Doctor Verified

प्रेग्नेंसी में 24 वर्षीय इस मह‍िला के शरीर से न‍िकला 'नीला पसीना', डॉक्‍टर से जानें इस दुर्लभ कंडीशन का कारण

एक मह‍िला ने अपने अनुभव को इंटरनेट पर शेयर करते हुए बताया है क‍ि प्रेग्नेंसी में नीला पसीना न‍िकलने से उनके कपड़े न‍ीले हो गए। जानें पूरा मामला। 
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में 24 वर्षीय इस मह‍िला के शरीर से न‍िकला 'नीला पसीना', डॉक्‍टर से जानें इस दुर्लभ कंडीशन का कारण


Blue Sweat in Pregnancy: क्‍या पसीने का भी कोई रंग होता है? आपने कभी पसीने का कोई रंग देखा है? इसका जवाब होगा नहीं। क्‍योंक‍ि पसीने का तो कोई रंग नहीं होता। लेक‍िन एक ब्र‍िट‍ि‍श मह‍िला ने अपने सोशल अकाउंट से एक वीड‍ियो शेयर करते हुए बताया है क‍ि उन्‍हें नीला पसीना न‍िकलने का अनुभव हुआ है। इस ब्र‍िट‍िश म‍ह‍िला की उम्र केवल 24 साल है। डॉक्‍टरों के मुताब‍िक इस मह‍िला ने क्रोमह‍िड्रोस‍िस नाम की मेड‍िकल कंडीशन का सामना क‍िया है। यह कंडीशन एपोक्राइन ग्लैंड से निकलने वाले पसीने के कारण होती है। यह पसीना प‍िगमेंट के कारण पीले या नीले रंग का होता है। अपने कई बार नोट‍िस क‍िया होगा क‍ि सफेद रंग की शर्ट में अंडरआर्म्स के तरफ पीले रंग के दाग होंगे, यह कलर्ड स्‍वेट के कारण होता है। कलर्ड स्‍वेट का मतलब है रंग वाला पसीना। चल‍िए आगे इस बारे में और व‍िस्‍तार से जानते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्‍प‍िटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ राजेश हर्षवर्धन से बात की। 

neela pasina

कपड़ों से न‍िकलने लगा नीला रंग- Blue Sweat in Pregnancy   

कीशा सेठी नाम की म‍ह‍िला ने इंटरनेट पर अपने सोशल अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया है क‍ि उन्‍हें प्रेग्नेंसी में अपनी इस रेयर मेड‍िकल कंडीशन के बारे में पता चला। उन्‍होंने जब कपड़े बदले, तो देखा क‍ि सफेद रंग का कपड़ा नीला हो गया है। वह यह देखकर हैरान रह गईं। जब वह प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में थीं, तो उन्‍हें द‍िखाई द‍िया क‍ि कपड़े, तक‍िए और स्‍कार्फ से नीला रंग न‍िकल रहा है।

हफ्ते भर बाद म‍िली राहत- Blue Sweat Condition   

कीशा को इस समस्‍या से हफ्ते भर में राहत म‍िल पाई। लेक‍िन इस कंंडीशन का कोई तय समय नहीं होता। यह क‍िसी को भी, कम या लंबे समय के ल‍िए हो सकती है। कीशा के मुताब‍िक उनकी टॉयलेट सीट पर भी नीले न‍िशान थे। पहले उन्‍हें लगा क‍ि होने वाले श‍िशु से जुड़ी कोई गंंभीर समस्‍या है, लेक‍िन बाद में पता चला क‍ि यह स्‍वेट ग्‍लैंड से संबंध‍ित व‍िकार है। यह एक दुर्लभ मेडि‍कल कंडीशन है, जो बहुत कम लोगों में देखने को म‍िलती है।   

इसे भी पढ़ें- Sleep in Pregnancy: प्रेग्नेंसी में चाह‍िए सुकून भरी नींद, तो सोने से पहले न करें ये 5 गलतियां

क्रोमहिड्रोसिस क्‍या है?- What is Chromhidrosis      

क्रोमहिड्रोसिस एक अनूठी मेड‍िकल कंडीशन है जिसमें कलर्ड स्वेट निकलता है। एक्रीन और एपोक्रीन नाम की दो ग्‍लैंड के कारण पसीना निकलता है। एक्रीन ग्लैंड से रंगहीन और गंधहीन पसीना निकलता है। एपोक्रीन ग्लैंड से दुधिया रंग का पसीना निकलता है। इस कारण ही पसीने से बदबू आती है। क्रोमहिड्रोसिस, एपोक्रीन ग्लैंड से निकलने वाले पसीने के कारण होता है। एपोक्रीन ग्लैंड वजाइना, कांख, स्तनों और चेहरे की त्‍वचा के तरफ होती हैं। क्रोमहिड्रोसिस होने पर पसीने का रंग पीला, नीला, काला या सफेद रंग का नजर आता है। पसीने से बदबू आती है और कपड़े में पसीने के दाग बनने लगते हैं। क्रोमहिड्रोसिस का कोई इलाज नहीं है। ये स्‍वेट ग्लैंड की समस्या है जो उम्र बढ़ने के साथ अधिक तीव्र होने लगती है।             

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

प्रेग्नेंसी में वजाइनल पेन (योन‍ि में दर्द) होने पर अपनाएं डॉक्‍टर के बताए ये ट‍िप्‍स, जल्‍द म‍िलेगा आराम

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version