
What is Alcohol Poisoning: शराब पीने के बाद व्यक्ति की मानसिक स्थिति एकदम से बदल जाती है। शराब पीने वाले लोगों को आपने भी कई बार असामान्य हरकतें करते हुए देखा होगा। बहुत ज्यादा शराब पीने की वजह से शरीर में होने वाले नुकसान बहुत गंभीर होते हैं। शराब का असर आपके हार्ट, लीवर और किडनी समेत कई अंगों पर होता है। अल्कोहल युक्त किसी भी तरह की ड्रिंक का बहुत ज्यादा सेवन करने वाले लोगों में अल्कोहल पॉइजनिंग (Alcohol Poisoning) का खतरा रहता है, इसकी वजह से व्यक्ति की जान भी जा सकती है। पेट में शराब के पचने पर इसमें मौजूद विषाक्त पदार्थ लीवर के साथ-साथ ब्लड में घुल जाते हैं। बहुत ज्यादा विषाक्त पदार्थ या टॉक्सिन्स इकट्ठा होने पर आपके शरीर में अल्कोहल पॉइजनिंग या अल्कोहल इनटॉक्सिकेशन की शुरूआत होती है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं अल्कोहल पॉइजनिंग क्या है और शरीर में इसका प्रभाव कब तक रहता है।
अल्कोहल पॉइजनिंग क्या है?- What is Alcohol Poisoning in Hindi
शराब आपके शरीर में जाने पर ड्रग्स की तरह से काम करती है। इसकी वजह से आपके नर्वस सिस्टम पर गंभीर असर पड़ता है। लंबे समय तह या बहुत ज्यादा मात्रा में शराब पीने से आपके पेट, लीवर और किडनी समेत शरीर के अंगों को गंभीर नुकसान होता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि हर व्यक्ति का शरीर शराब का अवशोषण अलग-अलग तरह से करता है। शरीर के मेटाबोलिज्म के आधार पर आपके शरीर में शराब का असर रहता है। आमतौर पर शरीर एक घंटे में लगभग एक यूनिट अल्कोहल प्रोसेस करता है। लेकिन जब कोई व्यक्ति एक साथ बहुत ज्यादा शराब पीता है, तो यह शरीर के लिए बहुत गंभीर हो जाता है। इसकी वजह से आपका शरीर अल्कोहल में मौजूद विषाक्त पदार्थों से भर जाता है। किडनी और लीवर इसे सही ढंग से फिल्टर नहीं कर पाते हैं और यह स्थिति अल्कोहल पॉइजनिंग में बदल जाती है। इस स्थिति में मरीज के शरीर का तापमान, हार्ट रेट और ब्लड सर्कुलेशन असामान्य हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: शराब पीने के बाद नशा क्यों होता है? जानें शराब कैसे करती है असर
अल्कोहल पॉइजनिंग के लक्षण- Alcohol Poisoning Symptoms in Hindi
बहुत ज्यादा शराब या अल्कोहल युक्त ड्रिंक्स का सेवन करने की वजह से शरीर में कई गंभीर बदलाव होने लगते हैं। अल्कोहल पॉइजनिंग की स्थिति में व्यक्ति को बेहोशी, सांस लेने में तकलीफ समेत कई गंभीर समस्याएं होने लगती हैं। अल्कोहल पॉइजनिंग में दिखने वाले कुछ प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-
- सांस लेने में दिक्कत और उलझन
- उल्टी और मतली की समस्या
- स्किन का रंग नीला पड़ना
- बेहोशी और शारीरिक असंतुलन
- शरीर का तापमान बेहद कम होना
- हाइपोथर्मिया के कारण कार्डियक अरेस्ट
- ब्लड शुगर लेवल कम होना
शरीर में शराब का असर कितनी देर तक रहता है?
शराब पीने के बाद शरीर में इसका असर व्यक्ति की शारीरिक स्थिति और मेटाबोलिज्म के आधार पर रहता है। सामान्य रूप से शरीर में अल्कोहल का असर 6 से 8 घंटे तक रहता है। ब्लड टेस्ट के माध्यम से शरीर में अल्कोहल या शराब का पता 6 घंटे तक किया जा सकता है। लेकिन सांस और यूरिन के माध्यम से आप ज्यादा समय तक इसका पता कर सकते हैं। पेट में जाने के बाद अल्कोहल शरीर में लगभग 72 घंटे तक रहता है। इसकी वजह से आपके शरीर में विषाक्त पदार्थ भी लगभग 72 घंटे तक बने रहते हैं।
अल्कोहल पॉइजनिंग होने पर क्या करें?- What to Do When Someone Has Alcohol Poisoning?
अल्कोहल पॉइजनिंग या अल्कोहल इंटॉक्सिकेशन की समस्या होने पर लापरवाही बिल्कुल भी नहीं बरतनी चाहिए। इसकी वजह से मरीज कोमा में जा सकता है और उसकी मौत हो सकती है। अल्कोहल पॉइजनिंग पर मरीज को अकेला भी नहीं छोड़ना चाहिए। इस समस्या में मरीज को पानी पिलाएं और शरीर को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें। अगर व्यक्ति परेशान है, तो उसका हौसला बढाएं और जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर के पास लेकर जाएं। बहुत ज्यादा घबराहट और बेचैनी के कारण मरीज को हार्ट अटैक भी आ सकता है, इसलिए इसे मेडिकल इमरजेंसी कहा जाता है। इस स्थिति में मरीज को खुली हवा में ले जाएं, इससे मरीज को घुटन महसूस नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में शराब पीने के क्या नुकसान होते हैं? क्या थोड़ी मात्रा में भी एल्कोहल नहीं सुरक्षित
कुछ लोगों में अल्कोहल पॉइजनिंग कम समय के लिए होती है और पानी पीने और खुली हवा में सांस लेने से ठीक हो जाती है। लेकिन कुछ लोगों में इसके गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं। इसलिए अगर किसी भी व्यक्ति को शराब पीने के बाद अल्कोहल पॉइजनिंग के लक्षण दिखाई देते हैं, तो सबसे पहले उसे डॉक्टर के पास ले जाएं। सही समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीज की मौत भी हो सकती है।
(Image Courtesy: Freepik.com)