
What Causes Lung Inflammation In Children In Hindi: सर्दियों में फेफड़ों में सूजन से जुड़ी परेशानियों से कई तरह के लोग दो-चार होते हैं। इसके पहले कि हम इसके कारणों के बारे में जानें, यह जान लेना आवश्यक है कि आखिर फेफड़ों में सूजन असल में है क्या? विशेषज्ञों के अनुसार फेफड़ों में सूजन किसी रोगजनक, प्रदूषित तत्व या एलर्जेन जैसे इरिटेंट पदार्थ की प्रतिक्रिया होती है। फेफड़ों में सूजन तब होती है, जब सेल्स इसके खिलाफ सक्रिय होती हैं। यह समस्या न सिर्फ वयस्कों को हो सकती है, बल्कि बच्चों को भी प्रभावित करती है। सवाल है, बच्चों के फेफड़ों में सूजन क्यों होती है? इसके क्या कारण हैं? इस बारे में हमने मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक उग्रा से बात की। जानने के लिए आगे लेख पढ़ें।
बच्चों के फेफड़ों में सूजन के कारण- What Causes Lung Inflammation In Children In Hindi
1. फेफड़ों में सूजन का कारण है अस्थमा
मौजूदा समय में अस्थमा एक कॉमन समस्या बनकर उभर रही है। इसके पीछे कई कारण हैं, जैसे पल्यूशन का बढ़ना। इसके अलावा, यह बीमारी उन्हें भी हो सकती है, जिनके परिवार में अस्थमा की मेडिकल हिस्ट्री मौजूद है। ध्यान रखें, अस्थमा इम्यून सिस्टम से जुड़ी सेंसिटिविटी है, जिसकी वजह से लंग्स में स्वेलिंग हो जाती है और फेफड़ों में म्यूकस यानी बलगम बनाने लगता है। ऐसा खासकर, पल्यूटेंट के संपर्क में आने से होता है। अगर किसी बच्चे को अस्थमा की दिक्कत है, तो उन्हें यह समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों के फेफड़ों में संक्रमण के संकेत हैं ये 5 लक्षण, जानें कारण और उपचार
2. फेफड़ों में सूजन का कारण है एक्यूट ब्रोंकाइटिस
लंग्स में मौजूद ब्रीदिंग ट्यूब्स में सूजन को ब्रोंकाइटिस के नाम से जाना जाता है। आमतौर पर यह समस्या वायरल इंफेक्शन की वजह से होती है। बच्चों में भी यह समस्या देखी जा सकती है। जिन बच्चों में ब्रोंकइटिस की दिक्कत होती है, उन्हें फेफड़ों में सूजन की समस्या हो सकती है। ब्रोंकाइटिस के अन्य कारण हैं बैक्टीरिया, धूल-मिट्टी के काण, तंबाकू आदि के संपर्क में आना। इसके लक्षणों के तौर पर उल्टी, खांसी, नाक का बहना और चेस्ट कंजेशन।
3. फेफड़ों में सूजन का कारण है निमोनिया
अगर बच्चे को निमोनिया हो जाता है, तो भी उसके फेफड़ों में सूजन आ सकती है। निमोनिया होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे बैक्टीरिया, फंगाई, पैरासाइट्स और वायरस। निमोनिया एक गंभीर बीमारी है। इसका समय पर इलाज किया जाना बहुत जरूरी है। क्योंकि इसकी वजह से फेफड़े बुरी तरह प्रभावित होते हैं, जिससे बच्चे को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगती है।
इसे भी पढ़ें: फेफड़ों में सूजन होने पर शरीर में दिखते हैं ये 8 लक्षण, न करें नजरअंदाज
4. फेफड़ों में सूजन का कारण है ब्रोंकियोलाइटिस
ब्रोंकियोलाइटिस एक तरह का लंग इंफेक्शन है। इसकी वजह से भी बच्चों में फेफड़ों की सूजन हो सकती है। आमतौर पर यह बीमारी 2 साल से छोटे बच्चे को अधिक प्रभावित करती है। इसकी वजह से लंग्स में मौजूद एयरवेज में सूजन आ जाती है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसे में बॉडी में ऑक्सीजन सप्लाई कम हो सकती है। बच्चों के लिए यह स्थिति सही नहीं है।
5. फेफड़ों में सूजन का कारण है इंफ्लुएंजा
इंफ्लुएंजा, जिसे हम फ्लू के नाम से भी जानते हैं। आमतौर पर इस बीमारी के लक्षण बहुत ही सामान्य होते हैं। लेकिन, अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए, तो यह निमोनिया जैसी घातक बीमारी का रूप ले सकती है। अगर यह बीमारी अपने चरम पर पहुंच जाए, तो बच्चे के फेफड़ों में सूजन का कारण बन सकती है। इस तरह की स्थिति में पैरेंट्स को काफी सजग रहने की जरूरत होती है।
All Image Credit: Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version