Doctor Verified

माथे पर रैशेज क्यों हो जाते हैं? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय

What Causes Forehead Rashes And How To deal with it in hindi: स्ट्रेस, हार्मोनल चेंजेस के कारण माथे पर रैशेज हो सकते हैं। जानें बचने के उपाय। 
  • SHARE
  • FOLLOW
माथे पर रैशेज क्यों हो जाते हैं? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय


What Causes Forehead Rashes And How To deal with it in hindi: माथे पर रैशेज, चेहरे पर हुए रैशेज से अलग होते हैं। कुछ लोगों को आपने देखा होगा कि चेहरे के बजाय सिर्फ माथे यानी फोरहेड में रैशेज होते हैं। ये रैशेज लाल-लाल, छोटे-छोटे दाने जैसे दिखते हैं। कई बार इन्हीं दानों में पस भी भर जाता है। दाने चाहे, शरीर के किसी भी हिस्से में हो, जरूरी है कि उनको प्रॉपर तरीके से ट्रीटमेंट मिलें। कई बार इस तरह के रैशेज की अनदेखी करने से स्थिति खराब हो सकती है, जिससे स्किन पर पर्मानेंट दाग-धब्बे बन सकते हैं। इस तरह की सिचुएशन से बचने के लिए जरूरी है कि आपको यह पता हो कि माथे पर रैशेज क्यों हो रहे हैं और उनसे कैसे बचा सके। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने दिल्ली स्थित जिविशा क्लिनिक के कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आकृति गुप्ता से बात की।

हेयर प्रोडक्ट (Hair Product)

hair product

अक्सर लोगों को पता नहीं होता है, लेकिन हेयर प्रोडक्ट की वजह से भी माथे पर रैशेज हो जाते हैं। दरअसल, जब आप ऐसे हेयर प्रोडक्ट यूज करते हैं, जो आपकी स्किन को सूट नहीं करते हैं, तो इससे माथे पर दाने हो सकते हैं। यही नहीं, कई बार ओवर हेयर ऑयलिंग करने से भी माथे पर दाने की समस्या देखी गई है। जब ऑयल माथे पर चिपकता है, तो इससे स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, जिस वजह से रैशेज या एक्ने की समस्या होने लगती है।

इसे भी पढ़ें: स्किन पर चकत्ते, पित्ती या रैशेज हो जाएं तो हो सकते हैं ये कारण, एक्सपर्ट से जानें बचाव के टिप्स

मेकअप प्रोडक्ट (Makeup Product Can Cause Forehead Rashes)

make up product

मेकअप प्रोडक्ट को लेकर कॉन्शस रहना बहुत जरूरी है। कई बार आप अंजाने में ऐसे प्रोडक्ट यूज कर बैठते हैं, जो चेहरे के साथ-साथ फोरहेड को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। दरअसल, आजकल चेहरे के लिए कई-कई तरह के प्रोडक्ट आने लगे हैं, जिसमें कंसीलर, फाउंडेशन, मॉइस्चराइजर जैसी चीजें शामिल हैं। इस तरह के प्रोडक्ट अप्लाई किए जा सकते हैं। लेकिन, जब मेकअप प्रोडक्ट चेहरे पर लंबे समय तक रहते हैं, तो इससे स्किन को नुकसान होने लगता है और फोरहेड में दाने जैसी समस्या उभरने लगती है।

इसे भी पढ़ें: ठोड़ी पर रैशेज और खुजली क्यों होती है? जानें 5 कारण

प्यूबर्टी (Puberty Can Cause Forehead Rashes)

puberty can cause forehead rashes

प्यूबर्टी के दौरान टीनेजर्स में यह समस्या बहुत आम होती है। दरअसल, इस दौरान काफी ज्यादा हार्मोनल परिवर्तन होता है, जिस कारण चेहरे पर ऑयल प्रोडक्शन बढ़ने लगता है। जाहिर है, ऑयल प्रोडक्शन चेहरे के सही नहीं होता है। अतिरिक्त ऑयल के कारण चेहरे और माथे पर दाने हो सकते हैं। इसलिए प्यूबर्टी के दौरान टीनजेर्स को अपनी डाइट और लाइफस्टाइल का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: डर्मटॉलॉजिस्ट से जानें क्‍या हैं माथे पर पड़ने वाली झुर्रियों के कारण और इनसे छुटकारा पाने के उपाय

दवाईयां (Medication Can Cause Forehead Rashes)

कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति के चेहरे पर दाने क्यों हो रहे हैं, उसे वजह समझ नहीं आती है। ऐसे में आपको यह नोटिस करना चाहिए कि कहीं आप किसी तरह की दवा तो नहीं ले रहे हैं। अगर ऐसा है, तो आपको बता दें कि कई बार दवाईयों के साइड इफेक्ट के तौर पर भी चेहरे या माथे पर दाने हो जाते हैं। अगर आपको इस तरह की समस्या हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर को अपनी परेशाना के बारे में बताएं ताकि वे सही ट्रीटमेंट दे सकें।

स्ट्रेस (Stress Can Cause Forehead Rashes)

स्ट्रेस की वजह से शरीर में कई तरह की परेशानियां शुरू हो जाती हैं, इन्हीं में से एक है माथे पर रैशेज होना। स्ट्रेस की वजह चाहे, जो भी हो। आपके लिए जरूरी है कि स्ट्रेस कम से कम लें। स्ट्रेस से डील करने के उपाय अपनाएं। स्ट्रेस के स्तर को कम करके आप इस तरह की समस्या से बच सकते हैं।

फोरहेड रैशेज से कैसे बचें (How To Deal With Forehead Rashes)

माथे पर रैशेज की वजह को जानकर उसका इलाज करना आसान हो जाता है। इसके बावजूद, जब माथे पर रैशेज बढ़ जाएं, तो आप कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। जैसे एलोवेरा जेल का उपयोग करें या फिर टी-ट्री ऑयल लगाएं। इसके अलावा, अपनी स्पाइसी और ऑयली फूड अवॉयड करें। लाइफस्टाइल में बदलाव करें, जैसे पर्याप्त नींद लें और पानी का इनटेक बढ़ाएं। अगर तमाम उपायों के बावजूद माथे के रैशेज ठीक न हों, तो स्किन स्पेशलिस्ट से अपना ट्रीटमेंट करवाएं।

image credit: freepik

Read Next

काले होठों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं हल्दी और गुलाब जल, जानें लगाने का तरीका

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version