What Happens When Hernia Is Not treated In Hindi: कई लोगों को हर्निया की समस्या होती है। जिसके कारण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, हर्निया की समस्या तब होती है, जब किसी अंग या टिश्यूज के आसपास की मांसपेशियों के किसी कमजोर स्थान से बाहर निकलता है। शुरुआत में हर्निया दर्द रहित लग सकते हैं। लेकिन समय के साथ इसके कारण कई समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या इसका इलाज न किया जाए तो क्या होगा? ऐसे में आइए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के हैपेटॉबिलिअरी सर्जरी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी के कंसल्टेंट डॉ. राजेंद्र सोनवणे (Dr. Rajendra Sonawane, Consultant, Gastrointestinal Surgery, Hepatobiliary Surgery & Surgical Oncology, Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital, Mumbai) से जानें हर्निया का इलाज न कराने पर क्या होता है?
हर्निया का इलाज न कराने पर क्या परेशानी होती है? - What Problems Arise If Hernia Is Not Treated?
डॉ. राजेंद्र सोनवणे के अनुसार, हर्निया की समस्या को नजरअंदाज करने से इसके गंभीर होने, इसके ठीक होने में बाधा आने और स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का खतरा बढ़ता है। ऐसे में इसको नजरअंदाज न करते हुए इसका इलाज कराएं।
पुराना दर्द बढ़ने या बेचैनी होने
समय से हर्निया का इलाज न कराने से लोगों को लंबे समय तक पेट में दर्द रहने और बेचैनी होने की समस्या होती है। इसको नजरअंदाज करने से स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की जटिलताएं बढ़ने की समस्या हो सकती हैं।
आकार बढ़ना
हर्निया का इलाज न कराने पर इसका साइज धीरे-धीरे बढ़ने लगता है, जिसके कारण कई तरह की परेशानियां बढ़ने लगती हैं। समय के साथ इशको ठीक करना और जगह पर वापस लाना मुश्किल होने लगता है। इसके कारण लोगों को न सिर्फ असुविधा होती है, बल्कि कई दैनिक कार्यों को करने में परेशानियां होने लगती है।
सर्जरी का खतरा बढ़ने
हर्निया का लंबे समय तक इलाज न कराने के कारण हर्निया का आकार बढ़ने लगता है, जिससे व्यक्ति को असहज महसूस होने, दर्द होने और बेचैनी होने जैसी कई परेशानियां हो सकती है। इस स्थिति में सर्जरी जैसा गंभीर खतरा भी बढ़ सकता है।
पेट से जुड़ी समस्याएं
हर्निया की समस्या को नजरअंदाज करने से व्यक्ति को पेट में तेज दर्द होने, गैस होने, ब्लोटिंग होने यानी पेट फूलने और उल्टी आने की समस्या हो सकती है। लंबे समय तक ऐसा होने से गंभीर स्थिति हो सकती है।
आंतों से जुड़ी समस्याएं
लंबे समय तक हर्निया का इलाज न कराने और इसके गंभीर होने के कारण आंतों के स्वास्थ्य में रुकावट आने की समस्या होती है। इसके कारण व्यक्ति को गंभीर संक्रमण होने और सर्जरी जैसी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष
हर्निया का इलाज समय से न कराने के कारण व्यक्ति को आकार बढ़ने, सर्जरी का खतरा होने, दर्द रहने, बेचैनी होने, आंतों से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होने, पेट में तेज दर्द होने, गैस और ब्लोटिंग होने जैसी कई परेशानियां बढ़ सकती हैं। ध्यान रहे, हर्निया जैसे स्वास्थ्य संबंधी अधिक समस्या महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
All Images Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 28, 2025 18:49 IST
Published By : Priyanka Sharma