Doctor Verified

कार्डिएक एब्लेशन की मदद से होता है अनियमित दिल की धड़कन का इलाज, डॉक्‍टर से जानें इसकी प्रक्र‍िया

Cardiac Ablation: कार्डिएक एब्लेशन एक सर्ज‍िकल प्रक्र‍िया है ज‍िसकी मदद से द‍िल की धड़कन का इलाज क‍िया जाता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
कार्डिएक एब्लेशन की मदद से होता है अनियमित दिल की धड़कन का इलाज, डॉक्‍टर से जानें इसकी प्रक्र‍िया


कार्ड‍ियक एब्‍लेशन की मदद कब ली जाती है?- When Cardiac Ablation is Required  

  • कार्ड‍ियक एब्‍लेशन की जरूरत तब पड़ती है जब शरीर में अन‍ियम‍ित हार्टबीट की समस्‍या होती है। 
  • यह सर्जरी तब भी की जाती है जब अन‍ियम‍ित हार्टबीट के कारण दी जाने वाली दवाओं का नकारात्‍मक असर शरीर पर होता है। 
  • अगर व्‍यक्‍ति‍ को अचानक से हार्ट अटैक आ जाए, तो भी कार्ड‍ियक एब्‍लेशन सर्जरी की जाती है।  
  • सुप्रवेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया जैसी बीमारी होने पर भी कार्ड‍ियक एब्‍लेशन की जरूरत पड़ती है।     

कार्ड‍ियक एब्‍लेशन की प्रक्र‍िया- How Cardiac Ablation Is Done  

  • कार्ड‍ियक एब्‍लेशन करवाने से पहले वाली रात से खाना बंद कर द‍िया जाता है। 
  • जरूरत पड़ने पर आपको जरूरी दवाएं दी जा सकती हैं। 
  • इसके बाद एनेस्‍थ‍िस‍िया देकर सर्जरी शुरू की जाती है। 
  • कार्ड‍ियक एब्‍लेशन की प्रक्र‍िया में कैथेटर इंसर्ट क‍िया जाता है। 
  • इन कैथेटर्स को हार्ट की ब्‍लड वैसल्‍स में डाला जाता है।    
  • कार्ड‍ियल एब्‍लेशन की प्रक्र‍िया को पूरा होने में 3 से 6 घंटे का समय लग जाता है। 
  • इस प्रक्र‍िया के बाद र‍िकवरी में व्‍यक्‍त‍ि को डॉक्‍टर की देखरेख में रखा जाता है।   
  • कार्ड‍ियक एब्‍लेशन के कारण हफ्तेभर तक सूजन बनी रह सकती है।

इसे भी पढ़ें- दिल की अनियमित धड़कन (Arrhythmia) से हैं परेशान तो अपनाएं ये 7 हेल्दी आदतें

अन‍ियम‍ित द‍िल की धड़कन से कैसे बचें?- How to Prevent Irregular Heartbeat  

  • अन‍ियम‍ित द‍िल की धड़कन की समस्‍या से बचने के ल‍िए अपनी डाइट में ताजे फल, सब्‍ज‍ियांहोल ग्रेन्‍स आद‍ि को शाम‍िल करें। 
  • डाइट में सैचुरेटेड फैट्स, कोलेस्‍ट्राल, सोड‍ियम और र‍िफाइंड शुगर आद‍ि चीजों को शाम‍िल न करें। 
  • अन‍ियम‍ित द‍िल की धड़कन से बचने के ल‍िए एक्‍सरसाइज करें और शारीर‍िक तौर पर एक्‍ट‍िव रहें। 
  • तनाव कम करें। स्‍ट्रेस घटाने के ल‍िए डीप ब्रीद‍िंग एक्‍सरसाइज, मेड‍िटेशन और योगा करें। 
  • अपनी डाइट में एल्‍कोहल और कैफीन की मात्रा सीम‍ित रखें। 
  • धूम्रपान का सेवन करने से अन‍ियम‍ित द‍िल की धड़कन की समस्‍या होती है, इसल‍िए इससे बचें।   
  • अन‍ियम‍ित द‍िल की धड़कन से बचने के ल‍िए हाइड्रेशन का ख्‍याल रखें और समय-समय पर जांच करवाएं।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

Maze Surgery: मेज़ सर्जरी क्‍या है? डॉक्‍टर से जानें हृदय रोगियों को कब पड़ती है इसकी जरूरत

Disclaimer