हमारा ब्रेन शरीर के बाकी अंगों की तुलना में थोड़ा अलग है और मुश्किल भी है। इसकी वजह से इसको और इसके काम काज को समझना थोड़ा मुश्किल है। इसी तरह ब्रेन से जुड़ी बीमारियां भी थोड़ी ज्यादा ही कठिन होती है। ऐसी ही एक बीमारी है सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक (Cerebrospinal Fluid Leak)। इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने डॉ प्रवीण गुप्ता (Dr. Praveen Gupta), प्रधान निदेशक और प्रमुख, न्यूरोलॉजी विभाग, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम से बात की। डॉ, गुप्ता बताते हैं कि सीएसफ मस्तिष्क और स्पाइनल कॉर्ड में पाया जाने वाला एक तरह का पानी है। ये ब्रेन में प्रोटीन, एंजाइम और हार्मोन आदि के ट्रांसमिशन में मदद करता है। आसान भाषा में समझें तो ये ब्रेन का वो पानी है जो कि मस्तिष्क के आस-पास रहता है, इसे पोषण देता है और इसे झटकों से बचाता है। अगर ये पानी ब्रेन की कोशिकाओं से बहकर हड्डी के रास्ते नाक से लीक होने लगता है तो, इसे सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक (Cerebrospinal Fluid Leak) कहते हैं।
सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक का कारण -Causes of Cerebrospinal Fluid Leak
डॉ. प्रवीण गुप्ता बताते हैं कि सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक अकारण भी हो सकता है। हालांकि इसके पीछ कुछ कारण हो सकते हैं। जैसे कि
- -अचानक से बिना कोई कारण
- -चोट लगने से
- -इंफेक्शन से
- -बोन डिफेक्ट सेइन सबके अलावा कई बार रीढ़ की हड्डी में चोट एपिड्यूरल या स्पाइनल कैथेटर का इतिहास और सिर व रीढ़ की सर्जरी होने पर भी ये समस्या हो सकती है।
सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक के लक्षण-Cerebrospinal fluid leak Symptoms
- -सरदर्द, जो झुकने पर, लेटने पर और सोने पर बढ़ जाए। साथ ही ये समय के साथ और तेजी से बढ़ सकता है।
- -नाक से लगातार पानी आना
- -आंखों से धुंधला नजर आना
- -गर्दन में अकड़न और दर्द
- -मतली और उल्टी
- -कान से सुनने में परेशानी
- -प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता
- -ध्वनि के प्रति संवेदनशीलता
- -संतुलन की समस्या
- -मुंह में नमकीन या धातु जैसा स्वाद
- -गंध की हानि
इसे भी पढ़ें : क्या आपको भी लगता है समय गुजरता जा रहा है और आप कुछ नहीं कर पा रहे? कहीं ये क्रोनोफोबिया का लक्षण तो नहीं
सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक का इलाज-Cerebrospinal fluid leak Treatment
इस दौरान होता ये है कि नाक से पतली-पतली साफ पानी की बूंदे गिरती हैं। यहां तक कि इसे कंटेनर में कलेक्ट करके लैब में भेज कर टेस्ट किया जाता है कि ये सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड है या नहीं। इस बीमारी का पहचानने के लिए इसी टेस्ट की मदद ली जाती है। इसके बाद सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक का इलाज ये कि इसमें सर्जरी की जाती है। जिसमें कि मेंमब्रेन और बॉन के डिफेक्ट को रिपेयर करके इस लीक को बंद किया जाता है।
सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक से बचाव के उपाय-Prevention Tips
1. नाक के एरिया के चोट से बचना चाहिए
डॉ. प्रवीण गुप्ता बताते हैं कि सेरिब्रेल स्पाइनल फ्यूइड लीक से बचाव के उपाय जरूरी है कि नाक के एरिया के चोट से बचा जाए। ऐसा इसलिए कि क्योंकि चोट से ब्रेन की कवरिंग मेंमब्रेन कट सकती हैं और बोन में डिफेक्ट आ सकता है जिससे ये समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : त्वचा पर गांठ और बम्पस क्यों होते हैं? जानें इनके लक्षण और कारण
2. ब्रेन के किसी चोट से बचें
अचानक से ब्रेन में चोट लगना इस समस्या का कारण बन सकता है। ये इन दोनों की हड्डियों को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए आपको इससे बचने के लिए किसी भी प्रकार के चोट से बचना चाहिए।
इसके अलावा आपका डॉक्टर इस बीमारी से बचाव के लिए कुछ और टिप्स दे सकते हैं जैसे कि अचानक और बहुत देर तक झुकने से बचें। इसके अलावा मल त्याग के लिए पेट पर ज्यादा जोर देने से बचें। ये समस्या ज्यादा हो तो डॉक्टर के बनाते पर पेट साफ करने वाली दवाओं (लैक्सटेसिव) का सेवन करें। साथ ही नाक से बार-बार पानी आ रहा हो अपनी नाक को झुकाने से बचें क्योंकि जितना आप अपनी नाक को झुकाए रखेंगे उतना ही ब्रेन से फ्यूइड लीकेज होगा और अंत में ध्यान रखें कि जितना हो सके उतना खुद को सीधा रखें और जल्द से जल्द इस बीमारी का इलाज करवाने की कोशिश करें।
Read Next
अकेला रह रहे हैं और कोरोना हो जाए, तो किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी? एक्सपर्ट से जानें 5 टिप्स
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version