Doctor Verified

सिर के पीछे गांठ हो जाए तो क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें

कई बार लोगों के सिर के पीछे गांठ महसूस हो सकती है। ऐसा कई कारणों से हो सकता है। आइए लेख में जानें - 
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर के पीछे गांठ हो जाए तो क्या होता है? एक्सपर्ट से जानें


What Happens If There Is A Lump At The Back Of The Head In Hindi: सिर के पिछले हिस्स में गांठ होने की समस्या कोई आम समस्या नहीं है। ऐसे में सिर के पीछे गांठ होना चिंताजनक हो सकता है। इस गांठ के कारण लोगों को कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में सबसे पहले यह पता लगाया जाता है कि गांठ की प्रकृति क्या है? जैसे कई गांठों में लोगों को सिर में पीछे दर्द महसूस होगा तो कुछ में दर्द नहीं होता है। इसके अलावा, भी गांठ से जुड़ी समस्याएं होती हैं। ऐसे में आइए फरीदाबाद के फोर्टिस अस्पताल न्यूरोलॉजी के निदेशक डॉ. विनीत बंगा (Dr Vinit Banga, Director- Neurology, Fortis Hospital, Faridabad) से जानें सिर के पीछे गांठ हो जाए तो क्या होता है?

सिर के पीछे गांठ होने पर क्या होता है? - What happens if there is a lump on the back of the head?

डॉ. विनीत बंगा के अनुसार, सिर के पीछे गांठ होना कोई आम समस्या नहीं है। ऐसा होने पर गांठ के कारण व्यक्ति को कई लक्षण दिख सकते हैं।

- गांठ के कारण सूजन आना
- बुखार होना
- रेडनेस होना
- सिर में दर्द होना
- गांठ में दर्द होना या बिन दर्द की गांठ होना

इसे भी पढ़ें: गले में गांठ या आवाज भारी लगना? जानें थायराइड कैंसर के शुरुआती लक्षण

what happens if there is a lump at the back of the head in hindi 01 (5)

सिर के पीछे की गांठ के कुछ आम कारण - Some common causes of lumps on the back of the head in hindi

लिपोमा (Lipoma)

यह एक तरह की नॉन-कैंसरस (non-cancerous) ट्यूमर होता है, जो शरीर में फैटी टिशू के बढ़ने पर बनता है। इस गांठ में आमतौर पर व्यक्ति को दर्द महसूस नहीं होता है और यह धीरे-धीरे बढ़ता है। बता दें, यह खतरनाक नहीं हैं।

इंफेक्शन के कारण (Infection)

अगर सिर की गांठ के पास रेडनेस और सूजन है, तो यह बालों के रोमों में संक्रमण (फोल्लिकलाइटिस) के कारण हो सकता है। इसके अलावा, कई बार बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण भी लोगों को इस तरह की गांठें हो सकती हैं।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • सिर में दर्द होने का मुख्य कारण क्या है?

    लोगों को सिर में दर्द की समस्या माइग्रेन, स्ट्रेस, साइनस, अल्कोहल का अधिक सेवन करने और शरीर में पानी की कमी के कारण होता है। इसके अलावा, सिर दर्द कई बार किसी गंभीर बीमारी के कारण भी हो सकता है। ऐसे में लंबे समय तक सिर में दर्द होने पर इसको नजरअंदाज न करें।
  • सिर में दर्द के लिए क्या खाएं?

    सिर दर्द को कम करने के लिए दलिया, दही, कैफीन, डार्क चॉकलेट, पुदीने की चाय, केला, पानी और अदरक की चाय का सेवन करें। इससे सिर दर्द को कम करने और स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है।
  • किसकी कमी से सिर दर्द होता है?

    शरीर में पानी की कमी होने, मैग्नीशियम और विटामिन-डी जैसे पोषक तत्वों की कमी के कारण सिर में दर्द होने की समस्या हो सकती है। इन पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए हेल्दी और पोषक तत्वों से युक्त फूड्स को शामिल करें। 

 

 

 

Read Next

सिर्फ उम्र नहीं, आदतें भी बना रही हैं बीमार! जानिए युवाओं में क्यों बढ़ रहा है High Uric Acid

Disclaimer

TAGS