Fingernail Pain Causes: हाथ और पैर की उंगलियों पर मौजूद नाखून का काम भले ही आपको समझ नहीं आता हो, लेकिन त्वचा को बचाने से लेकर सुंदरता बढ़ाने में इनका बहुत बड़ा योगदान होता है। नाखून में चोट लगने पर इसके नीचे मौजूद स्किन को भी गंभीर समस्या होती है। हाथ की उंगलियों के नाखून में कई बार दर्द और चुभन जैसी समस्या होती है। अक्सर लोग इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। फिंगरनेल या हाथ की उंगलियों के नाखून में दर्द के कई कारण हो सकते हैं। नाखून को दबाने या किसी चीज को उंगलियों से पकड़ने पर होने वाला दर्द सामान्य नहीं होता है। आइए इस लेख में विस्तार से समझते हैं आखिर हाथ की उंगलियों के नाखून में दर्द क्यों होता है और इस समस्या से बचाव के उपाय।
हाथ के नाखून में दर्द क्यों होता है?- Fingernail Pain Causes in Hindi
शरीर की उंगलियों पर मौजूद नाखून केराटिन नामक पदार्थ से बने होते हैं। नाखून पर दर्द का अनुभव चोट लगने, काटते समय गलतियों, खेलकूद के दौरान इंजरी आदि के कारण हो सकता है। लेकिन हाथ के नाखून पर लगातार दर्द होना सामान्य नहीं होता है। यह शरीर में मौजूद कई गंभीर समस्याओं का कारण हो सकता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन डॉ समीर कहते हैं, "पैरोनिकिया, क्लबिंग और पिटिंग जैसी समस्याओं के अलावा नाखून में दर्द के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं। अगर आपको यह समस्या लंबे समय से हो रही है, तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस स्थिति में लापरवाही आपकी उंगलियों और नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकती है।"
इसे भी पढ़ें: नाखून पर सफेद निशान क्यों होते हैं? जानें इसके कारण और बचाव का तरीका
हाथ के नाखून में दर्द के मुख्य कारण इस तरह से हैं-
- फंगल नेल इन्फेक्शन
- नाखून में होने वाला सामान्य इन्फेक्शन
- इनग्रोन नेल्स को गलत तरीके से काटना
- हैंगनेल या स्किन के टुकड़ों का कट जाना
- पैरोनिकिया, क्लबिंग और पिटिंग
- सबंगुअल ग्लोमस ट्यूमर
- नाखून चबाने के कारण
- नाखून का असामान्य रूप से निकलना
हाथ के नाखून में दर्द से बचाव के उपाय- Fingernail Pain Prevention in Hindi
हाथ के नाखून में दर्द के कारणों का पता चलने के बाद इस समस्या से छुटकारा पाने में आसानी होती है। डॉक्टर कहते हैं, नाखून में लंबे समय तक दर्द होने पर बिना देर किए डॉक्टर की सलाह लेकर उचित कदम उठाने से आप इस गंभीर समस्या का शिकार होने से बच सकते हैं। हाथ के नाखून में दर्द इन्फेक्शन के अलावा कई अन्य समस्याओं के कारण भी होते हैं। इससे बचने के लिए इन उपायों को अपनाने से फायदा मिलता है-
- इन्फेक्शन को दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह लेकर क्रीम या जेल का इस्तेमाल करें
- इनग्रोन नाखून की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नाखून को हल्के गर्म पानी में कुछ देर के लिए भिगो कर रखें
- नींबू में नामक डालकर इसे प्रभावित नाखून पर रखने से भी फायदा मिलता है
इसके अलावा अन्य समस्याओं में डॉक्टर की देखरेख में इलाज लेने की सलाह दी जाती है। नाखून में दर्द का इलाज व्यक्ति की स्थिति के हिसाब से किया जाता है। कुछ लोगों में यह समस्या हफ्ते भर में ठीक हो जाती है। वहीं कुछ लोगों में इस समस्या का इलाज महीनों चल सकता है।
(Image Courtesy: freepik.com)