Doctor Verified

कोरोना के बाद बढ़ रहे हैं हैप्पी-हाइपोक्सिया है के मामले, डॉक्टर से जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कोविड के कारण हैप्पी हाइपॉक्सिया की स्थिति बनी पर डॉक्टर्स ने इसे समय रहते पहचान लिया।
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोना के बाद बढ़ रहे हैं  हैप्पी-हाइपोक्सिया है के मामले, डॉक्टर से जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय


Symptoms of Happy Hypoxia in Hindi: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट कर बताया है कि वह हैप्पी हाइपॉक्सिया से जूझ रहे हैं। अशोक गहलोत ने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि हैप्पी हाइपॉक्सिया कोरोना महामारी के बाद होने वाली मेडिकल परेशानियों में से एक है। हैप्पी हाइपॉक्सिया में शरीर में ऑक्सीजन का सैचुरेशन कम हो जाता है। अशोक गहलोत ने लिखा, कोविड के कारण हैप्पी हाइपॉक्सिया की स्थिति बनी पर डॉक्टर्स ने इसे समय रहते पहचान लिया परन्तु इससे मुझे 5-6 दिन बहुत परेशानी हुई। अगर आपको शरीर में कोई भी परेशानी लगे तो अपना ऑक्सीजन लेवल जरूर चैक करते रहे। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री के इस पोस्ट के बाद हैप्पी हाइपॉक्सिया और इसके लक्षणों के बारे में जानना जरूरी है, ताकि वक्त रहते इसका इलाज शुरू किया जा सके। हैप्पी हाइपॉक्सिया क्या है और इस बीमारी के लक्षण क्या हैं इस विषय पर जानकारी के लिए हमने दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर दीपक शर्मा से बातचीत की।

Lung Disease Symptoms on Feet in Hindi

क्या है हैप्पी हाइपॉक्सिया?

डॉक्टर की मानें तो हैप्पी हाइपॉक्सिया के मामले कोरोना से रिकवर हुए लोगों में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। इस बीमारी में शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। इस बीमारी के कोई खास लक्षण नहीं है, लेकिन जिन लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर का कहना है कि हैप्पी हाइपॉक्सिया का पता चलने के बाद मरीज को डाइग्नोसिस पर रखा जाता है और अगर वक्त रहते न पता चले तो यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी डालते हैं बच्चों के कान में तेल, तो डॉक्टर से जानें इसके नुकसान

क्या है हैप्पी हाइपॉक्सिया के लक्षण?

डॉक्टर का कहना कि है हैप्पी हाइपॉक्सिया में आमतौर पर मरीजों में कुछ खास लक्षण नजर नहीं आते हें। इस बीमारी में शरीर का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है। अगर किसी मरीज का ऑक्सीजन लेवल 92 से कम हो तो इसे हैप्पी हाइपॉक्सिया कहा जाता है। इस स्थिति में सांस लेने में परेशानी, स्किन रैशेज और कई बार छाती में भारीपन महसूस होता है। हैप्पी हाइपॉक्सिया के कुछ मामलों में मेंटल फॉगीनेस, सोचने की शक्ति कमी जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं। डॉक्टर का कहना है कि जिन लोगों को ऊपर बताए गए लक्षण दिखाई देते हैं उन्हें तुरंत अपना इलाज शुरू करवाना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में रोजाना ट्रैवल करना सुरक्षित है? डॉक्टर से जानिए इसका जवाब

 

किन लोगों को हैं हैप्पी हाइपॉक्सिया से ज्यादा खतरा

डॉक्टर का कहना है कि हैप्पी हाइपॉक्सिया के ज्यादातर मामले कोविड से रिकवर हुए लोगों में देखे जा रहे हैं। इसके अलावा हार्ट से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे लोग, डायबिटीज के रोगियों को इस बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है। इन लोगों को समय-समय पर अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करवाना चाहिए। 

Image Credit: Freepik.com

Read Next

ऑर्गन डैमेज होने पर पेशाब में दिखते हैं ये 5 लक्षण, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

Disclaimer