Doctor Verified

सीने में दर्द का कारण बन सकती है एनजाइना, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज का तरीका

सीने में दर्द होने को आप नजरअंदाज न करें, यह एंजाइन का संकेत हो सकता है। इसमें हृदय तक रक्त न पहुंचने से गर्दन और पीठ में दर्द महसूस हो सकता है। आगे जानते हैं एंजाइना के कारण, लक्षण और इलाज के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
सीने में दर्द का कारण बन सकती है एनजाइना, जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज का तरीका


दौड़ते भागते या तेजी से चलते समय सीने में होने वाले दर्द को हल्के में नहीं लेना चाहिए। कई बार यह संकेत किसी बड़ी परेशानी का लक्षण हो सकता है। दरअसल, किसी भी तरह की बीमारी के शुरु होने पर शरीर कुछ तरह के संकेत देता है। ठीक ऐसे ही जब हृदय तक रक्त पहुंचने की प्रक्रिया में बाधा आती है तो इससे कुछ लोगों को गर्दन, कंधे, पीठ, जबड़े, या बांह में भी महसूस हो सकता है। यह एंजाइना (Angina) का संकेत हो सकता है। इसमें व्यक्ति को मुख्य रूप से छाती या सीने में तेज दर्द महसूस होता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि एंजाइना बीमारी नही हैं। जब कोरोनरी आर्टरी डिजीज (CAD) होता है, तो उसकी वजह से उत्पन्न सीने में दर्द को एंजाइना कहा जाता है। इस लेख में यशोदा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉक्टर असित खन्ना से जानते हैं कि एंजाइना क्या है, एंजाइना के कारण, लक्षण और इलाज कैसे किया (Angina Causes, Symptoms And Treatment) जा सकता है? 

एंजाइना के प्रकार - Types Of Angina In Hindi 

  • स्थिर एंजाइना (Stable Angina) 
  • अस्थिर एंजाइना (Unstable Angina) 
  • प्रिंजमेटल एंजाइना (Prinzmetal's Angina या Variant Angina) 

एंजाइना के कारण - Causes Of Angina In Hindi 

एंजाइना का मुख्य कारण हृदय की नसों (धमनियों) में अवरोध होता है, जिससे हृदय को पर्याप्त रक्त नहीं मिल पाता। इसके कारण आगे बताए गए हैं। 

  • कोरोनरी आर्टरी डिजीज (CAD) - यह तब होता है जब धमनियों में प्लाक (कोलेस्ट्रॉल, फैट, और अन्य पदार्थ) जमा हो जाता है, जिससे रक्त प्रवाह बाधित हो जाता है।
  • हृदय की धमनियों का संकुचन - कुछ मामलों में, धमनियों में अचानक संकुचन (contraction) या स्पैज्म हो सकता है, जिससे हृदय को पर्याप्त रक्त नहीं मिल पाता।
  • हाई ब्लड प्रेशर - लंबे समय तक उच्च रक्तचाप रहना भी हृदय पर अत्यधिक दबाव डालता है, जिससे एंजाइना हो सकता है।
  • डायबिटीज (Diabetes) - मधुमेह भी हृदय की धमनियों को नुकसान पहुंचा सकता है और एंजाइना का खतरा बढ़ा सकता है।

What is Angina Causes, Symptoms And Treatment

एंजाइना के लक्षण - Symptoms Of Angina In Hindi 

एंजाइना के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं और वे कुछ समय के लिए बने रहते हैं। 

  • छाती में दर्द या दबाव: यह दर्द अक्सर बाईं ओर होता है और भारीपन, जलन, या संकुचन की तरह महसूस हो सकता है।
  • सांस संबंधी तकलीफ: सांस लेने में कठिनाई महसूस करना।
  • थकान: हल्की गतिविधि के बाद भी अत्यधिक थकान होना।
  • शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द: दर्द या असुविधा गर्दन, कंधे, बांह, या पीठ में फैल सकता है।
  • पसीना आना: बिना किसी स्पष्ट कारण के पसीना आना।
  • मतली या उल्टी: कुछ मामलों में पेट की तकलीफ या उल्टी की भावना भी हो सकती है।

एंजाइना का उपचार - Treatment Of Angina In Hindi 

एंजाइना का उपचार उसके प्रकार, गंभीरता, और मरीज की चिकित्सा स्थिति पर निर्भर करता है। इस स्थिति में डॉक्टर मरीज को दवाओं और सर्जरी के साथ लाइफस्टाइल में बदलाव करने की सलाह देते हैं।  

  • नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerin): यह दवा एंजाइना के दर्द को तुरंत राहत देने के लिए प्रयोग की जाती है। यह धमनियों को फैलाकर रक्त प्रवाह को बेहतर बनाती है।
  • बीटा ब्लॉकर्स: यह दवाएं हृदय की धड़कन को धीमा करती हैं और हृदय पर दबाव कम करती हैं।
  • कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स: ये धमनियों के संकुचन को कम करती हैं और रक्त प्रवाह को बेहतर बनाती हैं।
  • एस्पिरिन (Aspirin): यह रक्त को पतला करती है और रक्त के थक्के बनने से रोकने में मदद करती है।
  • एंजियोप्लास्टी और स्टेंटिंग: इस प्रक्रिया में ब्लॉक हुई धमनियों को खोलने के लिए स्टेंट लगाया जाता है।
  • बाईपास सर्जरी: यह तब की जाती है जब एंजियोप्लास्टी से समस्या का समाधान नहीं हो पाता। इसमें ब्लॉक धमनियों के आसपास एक नया मार्ग बनाया जाता है ताकि रक्त का प्रवाह सुचारू हो सके।

इसे भी पढ़ें : कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट (सीएबीजी) सर्जरी क्यों की जाती है? डॉक्टर से समझें

इसके अलावा डॉक्टर मरीज की लाइफस्टाइल में कई आवश्यक बदलाव कर सकते हैं। रोगी को धूम्रपान और शऱाब छोड़ने की सलाह दी जाती है। वहीं रोजाना व्यायाम और वजन को कंट्रोल रखने के लिए भी कहा जाता है। इस समस्या के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसे में आप तुंरत डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्ट (सीएबीजी) सर्जरी क्यों की जाती है? डॉक्टर से समझें

Disclaimer