बहुत खतरनाक होता है विडोमेकर हार्ट अटैक, जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के टिप्स

Widowmaker Heart Attack: विडोमेकर हार्ट अटैक एक गंभीर तरह का हार्ट अटैक है, जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव।
  • SHARE
  • FOLLOW
बहुत खतरनाक होता है विडोमेकर हार्ट अटैक, जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के टिप्स


Widowmaker Heart Attack in Hindi: खानपान में खराबी और भागदौड़ भरी जीवनशैली के कारण हार्ट के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते कुछ सालों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। हार्ट अटैक अब किसी भी उम्र के लोगों में बहुत कॉमन हो चुका है। हार्ट अटैक को मेडिकल की भाषा में मायोकार्डियल इन्फार्क्शन कहा जाता है। हार्ट अटैक कई तरह के होते हैं और इन्हीं में से एक है विडोमेकर हार्ट अटैक (Widowmaker Heart Attack)। विडोमेकर हार्ट अटैक सबसे खतरनाक तरह का हार्ट अटैक होता है और इसका अटैक आने के बाद मौके पर ही मौत हो सकती है। दरअसल विडोमेकर हार्ट अटैक दिल में मौजूद सबसे बड़ी आर्टरी में ब्लॉकेज के कारण होता है और इसकी वजह से आपके हार्ट में ब्लड की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो सकती है। खानपान की आदतों में सुधार और हेल्दी जीवनशैली अपनाकर आप हार्ट अटैक का शिकार होने से बच सकते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं विडोमेकर हार्ट अटैक क्या है और इससे बचाव के उपाय।

विडोमेकर हार्ट अटैक क्या है?- What is Widowmaker Heart Attack in Hindi

विडोमेकर हार्ट अटैक को एसटी-एलीवेशन मायोकार्डियल इन्फार्क्शन के नाम से भी जाना जाता है। यह हार्ट अटैक का सबसे गंभीर प्रकार है, जिसमें अटैक आते ही मरीज की जान चली जाती है। हार्ट की आर्टरी में ब्लॉकेज की वजह से हार्ट मसल्स को ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है और इसकी वजह से अटैक का खतरा बढ़ जाता है। इस तरह का हार्ट अटैक बहुत कम लोगों में होता है और बहुत ज्यादा गंभीर माना जाता है।

Widowmaker Heart Attack in Hindi

इसे भी पढ़ें: हार्ट अटैक क्यों और कैसे आता है? समझें दिल की ये समस्या कैसे ले लेती है इंसान की जान

विडोमेकर हार्ट अटैक के कारण- What Causes Widowmaker Heart Attack in Hindi

विडोमेकर हार्ट अटैक का सबसे प्रमुख कारण हार्ट की सबसे बड़ी आर्टरी में ब्लॉकेज है। लेफ्ट एंटीरियर डिसेंडिंग या LAD आरती में ब्लॉकेज की वजह से विडोमेकर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है। दरअसल हार्ट में दो प्रमुख आर्टरी होती है, एक हार्ट के दाहिने हिस्से में मौजूद होती है और दूसरी बाएं हिस्से में। बाएं हिस्से की आर्टरी हार्ट मसल्स को लगभग 50 प्रतिशत ब्लड सप्लाई करती है। इस आर्टरी में ब्लॉकेज की वजह से हार्ट की मसल्स में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाती है और इसकी वजह से आपको विडोमेकर हार्ट आता है।

विडोमेकर हार्ट अटैक के लक्षण- Widowmaker Heart Attack Symptoms in Hindi

विडोमेकर हार्ट अटैक की समस्या से पहले आपका शरीर कई संकेत देता है। सही समय पर इन लक्षणों को पहचानकर सही कदम उठाने से आप गंभीर नुकसान को रोक सकते हैं। विडोमेकर हार्ट अटैक के प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-

  • सीने में दर्द
  • सांस लेने में गंभीर परेशानी
  • जी मिचलाना और उल्टी
  • जबड़ों में दर्द 
  • पसीने आना और बेचैनी
  • चक्कर आना
  • दिल की धड़कन अनियमित होना

इसे भी पढ़ें: हार्ट अटैक का खतरा कैसे कम करें? जानें दिल की बीमारी से बचने के खास उपाय

विडोमेकर हार्ट अटैक से बचाव के टिप्स- Widowmaker Heart Attack Prevention in Hindi

विडोमेकर हार्ट अटैक की समस्या का रिस्क कम करने के लिए हेल्दी डाइट और संतुलित जीवनशैली अपनानी चाहिए। हार्ट के लिए फायदेमंद फूड्स को डाइट में शामिल करने और स्मोकिंग व शराब के सेवन से दूरी बनाने से आप इस गंभीर समस्या के रिस्क को कम कर सकते हैं। इसके अलावा नियमित रूप से व्यायाम या रनिंग आदि करने से भी आपको इसका खतरा कम रहता है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

कोरोनरी आर्टरी डिजीज कब और क्यों होती है? जानें इसके लक्षण और कारण

Disclaimer