Doctor Verified

आंखों में दिखते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, सही समय पर पहचान लेने से बच सकती है जान

Heart Attack Symptoms in Eyes: हार्ट अटैक आने से पहले आंखों में भी ब्लड सप्लाई बाधित होती है और इसकी वजह से आंखों में भी इसके लक्षण दिखाई देते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
आंखों में दिखते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, सही समय पर पहचान लेने से बच सकती है जान


Heart Attack Symptoms in Eyes: असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण हार्ट की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। हाई ब्लड प्रेशर, ब्लॉकेज, हाई कोलेस्ट्रॉल समेत कई ऐसी स्थितियां हैं, जो हार्ट अटैक और हार्ट से जुड़ी कई अन्य बीमारियों के खतरे को बढ़ा देती हैं। हार्ट अटैक की समस्या आज के समय में बहुत कॉमन हो गयी है। यह बीमारी पहले बुजुर्ग लोगों या ज्यादा उम्र के लोगों में ही होती थी, लेकिन अब यह समस्या तेजी से बढ़ रही है। बीते कुछ सालों से युवाओं में हार्ट अटैक के मामले खूब देखे जा रहे हैं। इसके पीछे खराब जीवनशैली और अनहेल्दी खानपान प्रमुख रूप से जिम्मेदार माना जाता है। हार्ट अटैक के लक्षणों को सही समय पर पहचान लेने से मरीज की जान आसानी से बचाई जा सकती है। हार्ट अटैक आने से पहले आपकी आंखों में भी कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, आइये जानते हैं इनके बारे में।

आंखों में हार्ट अटैक के लक्षण- Heart Attack Symptoms in Eyes in Hindi

सीने में दर्द, जलन और भारीपन जैसे लक्षणों को हार्ट अटैक का लक्षण माना जाता है। लेकिन ये लक्षण बहुत कॉमन हैं और शरीर की कई अन्य समस्याओं में भी ये लक्षण दिख सकते हैं। यही कारण है कि अक्सर लोग हार्ट अटैक के लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है। लखनऊ के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ केके कपूर कहते हैं कि, "हार्ट अटैक आने से पहले शरीर कई संकेत देता है, इन संकेतों को सही समय पर पहचानकर उचित कदम उठाने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। हार्ट अटैक आने से पहले आंखों में भी ब्लड सप्लाई बाधित होती है और इसकी वजह से आंखों में भी इसके लक्षण दिखाई देते हैं।"

Heart Attack Symptoms in Eyes in Hindi

इसे भी पढ़ें: बहुत खतरनाक होता है विडोमेकर हार्ट अटैक, जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के टिप्स

आंखों में हार्ट अटैक के कुछ लक्षण इस तरह से हैं-

1. हार्ट अटैक से पहले आपकी आंखों में रेटिनल आर्टरी ऑक्लूजन की स्थिति होती है। इस स्थिति में खून की सप्लाई करने वाली रेटिना ब्लॉक हो जाती है और इसकी वजह से एकदम से दिखना बंद हो सकता है। कोरोनरी आर्टरी डिजीज में भी इस तरह की समस्या देखी जाती है और इस स्थिति को नजरअंदाज करने से बचना चाहिए।

2. हार्ट अटैक से पहले आंखों में पीलापन बढ़ जाता है। इस स्थिति में आपकी आईलिड के पास पीले रंग की प्लैक चढ़ जाती है। इस स्थिति को भी नजरअंदाज करने से बचना चाहिए।

3. ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर की वजह से आपकी आंखों तक ब्लड सप्लाई करने वाली नसों में ब्लॉकेज आ जाता है और इसकी वजह से आंखों में दर्द और तनाव बढ़ जाता है।

4. आंखों की ब्लड वेसल्स डैमेज होना भी हार्ट अटैक का शुरुआती संकेत माना जाता है। इस स्थिति को सिर्फ आंखों की बीमारी समझने से दिक्कत बढ़ सकती है।

हार्ट अटैक को मायोकार्डियल इन्फार्कशन भी कहा जाता है। धमनियों में ब्लॉकेज और हार्ट से जुड़ी परेशानियों के कारण आपको यह समस्या हो सकती है। जब दिल के मांसपेशियों में ठीक ढंग से ऑक्सीजन और ब्लड की आपूर्ति नहीं हो पाती है, तब हार्ट अटैक आता है।

इसे भी पढ़ें: हार्टबर्न और हार्ट अटैक को अक्सर एक समझ लेते हैं लोग, जानें इनके लक्षणों में अंतर

हार्ट अटैक आने पर पहले 15 मिनट के भीतर मरीज को प्राथमिक चिकित्सा देने से उसकी जान बचाई जा सकती है। हार्ट अटैक के मरीज को प्राथमिक उपचार देते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। मरीज को जितनी जल्दी हो सके अस्पताल जरूर पहुंचाना चाहिए।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर हमेशा हाई होने का क्या मतलब है? जानें कारण और बचाव

Disclaimer