Doctor Verified

हार्ट अटैक का प्रमुख लक्षण है एंजाइना, जानें इसके प्रकार और लक्षण

What is Angina in Hindi: एंजाइना सीने में होने वाले दर्द का एक प्रकार है जो दिल से जुड़ी बीमारी का संकेत माना जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
हार्ट अटैक का प्रमुख लक्षण है एंजाइना, जानें इसके प्रकार और लक्षण


What is Angina in Hindi: एंजाइना सीने में दर्द का एक प्रकार है, जो हार्ट में ब्लड सर्कुलेशन कम होने पर होता है। हार्ट में ब्लड की आपूर्ति कम होने पर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और इसकी वजह से हार्ट फेलियर, हार्ट अटैक जैसी स्थितियों का खतरा बढ़ जाता है। कई बार सीने में होने वाले आम दर्द को लोग एंजाइना समझ बैठते हैं और कुछ मामलों में लोग एंजाइना को आम दर्द समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसा करना बहुत गंभीर और जानलेवा हो सकता है। कई बार ऐसा देखा गया है कि सीने में होने वाले असामान्य दर्द को पेट की गैस या किसी अन्य समस्या के कार होने वाला दर्द समझकर लोग अनदेखा कर देते हैं लेकिन ऐसा करना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद नहीं माना जाता है। सीने में दर्द की समस्या दिल से जुड़ी बीमारियों का संकेत भी हो सकती है। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं सीने में दर्द या एंजाइना के बारे में।

एंजाइना क्या है?- What is Angina in Hindi

20 मिनट से ज्यादा समय के लिए सीने में दर्द की समस्या को सामान्य नहीं समझना चाहिए। यह भी एंजाइना का संकेत हो सकता है। लखनऊ के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ केके कपूर कहते हैं, "एंजाइना सीने में होने वाले दर्द का एक प्रकार है जो दिल से जुड़ी बीमारी का संकेत माना जाता है। एंजाइना के दर्द में आपको सीने में सामान्य दर्द की तुलन में अधिक दबाव महसूस हो सकता है। हृदय से ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत आने पर लोगों को एंजाइना की समस्या होती है। कुछ कारणों से जब आपका दिल (हार्ट) खून को सही ढंग से प्रवाहित नहीं कर पाता है और इस स्थिति में सीने में दर्द की समस्या होती है जिसे एंजाइना कहा जाता है।"

What is Angina in Hindi

इसे भी पढ़ें: हार्ट से जुड़ी बीमारी की शुरुआत होने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण, कार्डियोलॉजिस्ट से जानें बचाव

एंजाइना के प्रकार- Type Of Angina in Hindi

एंजाइना की समस्या मुख्य रूप से चार तरह की होती है, जो कि इस प्रकार से हैं-

स्थिर एंजाइना- Stable Angina

स्थिर एंजाइना एक आम प्रकार का सीने का दर्द है। इस स्थिति को एनजाइना पेक्टोरिस के नाम से भी जाना जाता है। स्थिर एंजाइना में आपका हार्ट तेजी से ब्लड को पंप करता है। इसकी वजह से सीने में दबाव, दर्द और सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

अस्थिर एंजाइना- Unstable Angina

यह समस्या किसी भी कारण से दिल को ब्लड पंप करने में होने वाली दिक्कत की वजह से होती है। अस्थिर एंजाइना कोरोनरी आर्टरी डिजीज के कारण भी होती है और इस समस्या में दिल का दौरा पड़ने का जोखिम बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: हार्ट की बीमारियां क्यों होती हैं? जानें स्वास्थ्य समस्याएं और आदतें, जो बढ़ाती हैं हृदय रोगों का खतरा

माइक्रोवैस्कुलर एंजाइना- Microvascular Angina

कोरोनरी माइक्रोवैस्कुलर डिसफंक्शन (एमवीडी) की वजह से माइक्रोवैस्कुलर एंजाइना का खतरा रहता है। इस स्थिति में कोरोनरी धमनियों पर दबाव बढ़ता है और सीने में दर्द के साथ थकान और ऊर्जा की कमी महसूस होती है।

वैरिएंट एंजाइना- Variant Angina

वैरिएंट एंजाइना एक गंभीर समस्या है और इसे प्रिजमेंटल एंजाइना के नाम से भी जाना जाता है। यह स्थिति आमतौर पर रात में सोते समय या आराम करते समय होती है। इस स्थिति में कोरोनरी धमनियां सिकुड़ जाती हैं और दर्द बढ़ जाता है। ठंड, स्मोकिंग, दवाओं का सेवन और कोकीन आदि की वजह से इसका खतरा बढ़ जाता है।

ऐसे लोग जो पहले से दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं उन्हें इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। सीने में होने वाला दर्द अपच से लेकर अस्थमा तक किसी भी समस्या के कारण हो सकता है। लेकिन सीने में दर्द जब 20 मिनट से ज्यादा समय तक रहे तो तुरंत किसी एक्सपर्ट चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

हार्ट रेट व पल्स रेट में क्या अंतर होता है? जानें इसकी नॉर्मल रेंज

Disclaimer