Doctor Verified

क्या है हवाना सिंड्रोम? डॉक्टर से जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके

यह बीमारी तब सुर्खियों में आई जब अमेरिकी और कनाडाई राजनयिकों और सरकारी अधिकारियों ने इस बीमारी के लक्षणों की शिकायत की।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या है हवाना सिंड्रोम? डॉक्टर से जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके


havana syndrome symptoms and Prevention Tips : पिछले एक दशक में भारत समेत विश्व के कई देशों में मानसिक बीमारियों के मामले बढ़े हैं। लंबे समय तक काम करना, अनियमित जीवनशैली, गलत खानपान और कई कारणों से मानसिक बीमारियों से जूझ रहे लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि मानसिक समस्याओं से जूझ रहे ज्यादातर लोगों को उनकी बीमारी का पता आखिरी स्टेज में चलता है।

मानसिक बीमारियों में से एक काम नाम है हवाना सिंड्रोम। हवाना सिंड्रोम का पहली बार 2016 में हवाना, क्यूबा में पता चला था। यह बीमारी तब सुर्खियों में आई जब अमेरिकी और कनाडाई राजनयिकों और सरकारी अधिकारियों ने इस बीमारी के लक्षणों की शिकायत की। आज इस लेख में नई दिल्ली स्थित तुलसी हेल्थकेयर के सीईओ और वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. गौरव गुप्ता से जानेंगे हवाना सिंड्रोम क्या है और इस मानसिक बीमारी में कौन-कौन से लक्षण नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ेंः सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद नहीं हो रहा है ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन, तो जानें इसके पीछे का कारण

Mental Health A-Z: Expert Explains Anxiety And How To Deal With It |  OnlyMyHealth

हवाना सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं?- What is Havana Syndrome Systomps

डॉ. गौरव गुप्ता का कहना है कि हवाना सिंड्रोम के लक्षण व्यक्ति और स्थिति के आधार पर अलग हो सकते हैं। लेकिन इसके कुछ सामान्य लक्षणों से इस मानसिक स्थिति को पहचाना जा सकता है और समय पर इसका इलाज किया जा सकता है।

CHECK YOUR

MENTAL HEALTH

Abstract tree and brain illustration

  • सिरदर्द
  • चक्कर आना
  • सुनने में परेशानी
  • मानसिक तनाव
  • मितली और थकावट
  • उल्टी की समस्या
  • नींद की समस्या
  • हमेशा परेशान रहना

इसे भी पढ़ेंः तनाव कम करने के लिए शरीर के इन 3 हिस्सों पर करें मसाज, बेहतर रहेगा मूड

हवाना सिंड्रोम के संभावित कारण क्या हैं?- Causes of Havana Syndrome

किसी व्यक्ति को हवाना सिंड्रोम जैसी मानसिक बीमारी क्यों होती है, इसका स्पष्ट कारण क्या है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। हालांकि अब तक जो रिसर्च सामने आई है, उनमें हवाना सिंड्रोम के पीछे निम्नलिखित कारणों को बताया गया है।

1. माइक्रोवेव या अल्ट्रासोनिक तरंगें: कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह बीमारी माइक्रोवेव या अल्ट्रासोनिक तरंगों के संपर्क में आने से व्यक्ति को हो सकती हैं। दरअसल, इस तरह की तरंगें आपकी आंखों और दिमाग पर सीधे तौर पर असर डालती है, जिसके कारण मानसिक परेशानियां होना आम बात मानी जाती है।

इसे भी पढ़ेंः नॉर्मल डिलीवरी में कितने टांके आते हैं? डॉक्टर से जानिए इसके बारे में

Stress, Anxiety, Depression: Difference & Ways To Deal With Them |  OnlyMyHealth

2. मनोवैज्ञानिक प्रभाव : कुछ मामलों में अत्यधिक मानसिक तनाव, ज्यादा सोचने और बार-बार एक चीजों को करने के कारण होने वाली बोरियत से भी यह समस्या देखी जाती है।

3. पर्यावरणीय कारक: कुछ मामलों में विषैले रसायनों या अन्य पर्यावरणीय कारकों से भी हवाना सिंड्रोम और विभिन्न प्रकार की मानसिक परेशानियां हो सकती हैं।

Read Next

सूरज ढलते ही शाम को होने लगती है बेचैनी, कहीं ये सनसेट एंग्‍जाइटी का लक्षण तो नहीं? डॉक्‍टर से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS