्स साइन (frank's sign) कहा जाता है।" डॉ कपूर कहते हैं हार्ट अटैक और कान पर बनने वाली लाइन का कोई सीधा कनेक्शन नहीं है।

Ear Lobe Crease And Heart Attack

इसे भी पढ़ें: हार्ट से जुड़ी बीमारी की शुरुआत होने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण, कार्डियोलॉजिस्ट से जानें बचाव

धमनियों में इलास्टिक टिश्यू और कॉर्टिन हॉर्मोन की कमी के कारण कान के निछले हिस्से में लाइन बनती है। इसका संबंध हार्ट की आर्टरी से भी हो सकता है, लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई ठोस रिसर्च या स्टडी नहीं हुई है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इयर लोब क्रीज थ्योरी का हार्ट अटैक से कोई सीधा संबंध नहीं है।

हार्ट अटैक के लक्षण- Heart Attack Symptoms in Hindi

हार्ट की बीमारी के शुरुआती लक्षण बेहद सामान्य होते हैं, इसकी वजह से अक्सर लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। सीने में दर्द और बेचैनी से लेकर बहुत ज्यादा पसीना आना, बेहोशी आदि हार्ट से जुड़ी बीमारियों के लक्षण माने जाते हैं।" इन लक्षणों को सही समय पर पहचानकर डॉक्टर की सलाह लेने से आप गंभीर रूप से इनका शिकार होने से बच सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: आंखों में दिखते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, सही समय पर पहचान लेने से बच सकती है जान

असंतुलित खानपान और बदलती जीवनशैली के कारण ज्यादातर भारतीय आबादी दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रही है। इससे बचाव के लिए आपको तनाव और चिंता की समस्या बढ़ने पर एक्सपर्ट डॉक्टर से इलाज जरूर कराएं। इसके अलावा खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव करें, अल्कोहल के सेवन से बचें।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

ज्यादा काम करने से हार्ट पर क्या असर पड़ सकता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer